Luminous 4 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत

Published By SOLAR DUKAN

Published on

भारत की सोलर समाधान सम्बंधित उपकरण का विनिर्माण करने वाली ल्यूमिनस पॉवर टेक्नोलॉजीज (Luminous Power Technologies) विश्व के 36 से अधिक देशों में व्यापार करने में सफल है। सौर ऊर्जा भविष्य की ऊर्जा है। इसके द्वारा विद्युत ऊर्जा का निर्माण करने के लिए सोलर पैनल की आवश्यकता होती है। इस प्रक्रिया में सौर ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन पर्यावरण के अनुकूल होता है।

Luminous 4 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत (Luminous 4 Kw Solar System Price) सोलर पैनल के प्रकार एवं ग्रिड सिस्टम के प्रकार पर निर्भर करती है। सोलर सिस्टम को स्थापित करने की कीमत की जानकारी इस लेख में प्रदान की गयी है।

Luminous 4 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत
Luminous 4 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत

यदि आप ल्यूमिनस के 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम को स्थापित करना चाहते हैं एवं उसमें होने वाली खर्चे की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो 3 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ल्यूमिनस 4 किलोवाट सोलर सिस्टम

ल्यूमिनस के 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम को ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम, ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम एवं हाइब्रिड सोलर सिस्टम में स्थापित किया जा सकता है। 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम से घर के सभी उपकरणों को संचालित किया जा सकता है। यह एक दिन में औसतन 16 यूनिट बिजली का उत्पादन कर सकता है।

ल्यूमिनस के 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम में ल्यूमिनस सोलर पैनल, ल्यूमिनस सोलर इन्वर्टर, ल्यूमिनस सोलर बैटरी, ल्यूमिनस सोलर चार्ज कंट्रोलर का प्रयोग किया जाता है। उपभोक्ता ऑन ग्रिड या हाइब्रिड सोलर सिस्टम स्थापित कर इसके द्वारा लाभ प्राप्त कर सकता है।

ल्यूमिनस सोलर पैनल

किसी भी क्षमता के सोलर सिस्टम को स्थापित करने में सोलर पैनल के प्रकार एवं उसकी दक्षता महत्वपूर्ण कारक होती है। ल्यूमिनस द्वारा पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल एवं मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है। मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल की दक्षता अधिक होती है। यह कम स्थान में भी प्रयोग किये जा सकते हैं।

ल्यूमिनस सोलर पैनल

  • ल्यूमिनस के 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम में पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल (Luminous Polycrystalline Solar Panel) का प्रयोग करने पर 335 वाट के 12 सोलर पैनलों की आवश्यकता होती है। इन की कुल कीमत लगभग 1.60 लाख रूपये तक होती है।
  • यदि 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम में मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल (Luminous Mono PERC Half Cut Solar Panel) स्थापित किये जाएँ तो 540 वाट के 6 और 445 वाट के 2 सोलर पैनल का प्रयोग कर सकते हैं। मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल खराब मौसम में भी बिजली का उत्पादन कर सकते हैं। इनकी कुल कीमत लगभग 2 लाख रूपये तक होती है।

ल्यूमिनस सोलर इन्वर्टर

4 किलोवाट के सोलर सिस्टम को सोलर चार्ज कंट्रोलर की सहायता से ऑफ ग्रिड करने के लिए अधिक क्षमता के इन्वर्टर का प्रयोग कर सकते हैं एवं ऑन ग्रिड में Grid Tie Inverter Nxi 140, MPPT तकनीक के सोलर इन्वर्टर का प्रयोग किया जाता है। ल्यूमिनस सोलर इन्वर्टर क्या है

  • Grid Tie Inverter Nxi 140 आधुनिक तकनीक से बना ल्यूमिनस का सोलर इन्वर्टर है। इसकी कीमत 1.05 lakh रूपये तक है। यह अधिकतम 4600 वाट के पैनल पर भी कार्य करने में सक्षम होता है।
  • Solar NXE 5 KVA का प्रयोग सोलर सिस्टम में करने के लिए 50 a रेटिंग वाले सोलर चार्ज इन्वर्टर का प्रयोग किया जा सकता है, क्योंकि यह अधिक क्षमता का सोलर इन्वर्टर होता है इसे भविष्य में अधिक सोलर पैनल के साथ जोड़ कर सोलर सिस्टम की दक्षता को बढ़ाया जा सकता है। इसकी कीमत 60 हजार रूपये है।

ल्यूमिनस सोलर बैटरी

ल्यूमिनस की ट्यूबलर टेक्नॉलॉजी द्वारा बनाई गयी सोलर बैटरियों का प्रयोग ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में और हाइब्रिड सोलर सिस्टम में किया जा सकता है। 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम में प्रयोग किये जाने वाले इन्वर्टर 48 वाल्ट बैटरी दक्षता पर कार्य करते हैं। Luminous Solar Battery

  • ल्यूमिनस सोलर सिस्टम में यदि पोलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग किया गया है तो उसमें 150 वाट की 4 बैटरियों का प्रयोग किया जा सकता है। जिनकी कीमत 80 हजार रूपये तक हो सकती है।
  • यदि 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम में मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल का प्रयोग किया जाये तो 200 वाट की 4 बैटरियों का प्रयोग किया जा सकता है। जिनकी कुल कीमत लगभग 1.20 लाख रूपये तक हो सकती है।

Luminous 4 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत

Luminous 4 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत को पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल के आधार पर अलग-अलग सारणियों से समझा जा सकता है। सोलर पैनलों की अधिक दक्षता होने के कारण उनकी कीमत स्वतः ही अधिक हो सकती है।

सारणियों में लिखी गयी कीमतें ल्यूमिनस की आधिकारिक वेबसाइट एवं अन्य ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म से तुलना कर अनुपात में ली गयी हैं। इनमें सभी प्रकार के करों को सम्मिलित किया गया है। यह कीमतें समय के साथ कम और ज्यादा हो सकती हैं।

Luminous पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल सिस्टम में:

सोलर सिस्टम में प्रयोग किये जाने वाले उपकरण कीमत (रूपये में)
Luminous Polycrystalline Solar Panel (335×12) 1.60 Lac
Luminous Solar Inverter NXE 5 KVA60,000
Luminous Solar Battery 150 Ah (4)80,000
Others 20,000
Total 3 lacs

Luminous मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल सिस्टम में:

सोलर सिस्टम में प्रयोग किये जाने वाले उपकरणकीमत (रूपये में)
ल्यूमिनस मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल (540×6+445×2)2 लाख
ल्यूमिनस Grid Tie Inverter Nxi 1401.5 लाख
ल्यूमिनस सोलर बैटरी 200 Ah (4)1.20 लाख
अन्य 20 हजार
कुल 4.40 लाख

ल्यूमिनस भारत की कम्पनी है जो विश्व के 36 से अधिक देशों में व्यवसाय करती है। सोलर एवं पावर उपकरणों का निर्माण करने वाली ल्यूमिनस के बारे में अधिक जानकारी के लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Luminous 4 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत से सम्बंधित प्रश्न एवं उत्तर

Luminous 4 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत कितनी होगी? यदि उसमें उच्च दक्षता के मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल लगाए जाएँ?

Luminous 4 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत लगभग 4 लाख 50 हजार रूपये हो सकती है। यदि उसमें उच्च दक्षता के मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल लगाए जाएँ।

Luminous 4 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत कितनी होगी? यदि उसमें पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लगाए जाएँ?

Luminous 4 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत लगभग 3 लाख 20 हजार रूपये होगी। यदि उसमें पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लगाए जाएँ।

Luminous 4 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत कितनी होगी? यदि उसे ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में स्थापित किया जाये?

Luminous 4 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत लगभग 3 लाख रूपये होगी, यदि उसे ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में स्थापित किया जाये।

Luminous के 4 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल की कीमत कितनी होगी?

Luminous के 4 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल की कीमत पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल में लगभग 1.60 लाख रूपये एवं मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल में 2 लाख रूपये तक हो सकती है।

निष्कर्ष

ऑन ग्रिड या हाइब्रिड सोलर सिस्टम में स्थापित कर 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम से अनेक लाभ प्राप्त हो सकते हैं। 4 किलोवाट का सोलर सिस्टम घर पर प्रयोग करने के बाद घर में ग्रिड की बिजली की आवश्यकता नहीं हो सकती है। Luminous 4 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत इस लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें