भारत में ल्यूमिनस सोलर पैनल की कीमत क्या है जानें – Luminous Solar Panel

Published By SOLAR DUKAN

Published on

सौर ऊर्जा का प्रयोग करने के लिए सोलर पैनल का प्रयोग भारत सहित पूरी दुनिया में बहुतायत में हो रहा है। सूर्य से प्राप्त होने वाली सौर ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा प्राप्त करने के बहुत लाभ होते हैं। भारत सोलर पैनलों के लिए एक बहुत बड़ा बाजार है। सोलर पैनल की पेशकश करने वाली यहां भारतीय एवं विदेशी बहुत सी कंपनियां हैं। ल्यूमिनस सोलर पैनल (Luminous Solar Panel) एक भारतीय कंपनी है जो ऊर्जा के क्षेत्र में अधिकांश कार्य करती है।

भारत में पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का व्यापार करने वाली Luminous सौर ऊर्जा के अच्छे ब्रांड में एक है। यह सोलर पैनलों के साथ-साथ सोलर बैटरी, सोलर इन्वर्टर, सोलर चार्ज कंट्रोलर का निर्माण भी करती है। भारत में ल्यूमिनस सोलर पैनल की कीमत कितनी है इस से सम्बंधित जानकारी हमारे द्वारा प्रदान की जाएगी।

यदि आप सोलर पैनल क्या है यह क्या काम आता है यह जानकारी नहीं जानते हैं तो सोलर पैनल से जुडी अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें (यहां क्लिक करें )

ल्यूमिनस सोलर पैनल

ल्यूमिनस 1988 में स्थापित ऊर्जा क्षेत्र के प्रोडक्ट का विनिर्माण, आयात-निर्यात करने वाली भारत की एक बड़ी कंपनी है। इसकी भारत में 7 मेन्युफेक्चर इकाइयां हैं एवं २८ से अधिक सेल्स के ऑफिस हैं। यह भारत के साथ-साथ 36 से अधिक देशों में भी सोलर ऊर्जा के उत्पादों का विक्रय करती है। यह Luminous Polycrystalline Solar Panel एवं Luminous Mono PERC Half Cut Solar Panel के विनिर्माण एवं विक्रय के लिए प्रसिद्ध है।

ल्यूमिनस सोलर पैनल की कीमत

भारत में ल्यूमिनस सोलर पैनल की कीमत (Luminous Solar Panel Price in India) सोलर पैनल के प्रकार पर निर्भर करती है। पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल एवं मोनो PERC (पेशिवेशन एमीटर रियर कॉन्टेक्ट सेल) हाफ कट सोलर पैनल, Luminous के द्वारा प्रति वाट की दर से इनकी कीमत देखी जा सकती है।

ल्यूमिनस पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत

ल्यूमिनस के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की सूची:

वाट/मॉडल (watt)वोल्टेज (volt)कीमत (रूपये में)
40 w 12 v3400
८० w12 v6700
105 w12 v8800
165 w12 v13,900
170 w12 v15,000
330 w24 v24,000
३३५ w24 v24,000

ल्यूमिनस मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल की कीमत

ल्यूमिनस के मोनो PERC (पेशिवेशन एमीटर रियर कॉन्टेक्ट सेल) हाफ कट सोलर पैनल की कीमत की सूची:

वाट/ब्रांड (watt)वोल्टेज (volt)कीमत (रूपये में)
445 w 24 v ३५,०००
540 w २४ v ४२,०००
५५० w २४ v ४२,०००

उपरोक्त डाटा Luminous की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त किया गया है। यह समय के अनुसार कम-ज्यादा हो सकती है एवं अन्य ऑनलाइन विक्रय करने वाले प्लेटफार्म पर इसकी कीमतों में बदलाव हो सकता है।

ल्यूमिनस सोलर पैनल की विशेषताएं

  • Luminous के सभी सोलर उत्पाद भारतीय मानक ब्यूरो को अनुसार बने होते हैं।
  • इसके सोलर प्रोडक्ट पर 25 वर्ष तक कार्य करने की वारंटी प्रदान होती है।
  • Luminous सोलर पैनल की वर्ग-पूर्ण रूपांतरण दक्षता उच्च रहती है।
  • इसके सोलर पैनलों में मल्टी-लेयर इन्सेप्टुलेशन के साथ उन्नत सुरक्षा प्रदान की जाती है।
  • इसके सोलर पैनलों में अधिक सौर ऊर्जा अवशोषित करने के लिए एंटी रिफ्लेक्टिव कोटिंग की जाती है।
  • इन्हें मौसम के अनुसार डिजाइन किया जाता है जैसे बर्फ या हवा से इन्हें नुकसान ना हो इसलिए एल्युमिनियम फ्रेम डिजाइन तैयार किया जाता है।

यदि आप अपने घर पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं भारत में सोलर पैनल पर सब्सिडी से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां पर क्लिक करें।

ल्यूमिनस सोलर पैनल सम्बंधित प्रश्न एवं उत्तर

ल्यूमिनस सोलर सम्बंधित कौन-कौन से उत्पादों का निर्माण करती है?

ल्यूमिनस सोलर सम्बंधित सोलर पैनल, सोलर बैटरी, सोलर इन्वर्टर, सोलर चार्ज कंट्रोलर आदि सभी का निर्माण करती है।

ल्यूमिनस 40 w/१२ v सोलर पैनल की कीमत क्या है?

ल्यूमिनस 40 w/१२ v सोलर पैनल की कीमत ३४०० रूपये है यह आपको बाजारों में या ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध हो जायेगा। यह अभी 85 रूपये प्रति वाट है।

Solar Off Grid Combo NXG 1450 की कीमत कितनी है?

Solar Off Grid Combo NXG 1450 की कीमत 1,25,600 रूपये है।

ल्यूमिनस सोलर पैनलों में किस प्रकार के सोलर पैनलों का निर्माण करती है?

ल्यूमिनस सोलर पैनलों में पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल एवं मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल का निर्माण एवं विक्रय करती है।

Luminous का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

 Luminous का हेल्पलाइन नंबर 18001033039 है।

निष्कर्ष

भारत में ल्यूमिनस सोलर पैनल का एक बहुत बड़ा और प्रसिद्ध ब्रांड है। इसकी प्लेटों की कीमत (Luminous Solar Plate Price) अन्य पैनलों की तुलना में बराबर ही है। इसके उत्पादों को मिली रेटिंग उच्च है। ल्यूमिनस सोलर पैनल में उच्च दक्षता के सोलर सेल लगे होते हैं जो इसके कार्य करने की दक्षता को बढ़ाते हैं। सोलर पैनल को स्थापित कर आप पर्यावरण के अनुकल बिजली का उत्पादन करते हैं यह एक बार निवेश करने वाली प्रक्रिया है जिसका लाभ आप लम्बे समय तक प्राप्त कर सकते हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें