1 KW से 3 KW सोलर पैनल लगाने पर आएगा इतना खर्च, इतनी मिलेगी सब्सिडी

सोलर सिस्टम को स्थापित कर बिजली के बिल में बचत की जा सकती है, साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने में अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं।

Published By News Desk

Published on

1 KW से 3 KW सोलर पैनल लगाने पर आता है इतना खर्च, यहाँ जानें
1 KW से 3 KW सोलर पैनल लगाने पर आता है इतना खर्च

सौर ऊर्जा को बढ़ावा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाओं को जारी किया जाता है, जिनके द्वारा आप कम कीमत में सोलर पैनल स्थापित कर सकते हैं। आज के समय में सोलर पैनल का प्रयोग बहुत तेजी से बढ़ रहा है। सोलर पैनल के द्वारा सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने का कार्य किया जाता है।

सोलर प्लांट में लगे सोलर पैनल के द्वारा रोजगार, कृषि आदि क्षेत्र में भी लाभ प्राप्त किया जा सकता है। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अपने-अपने स्तर से सोलर पैनल को लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है, सरकार द्वारा बैंकों को सोलर पैनल लगाने के लिए लोन प्रदान करने के आदेश दिए गए हैं।

सोलर पैनल क्या है?

  • पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल– यह सबसे अधिक प्रयोग किए जाने वाले सोलर पैनल होते हैं। इस प्रकार के सोलर पैनल का रंग नीला होता है। पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत कम होती है। इस प्रकार के सोलर पैनल को सरकार द्वारा सब्सिडी प्राप्त कर के लगाया जा सकता है। पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की दक्षता 15% से 18% तक होती है।
  • मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल– इस प्रकार के सोलर पैनल की दक्षता अधिक होती है, इनका प्रयोग कर एक कुशल सोलर पैनल स्थापित किया जा सकता हैं। ऐसे सोलर पैनल का रंग सामान्यतः काला या गहरा नीला होता है, इनकी दक्षता पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल से अधिक होती है। ये सोलर पैनल कम धूप में भी बिजली उत्पादन का कार्य करने में सक्षम होते हैं,
  • बाइफेशियल सोलर पैनल– यह सबसे आधुनिक सोलर पैनल होते हैं, इनके द्वारा दोनों ओर से बिजली का उत्पादन किया जा सकता है। बाइफेशियल सोलर पैनल सामने की ओर से सूर्य से प्राप्त होने वाले प्रकाश से बिजली का उत्पादन करते हैं, जबकि ये सोलर पैनल पिछले भाग से परावर्तित प्रकाश (Albedo Lights) से बिजली का उत्पादन करते हैं। इन सोलर पैनल का प्रयोग एडवांस सोलर सिस्टम में किया जा सकता है।

सोलर पैनल के लिए सब्सिडी

यदि आप सोलर सिस्टम को स्थापित करना चाहते हैं, तो आप पीएम सूर्योदय योजना का लाभ प्राप्त कर सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते हैं। केंद्र सरकार द्वारा 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर 30 हजार रुपये की सब्सिडी, 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर 60,000 रुपये की सब्सिडी एवं 3 किलोवाट से 10 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा योजना को संचालित करने के लिए 75,000 करोड़ का निवेश किया गया है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

देश के 1 करोड़ परिवारों के घर की छत पर सोलर पैनल स्थापित करने का लक्ष्य सरकार द्वारा रखा गया है, योजना के लाभार्थी परिवारों को प्रतिमाह 300 यूनिट फ्री भी प्रदान की जाएगी। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को MNRE द्वारा पंजीकृत विक्रेता से सोलर उपकरणों को खरीदना एवं स्थापित करना चाहिए। सरकार द्वारा सोलर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए ऑनग्रिड सोलर सिस्टम स्थापित करना चाहिए। ऐसे सिस्टम को लगा कर आप डिस्कॉम को बिजली भी बेच सकते हैं।

बैंक भी प्रदान करेंगे लोन

केंद्र सरकार द्वारा देश के देश के सभी बैंकों को सोलर सिस्टम स्थापित करने के लिए उपभोक्ता को लोन प्रदान करने का आदेश दिया गया है, ऐसे में सोलर सिस्टम को लगाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रदान होने वाली सब्सिडी के साथ ही आप 10% से 20% की ब्याज दर पर बैंक से लोन भी प्राप्त कर सकते हैं।

इस लोन के भुगतान को सोलर पैनल द्वारा बनने वाली बिजली के माध्यम से आने वाले 4 से 5 साल में पूरा किया जा सकता है। केंद्र सरकार के अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा भी सोलर पैनल को लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है। इस प्रकार सोलर सिस्टम पर और अधिक छूट प्राप्त की जा सकती है।

यह भी देखें:सौर ऊर्जा से चलने वाला सोलर फैन करें यूज, यहाँ जानें कीमत और पूरी जानकारी

इस सोलर फैन करें यूज, सौर ऊर्जा से चलने वाला बिजली बचाए, कीमत देखें

1 KW से 3 KW सोलर पैनल लगाने पर आता है इतना खर्च

सरकार द्वारा सब्सिडी प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता को ऑनग्रिड सोलर सिस्टम स्थापित करना होता है, ऐसे सिस्टम में सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को इलेक्ट्रिक ग्रिड के साथ साझा किया जाता है। इस सोलर सिस्टम में किसी प्रकार का पावर बैकअप नहीं किया जाता है। ऐसे सिस्टम में ग्रिड से प्राप्त होने वाली बिजली का ही प्रयोग किया जाता है, जिस से सभी प्रकार के विद्युत उपकरणों को चलाया जा सकता है। ऐसे सोलर सिस्टम को कम बिजली कटौती वाले स्थान के लिए उपयुक्त कहा जाता है। 1 KW से 3 KW सोलर पैनल लगाने पर आता है इतना खर्च:-

  • 1 किलोवाट के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने में लगभग 60,000 रुपये से 65,000 रुपये तक का खर्चा होता है, इस सिस्टम पर 30 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त की जा सकती है। जिस से ऐसे सिस्टम को मात्र 30 हजार रुपये में स्थापित कर सकते हैं।
  • 2 किलोवाट के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने में लगभग 1.20 लाख रुपये से 1.30 लाख रुपये तक का खर्चा हो सकता है। 2 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम पर 60,000 रुपये की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाती है।
  • 3 किलोवाट क्षमता के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने में लगभग 1.80 लाख से 2 लाख रुपये तक का खर्चा हो सकता है, ऐसे सिस्टम पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त की जा सकती है।

सोलर सब्सिडी का आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना का आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा आधिकारिक वेबसाइट जारी की गई है। इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in है। योजना की आधिकारिक वेबसाइट में पंजीकरण कर के आप योजना का आवेदन कर सकते हैं। सोलर सिस्टम स्थापित हो जाने एवं योजना का आवेदन पूर्ण करने के 30 दिन के अंदर उपभोक्ता को सब्सिडी प्राप्त हो जाती है। योजना का आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न निलिखित दस्तावेज आवश्यक होने चाहिए:-

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नबर
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • बिजली का वर्तमान बिल (उपभोक्ता नंबर के लिए)

सोलर सिस्टम पर किया जाने वाला निवेश बुद्धिमानी का निवेश कहा जाता है, एक बार सोलर सिस्टमको स्थापित कर देने के बाद आने वाले 25 साल से अधिक समय तक उसके द्वारा बनने वाली बिजली का प्रयोग किया जा सकता है, जिसके लिए आवश्यक है कि सोलर सिस्टम का रखरखाव सही से किया जाए, जिसमें सोलर पैनल की साफ-सफाई एवं अन्य कार्य किए जाते हैं।

सोलर सिस्टम का प्रयोग कर के जीवाश्म ईंधन के प्रयोग को खत्म किया जा सकता है। जीवाश्म ईंधन के प्रयोग से प्रदूषण बढ़ रहा है, सोलर सिस्टम के प्रयोग से पर्यावरण में कार्बन फुटप्रिन्ट को कम किया जा सकता है। एवं पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखा जा सकता है।

यह भी देखें:EMI पर सोलर पैनल खरीदने के लिए देखें पूरी जानकारी

EMI पर सोलर पैनल खरीदने के लिए देखें पूरी जानकारी

2 thoughts on “1 KW से 3 KW सोलर पैनल लगाने पर आएगा इतना खर्च, इतनी मिलेगी सब्सिडी”

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें