Solar Inverter दिन में सोलर पर, रात में बैटरी पर चलाएं पुरे घर का लोड

घर अथवा ऑफिस में सोलर इन्वर्टर लगाकर आप बिजली कटौती में राहत प्राप्त कर सकते हैं। दिन और रात में नहीं होगी कोई दिक्क्त, बैटरी पर ही चलेगा पूरा लोड। तो चलिए जानते हैं इस कमाल के सोलर इन्वर्टर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी।

Published By News Desk

Published on

Solar Inverter से दिन में सोलर पर रात में बैटरी पर चलेगा पूरे घर का लोड जाने कैसे!
Solar Inverter

बार-बार बिजली कटौती की समस्या से गर्मियों में लोगों को अधिक परेशान होना पड़ता है। यह समस्या घर के साथ साथ ऑफिस में भी अधिक देखने को मिलती है। लेकिन अब आपकी यह चिंता खत्म हो जाएगी। अगर आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप अपने घर पर इन्वर्टर लगा सकते हैं जो सौर पैनल से चार्ज होते हैं इन्हें सोलर इन्वर्टर कहा जाता है।

बाजार में कई प्रकार की Solar Inverter कम्पनियाँ हैं लेकिन हम आपको इस लेख में Luminous के NXG Solar Inverter की जानकारी देने जा रहें हैं। NXG सीरीज में बहुत प्रकार के इन्वर्टर हैं जो आप अपने आवश्यकता अनुसार खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- नार्मल इन्वर्टर को बना देंगे सोलर इन्वर्टर ये Solar Charge Controller

Luminous NXG Solar Inverter

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

Luminous NXG Solar Inverter एक सौर इन्वर्टर है जो सौर ऊर्जा से चलता है। यह इन्वर्टर Pure Sine Wave तकनीक का इस्तेमाल करता है, यह इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को नुकसान से बचाने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करता है।

इन इनवर्टर मे NXG 850 (500va), NXG 1150 (850va), NXG 1450 (1100va), NXG 1850 (1500va) इन्वर्टर सिंगल बैटरी में भी मिल जाते हैं। इसके साथ ही यदि आपको डबल बैटरी की जरुरत है तो आपको यह आसानी से मिल जाएगा।

इस सीरीज में तीन मॉडल हैं जो 12 वाल्ट सिंगल बैटरी का समर्थन करते हैं। जिसमें NXG 850 (500va), NXG 1150 (850va), NXG 1450 (1100va) आते हैं। ये जो तीनों मॉडल है यह सिंगल बैटरी सपोर्ट करते हैं। यदि आपको अधिक बैकअप की जरुरत पड़ती है तो आप NXG 1850 मॉडल का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह दोहरी बैटरी को सपोर्ट करता है।

यह भी देखें:इंवर्टर चार्ज नहीं हो रहा है? ये हो सकते हैं कारण

इंवर्टर चार्ज नहीं हो रहा है? ये हो सकते हैं कारण

लुमिनस NXG 1450 टेक्निकल डिटेल्स

लुमिनस NXG 1450 टेक्निकल डिटेल्स हम आपको नीचे निम्न प्रकार से बताने जा रहें हैं आप ध्यान से देखिए।

  • मॉडल- सोलर इन्वर्टर – NXG 1450
  • कैपेसिटी (VA) – 1100 VA
  • ऑपरेटिंग वोल्टेज – 1100 VA
  • मैक्स सपोर्टेड सोलर पैनल पावर – 12V up to 1100 Wp
  • चार्ज कंट्रोलर रेटिंग – 60 Amp
  • इनपुट PV वोल्टेज रेंज (Voc) 17V – 25V
  • Supports सिंगल बैटरी
  • पावर सेविंग्स ऑफ़ 1.5 – प्रति दिन 3 यूनिट, कम वोल्ट पर भी शक्तिशाली चार्जिंग

जिन क्षेत्रों में लो वोल्टेज की अधिक समस्या रहती हैं उन क्षेत्रों के लिए यह इन्वर्टर बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आइसो टेक्नोलॉजी यूज की गई है। इसमें आप घर के कई जैसे- टीवी, कूलर, पंखा एवं अन्य आदि उपकरण चला सकते हैं।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

यह भी पढ़ें- सोलर पैनल खराब हो गए, कैसे सही करें? सोलर पैनल काम नहीं करने का क्या कारण है, जानें

NXG सोलर इन्वर्टर की कीमत

जानकारी के लिए बता दें इस इन्वर्टर पर आपको 2 वर्ष अर्थात 24 महीने की वारंटी मिलती है। तथा इसकी कीमत करीबन 10,000 रूपर से 12,000 रूपए के बीच है। आप इसे घर बैठे ऑनलाइन रूप से इसे खरीद सकते हैं।

यह भी देखें:Cheapest Solar Panel: अब बिजली का बिल होगा जीरो, सोलर से चलाओ AC और Motor भी

Cheapest Solar Panel: अब बिजली का बिल होगा जीरो, सोलर से चलाओ AC और Motor भी

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें