Supreme Solar Water Heater रेट लिस्ट देखें, अभी

Published By News Desk

Published on

सूर्य से धरती पर आने वाली ऊर्जा से पानी गर्म करने वाले उपकरण को सोलर वाटर हीटर कहते है। सूर्य से निकलने वाली ऊर्जा को संग्रहित करने के लिए सोलर थर्मल कलेक्टर का उपयोग किया जाता है। जैसा की आप सब जानते ही है कि जब भी सोलर वाटर हीटर का नाम आता है तो सबसे ज्यादा विश्वसनीय कंपनी सुप्रीम का ही जिक्र किया जाता है। क्योँकि सुप्रीम के उपकरणों की क्वालिटी बेहद अच्छी होती है। जिस कारण यह लोगो के बीच एक लोकप्रिय एवं प्रचलित उपकरण बनाने वाली कंपनी बन गयी है। सुप्रीम के सोलर वाटर हीटर रेट लिस्ट उनके कैपेसिटी, मटेरियल, बैकअप एलिमेंट्स पर निर्भर करती है।

आज के इस लेख में माध्यम से हम आपके साथ सुप्रीम सोलर वाटर हीटर रेट लिस्ट – Supreme Solar Water Heater Rate list साँझा करेंगे। लेख विषय से सम्बन्धी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख के अंत तक हमारे साथ जुड़े रहे :-

Supreme Solar Water Heater रेट लिस्ट- Supreme Solar Water Heater Price List
Supreme Solar Water Heater Price List

Supreme Solar Water Heater रेट लिस्ट

सुप्रीम सोलर वाटर हीटर रेट लिस्ट सोलर के प्रकार, मटेरियल और कैपेसिटी पर निर्भर करती है। सभी प्रकार के सोलर सिस्टम की कीमत उनकी कैपेसिटी के अनुसार तय की गयी है। जिनकी विस्तृत जानकारी आपके लिए नीचे उपलब्ध है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

यहाँ जो प्राइस बताये गए है वे एक अनुमान के साथ बताये गए है। हो सकता है आपके राज्य व शहर में इनका प्राइस थोड़ा भिन्न हो। लेकिन यहाँ जो प्राइस बताए जा रहे है ये प्राइस १०% तक ऊपर नीचे हो सकते है।

जब भी आप सुप्रीम सोलर वाटर हीटर खरीदे तो मार्किट और ऑनलाइन दोनों जगह रेट ज्ञात कर ले जिससे आपको एक अच्छा और बजट फ्रेंडली सोलर वाटर हीटर खरीदने में आसानी हो सके :-

यह भी देखें:Solar Water Heater की वारंटी के बारे में जानें पूरी डिटेल

Solar Water Heater की वारंटी के बारे में जानें पूरी डिटेल

ETC सुप्रीम सोलर वाटर हीटर रेट लिस्ट

कैपेसिटी प्राइस
ETC सुप्रीम सोलर वाटर हीटर 100L १५,०००/- से १८,०००/- रूपए
ETC सुप्रीम सोलर वाटर हीटर 1२५L १८,०००/- से 20,000/- रूपए
ETC सुप्रीम सोलर वाटर हीटर 1५0L २०,०००/- से २४,०००/- रूपए
ETC सुप्रीम सोलर वाटर हीटर २00L २४,०००/- से 28,०००/- रूपए
ETC सुप्रीम सोलर वाटर हीटर २२0L २८,०००/- से ३०,०००/- रूपए
ETC सुप्रीम सोलर वाटर हीटर २५0L ३०,०००/- से ३५,०००/- रूपए
ETC सुप्रीम सोलर वाटर हीटर 300L ३५,०००/- से 40,000/- रूपए
ETC सुप्रीम सोलर वाटर हीटर 400L ४०,०००/- से ५०,०००/- रूपए
ETC सुप्रीम सोलर वाटर हीटर 500L ५०,0००/- से 6०,०००/- रूपए
ETC सुप्रीम सोलर वाटर हीटर 1000L १,००,०००/- से १,२०,०००/- रूपए

FPC सुप्रीम सोलर वाटर हीटर रेट लिस्ट

कैपेसिटी प्राइस
FPC सुप्रीम सोलर वाटर हीटर 100L २५,०००/- से 30,000/- रूपए
FPC सुप्रीम सोलर वाटर हीटर 1२५L ३०,०००/- से 35,000/- रूपए
FPC सुप्रीम सोलर वाटर हीटर 1५०L ३५,०००/- से ४०,०००/- रूपए
FPC सुप्रीम सोलर वाटर हीटर २00L ४०,०००/- से ५०,०००/- रूपए
FPC सुप्रीम सोलर वाटर हीटर २२0L ५०,०००/- से 6०,०००/- रूपए
FPC सुप्रीम सोलर वाटर हीटर २५0L 6०,०००/- से 7०,०००/- रूपए
FPC सुप्रीम सोलर वाटर हीटर ३00L 7०,०००/- से 9०,०००/- रूपए
FPC सुप्रीम सोलर वाटर हीटर ४00L 9०,०००/- से 1,20,०००/- रूपए
FPC सुप्रीम सोलर वाटर हीटर ५00L १,२०,०००/- से १,५०,०००/- रूपए
FPC सुप्रीम सोलर वाटर हीटर 10०0L १,५०,०००/- से २,००,०००/- रूपए

सुप्रीम सोलर वाटर हीटर रेट लिस्ट से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

सुप्रीम सोलर वाटर हीटर खरीदते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?

सुप्रीम सोलर वाटर हीटर खरीदते समय वाटर हीटर की कैपेसिटी, वाटर टैंक की क्वालिटी, बैकअप एलिमेंट, एरिया और वारंटी का ध्यान रखना चाहिए।

सुप्रीम सोलर वाटर हीटर का स्ट्रक्चर स्टैंड किस मटेरियल का बना होता है ?

सुप्रीम सोलर वाटर हीटर का स्ट्रक्चर स्टैंड अधिकतर GI (garvanized iron) से बने होते है।

जिस क्षेत्र का जल कठोर होता है वहाँ किस मटेरियल के टैंक का चुनाव करना चाहिए ?

जिस क्षेत्र का जल कठोर होता है वहाँ GI मटेरियल के साथ स्पेशल कोटिंग वाले टैंक का चुनाव करना चाहिए।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp
Flat Plate Collector सुप्रीम सोलर वाटर हीटर के मुख्य अवयव क्या है ?

Flat Plate Collector सुप्रीम सोलर वाटर हीटर के मुख्य अवयव टैंक, प्लेट, स्ट्रक्चर और पाइप्स है।

यह भी देखें:सोलर वाटर हीटर क्या है, इसकी कार्यप्रणाली देखें

सोलर वाटर हीटर क्या है, इसकी कार्यप्रणाली देखें

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें