Racold सोलर वाटर हीटर: Racold Solar Water Heater

Published By SOLAR DUKAN

Published on

सोलर वाटर हीटर एक ऐसी तकनीक है जिसमें सौर ऊर्जा की मदद से पानी को गर्म किया जाता है। इलेक्ट्रिसिटी का बिल बचाने के लिए ज्यादातर लोग सोलर वाटर हीटर का इस्तेमाल करते है, जो हमारे वातावरण के अनुकूल कार्य करता है। Racold सोलर वाटर हीटर एक बेहतर ऑप्शन है।

Solar Water Heatre के टैंक में एक इंसुलेटेड टैंक होता है जिसके अंदर पानी लम्बे समय तक गर्म रहता है। जब दिन में सूरज निकलता है तो उस समय हीटर पानी गर्म करके टैंक के अंदर स्टोर करता रहता है जिसको आप अपनी जरुरत के अनुसार उपयोग कर सकते है।

सोलर वाटर हीटर बहुत ही उपयोगी होता है ठण्ड के समय पर सभी को गर्म पानी से नहाना पसंद होता है जिसके लिए यदि हम इलेक्ट्रिक गीजर का उपयोग करते है तो बिजली का बिल बहुत अधिक आता है तो ऐसे में आप बिजली बिल से बचने के लिए Racold सोलर वाटर हीटर लगवा सकते है।

आज हम आपको बतायेंगे Racold सोलर वाटर हीटर – Racold Solar Water Heater क्या है ? ये कितने प्रकार के होते है? इनके प्राइस क्या है ? तथा Racold सोलर वाटर हीटर से सम्बंधित अन्य जानकारी

Racold सोलर वाटर हीटर - Racold Solar Water Heater
Racold Solar Water Heater

Racold सोलर वाटर हीटर

Racold सोलर वाटर हीटर २ प्रकार के होते है।

  • ETC (Equated Tube Collector)
  • FPC (Flat Plate Collector)

ईटीसी में नॉन प्रेशराइज्ड मॉडल आते है और एफपीसी में प्रेशराइज्ड मॉडल आते है। यहाँ आपको दोनों ही प्रकार में मॉडल्स जानकारी विस्तृत रूप से दी जा रही है :-

Non-Pressurized Model: Racold के नॉन प्रेशराइज्ड मॉडल ETC टाइप के होते है। यह फिजिकली ज्यादा स्ट्रांग नहीं होते है। रैकोल्ड के नॉन प्रेशर मॉडल में Alpha plus और Alpha pro मॉडल आते है। ये मॉडल वहां के लिए उपयुक्त होते है जहाँ पानी की कठोरता अधिक होती है। इनके टैंक के भीतरी हिस्से में Inox की कोटिंग होती है। यह १००० ppm तक पानी का कठोरता के लिए सक्षम है।

Pressurized Model: Racold के प्रेशराइज्ड मॉडल में प्रेशर पंप अटैच होता है जो वाटर टैंक और सोलर वाटर टैंक के मध्य जुड़ा होता है। यह पंप पानी की टंकी से पानी को प्रेशर के जरिये सोलर टैंक तक पहुँचाता है। FPC फिजिकली काफी मजबूत होते ही इसलिए प्रेशराइज्ड मॉडल के लिए इनका प्रयोग किया जाता है। एफपीसी टाइप के वाटर हीटर आसानी से पानी का प्रेशर हैंडल कर सकते है। Omeg Max ८ और Omega Neo इसके 2 मॉडल है।

Racold सोलर वाटर हीटर के प्रेशराइज्ड और नॉन प्रेशराइज्ड मॉडल के प्रकार की जानकारी विस्तृत रूप से नीचे दी गयी है :-

Alpha Plus (ETC Non-Pressurized Model)

Racold alpha plus solar water heater price in India

रैकोल्ड के Alpha Plus सोलर वाटर हीटर में उच्च ऊर्जा अवशोषण वैक्यूम ट्यूब का उपयोग किया जाता है जो १८०० मिलीमीटर लम्बी होती है। सोलर हीटर प्रणाली ईष्टतम ऊर्जा अवशोषण और उच्च दक्षता के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन की जाती है।

Racold सोलर वाटर हीटर के अल्फा प्लस मॉडल का टैंक एक भरोसेमंद सेवा सुनिश्चित करने वाली 5 साल की वारंटी के साथ आता है। इसके आंतरिक टैंक में एक मैग्नीशियम एनोड होती है जो एक उत्कृष्ट रोड होती है, जी इसको जंग लगने से बचाती है।

रैकोल्ड Alpha Plus (ETC Non Pressurized Model) सोलर वाटर हीटर के प्राइस निम्नलिखित है :-

100 LPD26१३५/- रूपए
१५० LPD३३८२०/- रूपए
२०० LPD४२२६१/- रूपए
२५० LPD५०८१९/- रूपए
३०० LPD६०८६२/- रूपए

Alpha Pro (ETC Non-Pressurized Model)

Racold alpha pro solar water heater price in India

रैकोल्ड भारत के अग्रणी सौर वाटर हीटर निर्माताओं के रूप में जाना माना एक नाम है। रैकोल्ड Alpha Pro मॉडल में 1800 मिली मीटर लम्बी उच्च ऊर्जा अवशोषण वैक्यूम ट्यूबस का उपयोग किया जाता है जो उच्च ऊर्जा अवशोषण और उच्च दक्षता सुनिश्चित करती है।

रैकोल्ड द्वारा इसमें अद्वितीय फ्लोट वाल्व तकनीक है जो सुरक्षित उपयोग सुनिश्चित करने के लिए लम्बे वायु वेंट को समाप्त करती है। यह १००० पीपीएम, ५०० क्लोराइड और ६.५ से ७.५ पीएच तक कठोर जल अनुप्रयोगों के लिए उपर्युक्त है।

इसके वैक्यूम ट्यूब को डिज़ाइन अंतर्राष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

रैकोल्ड के Alpha Pro (ETC Non-Pressurized Model) सोलर वाटर हीटर मॉडल के प्राइस निम्लिखित है :-

क्षमता प्राइस
100 LPD 26,619/- रूपए
१५० LPD ३४,६७५/- रूपए
२०० LPD ४३,००७/- रूपए
२५० LPD ५१,५४७/- रूपए
३०० LPD ६१,८३०/- रूपए

Omega Max ८ (FPC Pressurized Model)

Racold omega max 8 solar water heater price in india

रैकोल्ड के Omega Max ८ में सोलर वाटर हीटर में वैक्यूम रिलीज़ फंक्शन के साथ एक विशेष एयर रिलीज़ वाल्व होता है जो हवा छोड़ता है और वैक्यूम बिल्ड अप से बचाता है।

यह वाटर सोलर हीटर पीयूएफ इंसुलेशन के साथ और मैग्निसियम एनोड रोड के साथ आता है।

इसमें उच्च दाब सहने की क्षमता अधिक होती है। यह सोलर वाटर हीटर इटालियन डिज़ाइन के स्क्रूलेस कलेक्टर के साथ आता है। इसके बॉडी वाटरप्रूफ और भरोसेमंद प्रदर्शन के साथ आती है।

रैकोल्ड के Omega Max ८ (FPC Pressurized Model) सोलर वाटर हीटर के प्राइस निम्नलिखित है :-

क्षमता प्राइस
१०० LPD ५५,९०१/- रूपए
२०० LPD ९४,३७९/- रूपए
२५० LPD १,००,४२६/- रूपए
३०० LPD १,३०,६७९/- रूपए
५०० LPD १,६३,३४९/- रूपए

Omega Neo (FPC Pressurized Model)

Racold omega neo solar water heater price in India

रैकोल्ड के Omega Neo सोलर वाटर हीटर में एक विशेष वाल्व है जो इसे दवाब राहत, नॉन रिटर्न, एंटी वैक्यूम और ड्रेनेज फंक्शन के साथ सबसे सुरक्षित वाटर हीटर है।

यह वाटर हीटर एनमेल्ड कोटिंग, जंगरोधक बॉडी और मैग्नीशियम सैक्रिफीसियल एनोड के माध्यम से उच्च स्थायित्व सुनिश्चित करता है।

इसमें उच्च दवाब सहने की क्षमता ६ बार तक होती है।

रैकोल्ड Omega Max ८ (FPC Pressurized Model) सोलर वाटर हीटर के प्राइस निम्लिखित है :-

क्षमता प्राइस
१०० LPD 50,819/- रूपए
२०० LPD ८५,७९९/- रूपए
२५० LPD ९१,२९९/- रूपए

Racold सोलर वाटर हीटर से सम्बंधित कुछ प्रश्न उत्तर :-

रैकोल्ड का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

रैकोल्ड का हेल्पलाइन कॉल नंबर १८६०४२५२२८८ है और व्हाट्सऐप नंबर ७३६२८८८९९९ (24X७) है।

Racold की वेबसाइट क्या है?

Racold की वेबसाइट www.racold.com है।

रैकोल्ड की ईमेल आईडी क्या है?

रैकोल्ड की ईमेल आईडी customer.care@racold.com है।

क्या कमर्शियल इस्तेमाल के लिए भी रैकोल्ड के सोलर वाटर हीटर आते है?

जी हाँ, कमर्शियल इस्तेमाल के लिए भी रैकोल्ड सोलर वाटर हीटर बनाता है।

एफपीसी टाइप के रैकोल्ड सोलर वाटर हीटर कैसे होते है?

एफपीसी टाइप के रैकोल्ड सोलर वाटर हीटर प्रेशराइज्ड होते है क्योंकि ये ETC की तुलना में अधिक मजबूत होते है।

Racold सोलर वाटर हीटर टैंक की वारंटी कितनी होती है?

Racold सोलर वाटर हीटर टैंक की ५ साल की वारंटी होती है।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें