1 लाख को बना दिया ₹1 करोड़ ₹4 के इस पावर शेयर ने, शेयर पर टूटे निवेशक

पिछले पांच साल में इस शेयर ने 1600% से अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं, लंबी अवधि में इस शेयर ने 15,000% से अधिक का तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी ने हाल ही में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपने नतीजे जारी किए थे। कंपनी का नेट प्रॉफिट इस दौरान 523% बढ़कर 1,427.61 करोड़ रुपये हो गया।

Published By SOLAR DUKAN

Published on

1 लाख को बना दिया ₹1 करोड़ ₹4 के इस पावर शेयर ने, शेयर पर टूटे निवेशक

सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड (CG Power and Industrial Solutions Limited) का शेयर निवेशकों के लिए बेहतरीन साबित हुआ है। इस कंपनी के शेयर ने लंबी अवधि में जबरदस्त रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

शेयर पर विदेशी निवेशकों की डील

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) 21 मई को ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रहे हैं। यह डील 425 करोड़ रुपये की होगी जिसमें 65 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी। ब्लॉक डील की कीमत मार्केट प्राइस से 2-3 प्रतिशत डिस्काउंट पर होगी। कोटक सिक्योरिटीज इस डील के संभावित ब्रोकर हैं।

शेयर का प्रदर्शन

बीते शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग डे के दौरान सीजी पावर के शेयर में 2% की तेजी देखी गई और यह 672.45 रुपये के हाई तक पहुंच गया। यह इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर भी है। क्लोजिंग प्राइस 662.80 रुपये थी। पिछले पांच साल में इस शेयर ने 1600% से अधिक का रिटर्न दिया है और लंबी अवधि में यह 15,000% से अधिक का रिटर्न दे चुका है। साल 2000 में इसकी कीमत 4 रुपये थी और अब यह 672 रुपये पर पहुंच गई है। इस अवधि में 1 लाख का निवेश बढ़कर 1 करोड़ 68 लाख रुपये हो गया।

यह भी देखें:Adani सोलर कंपनी की सबसे सस्ती सोलर पैनल की Encore Series! कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

Adani सोलर पैनल Encore Series! कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

मार्च तिमाही के नतीजे

सीजी पावर ने जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं:

  • नेट प्रॉफिट: ₹233.81 करोड़ (Q4 FY 2023-24)
  • पिछले वर्ष की चौथी तिमाही का प्रॉफिट: ₹426.22 करोड़
  • वित्त वर्ष 2023-24 का कुल प्रॉफिट: ₹1,427.61 करोड़ (पिछले वर्ष: ₹962.97 करोड़)
  • तिमाही आय: ₹2,239.83 करोड़ (पिछले वर्ष की तिमाही: ₹1,917.05 करोड़)
  • कुल आय वित्त वर्ष 2023-24: ₹8,152.24 करोड़ (वित्त वर्ष 2022-23: ₹7,040.30 करोड़)
  • अंतरिम डिविडेंड: ₹1.30 प्रति शेयर

यह भी देखें:Top 6 Solar Energy Inventions: सौर ऊर्जा का भविष्य बदलने वाले 6 आविष्कार

Top 6 Solar Energy Inventions: सौर ऊर्जा का भविष्य बदलने वाले 6 आविष्कार

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें