सोलर वाटर हीटर इंस्टॉल करने की प्रक्रिया

Published By SOLAR DUKAN

Published on

सोलर वाटर हीटर को अपने घरों में इंस्टॉल करना आर्थिक दृष्टि के साथ साथ पर्यावरण की दृष्टि से भी पारंपरिक उर्जा स्रोतों पर निर्भरता को कम करने का बेहद ही शानदार तरीका है। एक आसान प्रक्रिया को फॉलो करते हुये आप आसानी से अपने घर में सोलर वाटर हीटर इंस्टॉल कर सकते हैं।

आज के लेख में हम आपको सोलर वाटर हीटर इंस्टॉल स्थापित करने (Solar Water Heater Installation Process) और इसे स्थापित करते समय ध्यान रखने वाली बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, इसलिये लेख को अंत तक पढें।

सोलर वाटर हीटर इंस्टॉल करने की प्रक्रिया - Solar Water Heater Installation Process
सोलर वाटर हीटर इंस्टॉल करने की प्रक्रिया

सोलर वाटर हीटर इंस्टाल कैसे करें

आपके सोलर वाटर हीटर के सफल इंस्टालेशन और सुचारू रूप से कार्य करने के लिये आप नीचे दिये गये कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स को फॉलो करें-

  • जगह का चुनाव
    • यदि आप सोलर हीटर लगवाने का मन बना चुके हैं तो सबसे पहले आपको उस स्थान का चयन करना होगा जहां कि आप सोलर वाटर हीटर इंस्टॉल करना चाहते हैं।
    • आमतौर पर आवासीय उपयोग के लिये यह घरों की छतों पर लगाया जाता है। यह सुनिश्चित करें की सोलर सिस्टम के लिये चुनी गयी जगह पर पर्याप्त मात्रा में वर्षभर धूप आती हो।
  • सिस्टम चयन
    • सोलर पैनल के लिये उपयुक्त स्थान का चयन हो जाने के पश्चात अपने घर के लिये उपयुक्त सोलर सिस्टम का चुनाव करें।
    • उपयुक्त सोलर वाटर हीटर का चुनाव करते हुये अपने घर के आकार, पानी की खपत, गर्म पानी की उपयोगिता का ध्यान रखें।
    • साथ ही एक ऐसा सोलर सिस्टम चुनें जो आपके बजट के भी अनुकूल हो।
  • आवश्यक परमिट प्राप्त करें
    • इंस्टालेशन की प्रक्रिया को शुरू करने से पूर्व यदि अपने क्षेत्र में सोलर सिस्टम से जुुडे नियमों के बारे में जांच कर लें।
    • अधिक जानकारी के लिये आप सम्बन्धित कम्पनी से भी सम्पर्क कर सकते हैं।
    • अपने क्षेत्र में लागू होने वाले नियमों के आधार पर ही इंस्टालेशन की प्रक्रिया को आगे बढायें।
    • यदि कोई कागजी कार्यवाही हो तो इसे अवश्य पूरा कर लें ताकि भविष्य में परेशानी न हो।
  • उपकरण और सामग्री
    • आवश्यक डाक्यूमेंटेशन कर लेने के बाद मुख्य सोलर सिस्टम और इसके उपकरणों का सावधानीपूर्वक चुनाव करें।
    • एक सोलर वाटर हीटर सिस्टम में आमतौर पर सोलर पैनल, कलेक्टर, स्टोरेज टैंक, प्लंबिंग फिटिंग, इंसुलेशन, सर्कुलर पंप आदि शामिल होते हैं।
    • अपने बजट और गुणवत्ता के आधार पर सही उपकरणों का चुनाव करें।

सोलर वाटर हीटर इंस्टॉल करने की प्रक्रिया

उपयोगिता और गुणवत्ता के आधार पर सोलर वाटर हीटर सिस्टम का चुनाव कर लेने के पश्चात आप नीचे दिये गये निर्देशों के आधार पर सोलर वाटर हीटर इंस्टॉल करने की प्रक्रिया को आगे बढा सकते हैं।

  • सोलर कलेक्टर स्थापित करें
    • सबसे पहले सोलर पैनल या सोलर कलेक्टर को अपनी छत या उपयुक्त स्थान पर स्थापित करें।
    • ध्यान रहे कि यह स्थान सूर्य की अधिकतम रोशनी वाली स्थान होना चाहिये जिससे कि सोलर वाटर हीटर सिस्टम अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य कर सके।
    • कलेक्टर को इंस्टाल करते समय सूर्य के साथ सोलर पैनल के ऐंगल का विशेष ध्यान रखें।
    • सूर्य के साथ पैनल का कोण इस प्रकार रखें कि सूर्य से आने वाला अधिकतम प्रकाश कलेक्टर के द्वारा अवशोषित किया जा सके।
    • साथ ही यह सुनिश्चित कर लें कि पानी के रिसाव को रोकने के लिये तथा अन्य प्राकृतिक कारणों को देखते हुये कलेक्टरों को सुरक्षित रूप से सील किया गया हो ताकि वर्षा, तूफान आदि के समय सोलर पैनलों पर अधिक प्रभाव न हो।
  • स्टोरेज टैंक स्थापित करें
    • इसके बाद जरूरी उपकरणों की सहायता से सेफ्टी स्टोरेज टैंक को सोलर पैनल या कलेक्टर से कनेक्ट कर लें।
    • स्टोरेज टैंक का इस्तेमाल बाद में गर्म पानी को स्टोर करने के लिये किया जाता है। सोलर वाटर हीटर सिस्टम के सुचारू संचालन के लिये पम्प, वाल्व और कंट्रोल सिस्टम को इंस्टाल करें।
    • इसके बाद अधिक गर्मी से होने वाले नुकसान को कम करने और पूरे सोलर सिस्टम की दक्षता को बढाने के लिये पाइप और स्टोरेज टैंक को इंसुलेट करें।
    • यह इंसुलेशन उपकरण और सामग्री आपके नये सोलर वाटर हीटर के साथ ही आती है।
सोलर वाटर हीटर इंस्टॉल करने की प्रक्रिया - Solar Water Heater Installation Process
Solar Water Heater Installation Process
  • वॉटर हीटर से कनेक्ट करें
    • इसके बाद नये वाटर हीटर के साथ पूरे सोलर वाटर हीटर सिस्टम को जोड दें।
    • यह सिस्टम गर्म पानी के निर्बाधित संचरण के लिये बेहद आवश्यक है।
    • यह सुनिश्चित कर लें कि सोलर सिस्टम और वाटर हीटर के बीच का कनेक्शन सुरक्षित हो और सील बंद हो।
    • किसी भी लीक की समस्या से बचने के लिये एक बार परीक्षण अवश्य कर लें।
  • नियंत्रण और सुरक्षा सुविधाएँ स्थापित करें
    • सोलर वाटर हीटर सिस्टम के सुचारू संचालन के लिये तापमान सेंसर, थर्मोस्टेट्स और प्रेशर रहित वाल्व इंस्टॉल करें।
    • आप इसके लिये कंपनी के द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का पालन कर सकते हैं।
    • इसके बाद सभी तरह के कनेक्शन को चेक कर लें कि यह सही तरीके से कार्य कर रहे हैं ताकि किसी भी संभावित नुकसान को रोका जा सके।
  • सिस्टम का परीक्षण
    • सोलर वाटर हीटिंग सिस्टम को पानी से भरें और उचित कार्य सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से जांच करें।
    • पानी, तापमान नियंत्रण और सुरक्षा सुविधाओं के संचलन का परीक्षण करें। रिसाव या खराबी के किसी भी संकेत के लिए सिस्टम की निगरानी करें।
    • अनुरूप प्रदर्शन और दक्षता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक मरम्मत करें। सिस्टम कमीशनिंग के लिए निर्माता कंपनी की सिफारिशों का पालन करें।
  • रखरखाव और संचालन
    • इस प्रकार आपका सोलर वाटर हीटर इंस्टॉल पूरा हो जाता है।
    • एक बार स्थापना पूर्ण हो जाने के बाद, अपने सौर जल तापन प्रणाली की रखरखाव आवश्यकताओं पर जानकारी एकत्रित करें। ताकि आवश्यकता पडने पर आप स्वयं समस्या का निराकरण करने में सक्षम हों।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें