सौर ऊर्जा के 10 उपयोग: 10 Uses of Solar Energy

सौर ऊर्जा एक नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है जो सूर्य के प्रकाश से प्राप्त होती है। यह स्वच्छ, टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल है, और इसका उपयोग बिजली उत्पन्न करने, पानी गरम करने और यहां तक ​​कि भोजन पकाने सहित विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है।

Published By SOLAR DUKAN

Published on

सूर्य से प्राप्त होने वाली ऊर्जा सौर ऊर्जा (Solar Energy) कहलाती है, सूर्य ऊर्जा का सबसे बड़ा एकमात्र प्राकृतिक स्रोत है। इस से प्राप्त होने वाली ऊर्जा को भविष्य की ऊर्जा कहा जाता है। क्योंकि यह ऊर्जा किसी प्रकार के प्रदूषण को उत्पन्न नहीं करती है। जबकि मानव द्वारा निर्मित किए जाने वाले अधिकांश ऊर्जा के स्रोत पर्यावरण को नुकसान प्रदान करते हैं। सौर ऊर्जा के प्रयोग से भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता है।

इस लेख में सौर ऊर्जा के 10 उपयोग (10 Uses of Solar Energy) हम आपको बताएंगे। सौर ऊर्जा का उपयोग कई प्रकार से किया जाता है। जैसे आम तौर पर घरों में बिजली बनाने के लिए सोलर पैनल (Solar Panel) का प्रयोग होता है। सौर ऊर्जा के अधिक उपयोग से जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक समस्या को कम किया जा सकता है।

सौर ऊर्जा के 10 उपयोग
सौर ऊर्जा के 10 उपयोग

सौर ऊर्जा के 10 उपयोग

सौर ऊर्जा का प्रयोग कई नए उपकरणों के साथ किया जाता है। जिस से आम आदमी भी उसके लाभ प्राप्त कर सकता है। सौर ऊर्जा के कुछ मुख्य उपयोगी इस प्रकार हैं:

सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पादन (Solar Electric Power Generation)

सौर ऊर्जा के द्वारा विद्युत ऊर्जा का उत्पादन, इस प्राकृतिक ऊर्जा का सबसे सामान्य एवं प्रचलित उपयोग है। सोलर पैनल से सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने का कार्य किया जाता है। जिसके लिए उनमें सोलर सेल लगे होते हैं। सौर ऊर्जा के इस प्रयोग से उपयोगकर्ता को कई प्रकार के आर्थिक लाभ भी होते हैं। ऐसे में जीवाश्म ईंधन द्वारा निर्मित की जाने वाली बिजली पर निर्भर नहीं होना पड़ता है। जिस से पर्यावरण को भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है। इसके बड़े प्रोजेक्ट में Solar Ponds का निर्माण किया जाता है।

सोलर वाटर हीटिंग

Solar Water Heating का प्रयोग अधिकांशतः होटलों, अस्पतालों, औद्योगिक क्षेत्रों में किया जाता है। इसमें Metal Collector, Matel Tubing, Thermal Insulator का प्रयोग होता है। जो सूर्य से प्राप्त होने वाली ऊर्जा के द्वारा वाटर टैंक में जमा किए पानी को गर्म करता है।

इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग

आज के समय में इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी अधिक मात्रा में प्रयोग की जा रही हैं। इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बैटरी द्वारा संचालित किया जाता है, उन्हीं बैटरियों को चार्ज करने के लिए सोलर एनर्जी का प्रयोग किया जाता है। जिसके लिए सोलर चार्जिंग स्टेशन (Solar Charging Station) बनाए जाते हैं। यह गाड़ियां ध्वनि एवं वायु दोनों ही प्रकार के प्रदूषण से मुक्त रहती हैं।

सौर ऊर्जा से खाना बनाना (Solar Cooking)

खाना बनाने के लिए सामान्यतः घरों में LPG, कैरोसीन तेल, कोयला, लकड़ी का प्रयोग किया जाता है, जिनसे वायु प्रदूषण की मात्रा बढ़ जाती है। जबकि सोलर उपकरण जैसे सोलर कुकर की सहायता से खाने को बनाने में किसी प्रकार का प्रदूषण ही नहीं होता है। सोलर कुकर सामान्यतः फ्लैट प्लेट बॉक्स के प्रकार का होता है। सोलर कुकर को सूर्य के प्रकाश में रखने पर सूर्य की किरणें कांच के कवर द्वारा प्रवेश करती है जिसे कुकर की काली परत द्वारा अवशोषित कर दिया जाता है। जिस से उसका तापमान बढ़ जाता है। एवं खाना पकता है।

कृषि में

सौर ऊर्जा द्वारा कृषि के क्षेत्र में सिंचाई प्रणालियों को सहायता दी जाती है। जिसके लिए सोलर पंप का प्रयोग किया जाता है। इस से किसानों को आधुनिक तकनीक का प्रयोग करने कृषि करने में आसानी होती है। साथ ही उन्हें आर्थिक लाभ भी प्राप्त होता है। कृषि में ही कई उत्पादों को सुखाने के लिए भी सौर ऊर्जा का प्रयोग किया जाता है।

सोलर ग्रीन हाउस

सौर संग्राहक के रूप में कार्य करने के लिए ग्रीन हाउस को बनाया जाता है। जिसके लिए ग्रीन हाउस को कांच या प्लास्टिक की सहायता से बनाया जाता है। सोलर इनर्जी से इनमें उगाए जाने वाले पौधों का विकास तेजी से होता है। जबकि ग्रीन हाउस में तापमान को कंट्रोल करने के लिए कूलिंग-हीटींग Ventilation का प्रयोग किया जाता है।

स्ट्रीट लाइट में

दिन के समय सौर ऊर्जा को सोलर पैनल द्वारा सोलर बैटरियों में स्टोर किया जाता है, इन बैटरियों द्वारा रात के समय में स्ट्रीट लाइट का प्रयोग किया जाता है। अधिकांशतः बड़े शहरों में सोलर स्ट्रीट लाइट का प्रयोग होता है। यह स्वचालित (Automatic) भी होती हैं।

साफ पानी उपलब्ध करने में

Solar Distillation का प्रयोग ऐसे स्थानों में किया जाता है जहां पीने के पानी की कमी होती है। इस प्रक्रिया द्वारा प्राप्त होने वाले पानी की कीमत अन्य वैद्युत उपकरणों से साफ किए जाने वाले पानी की तुलना में बहुत कम होती है। इस प्रक्रिया में सौर ऊर्जा को खारे पानी में प्रवेश करने के लिए पारदर्शी वायुमुक्त ट्यूब का प्रयोग किया जाता है।

प्राकृतिक आपदा के समय

आपदा की स्थिति में सौर ऊर्जा के उपकरणों द्वारा प्रभावित नागरिकों को राहत प्रदान की जाती है। इनमें सोलर लैम्प/टौर्च द्वारा नागरिकों को रोशनी प्रदान की जाती है। ऐसे अनेक सौर उपकरण नागरिकों को दिए जाते हैं जो उनके दैनिक जीवन में प्रयोग हो सकें।

अंतरिक्ष अनुप्रयोगों में

सौर ऊर्जा का उपयोग सिर्फ पृथ्वी पर ही नहीं किया जाता है, कई प्रकार के वैज्ञानिक प्रयोगों में भी सोलर एनर्जी का प्रयोग होता है। जिनमें से अंतरिक्ष अनुप्रयोग महत्वपूर्ण हैं। अनेक देशों द्वारा भेजे गए कृत्रिम उपग्रहों (Satellite) को वायुमंडल के बाहर किसी अन्य प्रकार की ऊर्जा से संचालित नहीं किया जा सकता है। ऐसे में उन्हें सौर ऊर्जा का प्रयोग करने के लिए उन पर सोलर उपकरण लगाए जाते हैं, जिस से वे अधिक समय तक कार्य कर सकते हैं।

सौर ऊर्जा के अन्य भी कई उपयोग हैं आज के समय में प्रतिदिन प्रयोग होने वाले कई उपकरणों को सौर ऊर्जा के प्रयोग से कार्य में लिया जाता है जैसे- घड़ी, चार्जर, कैलकुलेटर, गेमिंग उपकरण आदि। दूरस्थ क्षेत्रों में बिजली का उत्पादन सौर ऊर्जा के प्रयोग से ही किया जाता है।

सौर ऊर्जा के लाभ

सौर ऊर्जा के प्रयोग से मुख्यतः निम्नलिखित लाभ होते हैं:

  • सौर ऊर्जा से किसी प्रकार का कोई प्रदूषण नहीं होता है। यह पर्यावरण के अनुकूल होती है।
  • सौर ऊर्जा भविष्य की ऊर्जा है, यह प्राकृतिक स्रोत सूर्य के द्वारा प्रदान होती है। एवं धरती पर जीवन को संभव बनाती है।
  • सौर ऊर्जा का प्रयोग कर नागरिक बिजली का उत्पादन करता है। यह बिजली अन्य स्रोतों से प्राप्त बिजली से सस्ती या फ्री होती है।
  • बहुत सारे वैज्ञानिक अनुप्रयोगों में सौर ऊर्जा का प्रयोग किया जाता है। जिस से मानव प्रजाति अपनी गैलक्सी की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

सौर ऊर्जा के प्रयोग से ही भविष्य सुरक्षित हो सकता है, इसके लिए विश्व स्तर पर ही जागरूकता कार्यक्रम किए जाते हैं सरकारें सोलर प्लांट के लिए नागरिकों को सब्सिडी प्रदान करती है, जिस से सौर ऊर्जा का प्रयोग आम नागरिक भी कर सकता है। यहाँ से आप सौर ऊर्जा के 10 उपयोग की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सौर ऊर्जा से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

सौर ऊर्जा क्या है?

सौर ऊर्जा सूर्य से प्राप्त होने वाली ऊर्जा को कहते हैं। धरती पर जीवन होने का एक महत्वपूर्ण कारण भी सौर ऊर्जा ही है।

सौर ऊर्जा से संचालित होने वाले कुछ उपकरण कौन-कौन से हैं?

सौर ऊर्जा से संचालित होने वाले उपकरण सोलर पैनल, सोलर पंप, सोलर कुकर आदि हैं।

घर में सौर ऊर्जा के सामान्य प्रयोग कौन-कौन से हो सकते हैं?

घर में सौर ऊर्जा द्वारा बिजली का उत्पादन किया जा सकता है, सोलर कुकर की सहायता से खाना बना सकते है। सोलर हीटिंग पंप का प्रयोग कर सकते हैं।

क्या अंतरिक्ष में भेजे जाने वाले उपग्रहों में भी सोलर एनर्जी का प्रयोग किया जाता है?

अंतरिक्ष में भेजे जाने वाले उपग्रहों को संचालित करने में सोलर एनर्जी का प्रयोग किया जाता है। इसके द्वारा ही उन्हें चार्ज किया जा सकता है।

Solar Distillation क्या होता है?

ऐसे क्षेत्र जहां पानी खारा होता है या पीने योग्य नहीं होता है, ऐसे क्षेत्रों में सोलर distillation के द्वारा ही पानी को पीने योग्य बनाया जाता है।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें