लगाइए सोलर और आटा चक्की का बिजली बिल होगा Zero! अभी जानें कैसे

अब घर पर सोलर पैनल लगाकार चलाए आटा चक्की, बार बार बिजली की कटौती और बढ़ते बिजली बिल से मिलेगा छुटकारा, तो चलिए यह जानकारी जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Published By News Desk

Published on

लगाइए सोलर और आटा चक्की का बिजली बिल होगा Zero! अभी जानें कैसे
लगाइए सोलर और आटा चक्की का बिजली बिल होगा Zero! अभी जानें कैसे

क्या आप आटा चक्की चलाते हैं? तो आपके लिए एक अच्छी खबर है! अच्छी खबर यह है कि अब आपको आटा चक्की चलाने से आने वाला भारी बिल नहीं भरना होगा। क्योंकि यह समस्या सोलर पैनल स्थापित करने से ख़त्म हो जाएगी। घर पर सोलर पैनल स्थापित करने से आप आटा चक्की के बिल से मुक्त हो जाएंगे। तो चलिए जानते इस सोलर से आटा चक्की का बिजली बिल कैसे होता है शून्य।

यह भी पढ़ें- क्या सोलर इन्वर्टर बिना बैटरी के काम कर सकता है?

Prashant Gangadhar ने लगाए सोलर पैनल

प्रशांत गंगाधर एक किसान है जिन्होंने खेती के साथ आटा चक्की का व्यवसाय शुरू किया। लेकिन बार-बार पावर कट की वजह से उन्हें कई परेशानियां होती थी। लेकिन उन्होंने इसका हल निकाला और सोलर पैनल लगा दिए। सोलर पैनल लगाने के बाद चक्की सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक चलती है। बिजली बिल और डीजल का खर्चा नहीं आएगा। अब वे बिजली पर निर्भर नहीं है।

कैसे करता है कार्य?

सोलर पैनल दिन के समय में सूरज की रोशनी को ग्रहण करके ऊर्जा में बदलते हैं। यह उपकरण DC करंट को AC करंट में बदलता है। यह फ्रिज के मोटर को चलाने में महत्वपूर्ण होता है। सूरज से ऊर्जा जनरेट करके संचालित होता है।

कौन से उपकरण लगाए जाएंगे?

आपको जानकारी के लिए बता दें 7.5 HP मोटर चलाने के लिए लगभग 10 किलो वाट सोलर पैनल की आवश्यकता होगी। इसमें 10HP VFD, 3-in-1-out DCDB, 1 लाइटनिंग अर्रेस्टर तथा चेंज ओवर स्ट्रक्चर शामिल रहता है।

यह भी देखें:Loom Solar Franchise: सोलर फ्रैंचाइजी सिर्फ 1000 रु में, ऐसे शुरु करें अपना सोलर पैनल का कारोबार

Loom Solar Franchise: सोलर फ्रैंचाइजी सिर्फ 1000 रु में, ऐसे शुरु करें अपना सोलर पैनल का कारोबार

यह भी पढ़ें- Solar Fridge: अब जितना मर्जी उतना चलाएं नहीं आएगा बिल घर ले आयें ये 500 लीटर वाला सोलर फ्रिज

वायरिंग कनेक्शन कैसे होगा?

मोटर चलाने के लिए, अधिकतम वोल्टेज की आवश्यकता पड़ती है। अगर आपके पास 10 HP का VFD है जिसकी वोल्टेज रेंज 500 – 850V है, तो आप इस वोल्टेज रेंज के अनुसार सोलर पैनल को कनेक्ट करके मोटर संचालित कर सकते हैं।

  • मोटर- 7.5 HP, 3-फेज मोटर
  • सोलर पैनल – 20 x 440W शार्क सोलर पैनल (कुल 8800W)
  • निर्माता – लूम सोलर
  • पैनल प्रकार – मोनो PERC सोलर पैनल
  • पैनल स्टैंड – 2 x 4 पैनल स्टैंड (कुल 8 पैनल)
  • कनेक्शन – सीरीज कनेक्शन (10 पैनल)
  • नियंत्रक – 10 HP VFD, 3-फेज
  • स्विच – ग्रिड से सोलर / सोलर से ग्रिड के लिए
  • विद्युत भेदी – ताम्बे का विद्युत भेदी, 1.5 मीटर
  • डीसीडीबी – 3-इन-1-आउट

इतना आएगा खर्चा

आपको बता दें 7.5 HP मोटर के लिए सोलर सिस्टम की लागत करीबन 6 से 7.5 लाख रूपए है। हालाँकि प्रशांत गंगाधर ने लोन पर सोलर सिस्टम लगाकार इसकी लागत को थोड़ा कम कर दिया है। आप यदि लोन पर सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो आप लूम सोलर (www.loomsolar.com) से संपर्क कर सकते हैं। ये आपको आसानी से लोन प्रदान करके सोलर सिस्टम स्थापित करने में सहायता करेंगे।

यह भी देखें:PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: सोलर पैनल में सब्सिडी मिलने के नियम तय, इन कनेक्शन पर सबसे कम

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: सोलर पैनल में सब्सिडी मिलने के नियम तय, इन कनेक्शन पर सबसे कम

1 thought on “लगाइए सोलर और आटा चक्की का बिजली बिल होगा Zero! अभी जानें कैसे”

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें