Luminous 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत

Published By SOLAR DUKAN

Published on

ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज भारत की कंपनी है जिसका मुख्यालय गुरुग्राम (हरियाणा) में स्थित है। ल्यूमिनस सोलर सिस्टम में प्रयुक्त होने वाले सभी उपकरणों का निर्माण करती है। साथ ही अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का विनिर्माण भी करती है। ल्यूमिनस भारत के साथ-साथ दुनियां के 36 से अधिक देश में इनका व्यापार करती है।

Luminous 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत (Luminous 2 Kw Solar System Price) जानने से पूर्व आपको इस लेख में सोलर सिस्टम में प्रयोग होने वाले सभी उपकरणों की जानकारी एवं कीमतें प्रदान की जायेगी। Luminous के सबसे सस्ते एवं सबसे महंगे 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम की लेख में उपलब्ध है।

Luminous 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत
Luminous 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत

यदि आपके घर में 150 यूनिट प्रतिमाह बिजली का उपयोग होता है एवं आप अपने घर में सोलर सिस्टम स्थापित करना चाहते हैं तो ल्यूमिनस के 1 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल को लगवाने की कीमत इस लेख पर क्लिक कर देखें।

Luminous 2 किलोवाट सोलर सिस्टम

यदि आपके घर में प्रतिदिन बिजली का लोड 8 यूनिट से 10 यूनिट रहता है तो आप अपने घर में 2 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल स्थापित कर सकते हैं यह प्रतिदिन लगभग 10 यूनिट बिजली का उत्पादन करता है। Luminous 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत सिस्टम के प्रकार जैसे ऑफ ग्रिड, ऑन ग्रिड या हाइब्रिड ग्रिड के अनुसार एवं सोलर उपकरणों के अनुसार निर्धारित की जाती है। इनमें ल्यूमिनस सोलर पैनल, ल्यूमिनस सोलर इन्वर्टर, ल्यूमिनस सोलर बैटरी, ल्यूमिनस सोलर चार्ज कंट्रोलर का प्रयोग किया जाता है।

Luminous 2 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत

ल्यूमिनस के द्वारा पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल एवं मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है। पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत, मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल से कम होती है। सोलर पैनल की कीमत प्रति वाट के अनुसार होती है।

  • 2 Kw के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल के लिए यदि 335 वाट के 4 और 330 वाट के 2 सोलर पैनल प्रयोग किये जाएँ तो उसकी कुल कीमत लगभग 70 हजार रूपये होती है।
  • यदि सोलर सिस्टम में 2 किलोवाट के ल्यूमिनस मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल का प्रयोग करें एवं 540 वाट के 3 एवं 445 वाट का एक सोलर पैनल द्वारा क्षमता 2000 तक करें तो उसकी कुल कीमत लगभग 90 हजार रूपये होती है।

Luminous सोलर इन्वर्टर की कीमत

सोलर पैनल के अनुसार ही समान क्षमता का सोलर इन्वर्टर (Luminous Solar Inverter) सोलर सिस्टम में प्रयोग करते हैं:

Solarverter PRO PCU - 2 KVA

  • ल्यूमिनस के सोलर इन्वर्टर NXG 2350 का प्रयोग पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल के साथ करते हैं यह एक PWM तकनीक में बना इन्वर्टर है जो 2000 Va की क्षमता का लोड सह सकता है। इसकी कीमत 24,500 रूपये है। यह ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में कार्य करता है।
  • ल्यूमिनस मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल के साथ SOLARVERTER PRO PSU 2 KVA का प्रयोग करते हैं, यह MPPT टेक्नोलॉजी में बनाया गया सोलर इन्वर्टर है। इसकी रेटिंग 2 Kva है। इसकी कीमत 40 हजार रूपये तक है।

Luminous सोलर बैटरी की कीमत

सोलर सिस्टम को ऑफ ग्रिड या हाइब्रिड करने के लिए उसमें बैटरी (Luminous Solar Battery) का प्रयोग किया जाता है। अपनी आवश्यकता के अनुसार बैटरी को लगाया जा सकता है।

  • Luminous की 100 Ah की सोलर बैटरी की कीमत लगभग 15000 रूपये है। ल्यूमिनस के सोलर प्रोडक्ट के साथ में वारंटी भी प्रदान की जाती है। Luminous Solar Battery
  • ल्यूमिनस की 150 Ah की सोलर बैटरी की कीमत 20 हजार रूपये है। यह टुबलर टेक्नोलॉजी के माध्यम से बनाई जाती है।

Luminous 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत

2 किलोवाट के सोलर सिस्टम में ल्यूमिनस के उपकरण का प्रयोग करने पर कुल कीमत सारणी में प्रदर्शित की गयी है। सारणी में दिए गए मूल्य को Luminous की आधिकारिक वेबसाइट एवं अन्य शॉपिंग प्लेटफार्म के आधार पर अनुपात में लिया गया है। यह राशि समय के साथ-साथ कम या ज्यादा हो सकती है। इसमें सभी प्रकार के टैक्स को सम्मिलित किया गया है।

Luminous पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग करने पर कीमत:

सोलर उपकरण एवं अन्य खर्चेकीमत (रूपये में)
पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल70,000
Luminous Solar Inverter NXG 2350 PWM25,000
Luminous सोलर बैटरी में 100 Ah15,000
Luminous चार्ज कंट्रोलर1000
अन्य इंस्टालेशन5000
कुल कीमत1,15,000

Luminous मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल का प्रयोग करने पर कीमत:

सोलर उपकरण एवं अन्य खर्चेकीमत (रूपये में)
मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल90,000
Luminous SOLARVERTER PRO PSU 2 KVA ४०,000
Luminous सोलर बैटरी में 150 Ah20,000
Luminous चार्ज कंट्रोलर1000
अन्य इंस्टालेशन5000
कुल कीमत1,50,000

ल्यूमिनस ग्लोबली सोलर सिस्टम के क्षेत्र में एक बहुत प्रसिद्ध ब्रांड है। ल्यूमिनस कंपनी के बारे में एवं उसके द्वारा निर्मित किये जाने वाले सोलर उपकरणों की जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

Luminous 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत से सम्बंधित प्रश्न एवं उत्तर

Luminous 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत कितनी होगी? यदि उसमें पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग किया जाए।

Luminous 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत लगभग 1 लाख से 1.20 लाख रूपये तक होगी, यदि उसमें पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग किया जाए।

Luminous 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत कितनी होगी? यदि उसमें मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल का प्रयोग किया जाए।

Luminous 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत 1.40 लाख से 1.60 लाख रूपये तक होगी, यदि उसमें मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल का प्रयोग किया जाए।

Luminous 2 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत कितनी होगी?

Luminous 2 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत 80 हजार रूपये से 1.20 लाख रूपये तक होगी।

Luminous के 2 किलोवाट के सोलर पैनल की कीमत कितनी होगी?

Luminous के 2 किलोवाट के सोलर पैनल की कीमत यदि पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग किया जाए तो लगभग 70 हजार रूपये है एवं यदि मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल का प्रयोग किया जाए तो उसकी कीमत लगभग 90 हजार रूपये तक है।

सोलर सिस्टम को लगाने में आने वाला अतिरिक्त खर्चा क्या होता है?

सोलर सिस्टम को लगाने में आने वाला अतिरिक्त खर्चा जैसे इंस्टालेशन फीस, वायरिंग की कीमत आदि है।

निष्कर्ष

2 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल घर के लगभग सभी उपकरणों को संचालित कर सकता है। ल्यूमिनस के सभी उपकरणों पर गारंटी प्रदान की जाती है साथ ही इन्हें कम मेंटिनेंस की आवश्यकता होती है। ल्यूमिनेन्स सोलर पैकेज भी प्रदान करता है। Luminous 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत की जानकारी आप लेख से प्राप्त कर सकते हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें