1 से 3 किलोवाट के सोलर पैनल की इंस्टालेशन कोस्ट, और सब्सिडी जानें

सोलर सिस्टम को घर में लगाने के बाद आप बिजली की कई जरूरतों को बड़ी आसानी से पूरा कर सकते हैं। यह खर्चा पैनल के प्रकार पर निर्भर करता है।

Published By News Desk

Published on

1 से 3 किलोवाट के सोलर पैनल की इंस्टालेशन कोस्ट, और सब्सिडी जानें
1 से 3 किलोवाट के सोलर पैनल की इंस्टालेशन कोस्ट

सोलर पैनल सूर्य से आने वाली सोलर एनर्जी को बिजली में कन्वर्ट करते हैं, सोलर पैनल के प्रयोग से बनने वाली बिजली से सभी उपकरणों को चलाया जा सकता है। इनके प्रयोग से बिजली के बिल को कम किया जा सकता है। 1 से 3 किलोवाट के सोलर पैनल (1 to 3 kW Solar Panel)घरों के लिए उपयुक्त होते हैं। सोलर पैनल की कीमत उनके प्रकार, ब्रांड और क्षमता पर निर्भर करती है।

1 से 3 किलोवाट के सोलर पैनल

सोलर पैनल की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है, आज के समय में लगभग सभी क्षेत्रों में सोलर पैनल का प्रयोग किया जा रहा है। बाजार में मुख्यतः पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनोक्रिस्टलाइन और बाइफेशियल प्रकार के सोलर पैनल उपलब्ध हैं। पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत कम रहती है, जबकि बाइफेशियल सोलर पैनल एडवांस पैनल हैं, इनकी कीमत भी अधिक रहती है।

सोलर सिस्टम पर सब्सिडी

इस साल पीएम सूर्यघर योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का लाभ आप तभी प्राप्त कर सकते हैं, जब आप ऑनग्रिड सोलर सिस्टम लगवा रहे हो, और आपके द्वारा इंस्टाल किये जाने वाले उपकरणों का आप डिस्कॉम में पंजीकृत वेंडर से खरीदें। 1 किलोवाट के सिस्टम पर 30 हजार रुपये, 2 किलोवाट से सिस्टम पर 60 हजार रुपये और 3 किलोवाट से 10 किलोवाट के सिस्टम पर आप 78 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी देखें:ये हैं सबसे सस्ते Solar Energy Stocks, प्राइस लिस्ट देखें, क्या आपने किया इन्वेस्ट?

ये हैं सबसे सस्ते Solar Energy Stocks, प्राइस लिस्ट देखें, क्या आपने किया इन्वेस्ट?

1 से 3 किलोवाट के सोलर पैनल सिस्टम को लगाने का खर्चा

  • 1kW सोलर सिस्टम को सब्सिडी के बिना आप 60-65 हजार रुपये में लगा सकते हैं। सब्सिडी का लाभ उठा तक आप इसे 30-25 हजार रुपये में लगा सकते हैं।
  • 2kW क्षमता के सोलर सिस्टम को बिना सब्सिडी के 1.20-1.30 लाख रुपये तक में लगाते हैं, सब्सिडी प्राप्त कर आप इसे 60-70 हजार रुपये में लगा सकते हैं।
  • 3kW सोलर सिस्टम (ऑनग्रिड) लगाने पर आपको 1.80 लाख से 2 लाख रुपये का भुगतान करना होता है, इसे आप 1.20-1.30 लाख रुपये में सब्सिडी का लाभ उठा कर लगा सकते हैं।

ऑनग्रिड सोलर सिस्टम

इस प्रकार के सिस्टम में पावर बैकअप नहीं किया जा सकता है, ऐसे सिस्टम में बैटरी नहीं जोड़ी जाती है। ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल जो बिजली बनाते हैं, उस बिजली को ग्रिड को भेज देते हैं। ऐसे में ग्रिड की बिजली का प्रयोग ही उपभोक्ता द्वारा अपने घर के उपकरणों को चलाने के लिए किया जाता है। ऐसे सोलर सिस्टम में नेट-मिटरिंग की जाती है, जो शेयर बिजली की गणना करते हैं।

सोलर सिस्टम को एक बार सही से स्थापित कर के आप लंबे समय तक के लिए बिजली का लाभ उठा सकते हैं। सोलर सिस्टम का प्रयोग 5-6 साल में कर के आप अपने खर्चे को पुनः प्राप्त कर सकते हैं, और उसके बाद फ्री बिजली का लाभ आप प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी देखें:फ्लेक्सिबल सोलर पैनल से डिजाइन करें घर को, पाएं फ्री बिजली

फ्लेक्सिबल सोलर पैनल से डिजाइन करें घर को, पाएं फ्री बिजली

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें