सोलर वाटर हीटर 200 लीटर की कीमत

Published By SOLAR DUKAN

Published on

वर्तमान में लोग पर्यावरण से के प्रति बहुत ही जागरूक है जिस वजह से लोग पर्यावरण को हानि न पहुँचाने वाले उपकरणों के साथ जाना चाहते हैं। सोलर वाटर हीटर पानी को गर्म करने का सबसे बढ़िया तरीका है। ऐसे में सोलर वाटर हीटर 200 लीटर एक सबसे बढ़िया लागत वाला तथा कुशल सोलर वाटर हीटर है जो की पानी को गर्म करने के लिए सूरज ऊर्जा का इस्तेमाल करता है।

एक सोलर वाटर हीटर को लम्बे समय हेतु तथा लगत प्रभावी गर्म पानी के उपकरण के रूप में सराहा जा सकता है। यह करीबन 2600 यूनिट तक हर साल बचाने की क्षमता रखता है। इसके साथ में भारत सरकार पर्याप्त सब्सिडी प्रदान कर नागरिकों को सोलर हीटरों के उपयोग के प्रति प्रोत्साहन दे रही है।

सोलर वाटर हीटर 200 लीटर की कीमत - solar water heater 200 ltr price
सोलर वाटर हीटर 200 लीटर की कीमत

सोलर वाटर हीटर 200 लीटर

भारत में घरेलू उपयोग हेतु 200 लीटर का सोलर वाटर हीटर बहुत ही प्रसिद्ध तथा सबसे जयदा बिकने वाला सोलर वाटर हीटर है। यह एक ऐसा उपकरण है जो की थर्मोसाइफन सिद्धांत का उपयोग कर पानी को सूर्य की मदद से गर्म करता है।

यह सोर ऊर्जा का इस्तेमाल करता है जो की निशुल्क है, तथा यह काफी टिकाऊ भी है। यह सिस्टम लगभग 20 साल से भी अधिक समय तक अपनी सेवाएं देता रहेगा।

यह सूरज से आने वाली 80 प्रतिशत विकिरण को ऊर्जा में बदल देता है। आपको बाजार में अलग अलग प्रकार के 200 L सोलर वाटर हीटर मिल जाएंगे।

सोलर वाटर हीटर 200 लीटर की कीमत

200 लीटर के सोलर वाटर हीटर की कीमत (Solar Water Heater 200 ltr Price) आपके द्वारा चुने गए ब्रांड, गुणवत्ता तथा प्रकार पर निर्भर करता है। आगे हमारे द्वारा 200 लीटर सोलर वॉटर हीटर की कीमतों के बारे में बताया गया है। साधारणतया 200 सोलर वाटर हीटर की कीमत 25 हजार रूपये से शुरू होकर 60 हजार रूपये तक जाती है।

सोलर वाटर हीटर का मॉडलकीमत
ई.टी.सी. 200 लीटर SWH25,000
F.P.C. 200 लीटर SWH45,000
एफ.पी.सी. पी.एक्स 200 लीटर SWH52,000
F.P.C. HE 200 लीटर SWH52,000
F.P.C. Px. HE 200 लीटर SWH60,000

इन 200 लीटर सोलर वाटर हीटरों की कीमत जगह, उपलब्धता तथा ब्रांड के हिसाब से थोड़ा बहुत भिन्न भिन्न हो सकता है।

200 L सोलर वॉटर हीटर के अवयव और कार्यप्रणाली

एक 200 सोलर वाटर हीटर सिस्टम के साथ सोलर कनेक्टर, स्टोरेज टैंक तथा कनेक्शन तारे आती हैं। यह सिस्टम पानी को गर्म करने हेतु तथा सौर ऊर्जा को लेने के लिए होता है। सोलर कनेक्टर का एक सेट ऊंचाई पर रखे एक विद्युतरोधी टैंक से जुड़ा हुआ होता है।

दिन के समय में ये कनेक्टर सौर ऊर्जा को अवशोषित कर पानी को गर्म करने का काम करते हैं। गर्म पानी को उपयोग करने के लिए थर्मोसीन सिद्धांत का उपयोग कर भंडारण टैंक में स्थानांतरित कर दिया जाता है।

जब एक ड्रेनेज सिस्टम टैंक अपने लक्षित तापमान तक पहुँच जाता है तो इसका पंप बंद हो जाता है और हीटिंग प्रक्रिया समाप्त हो जाती है। इस तरह से फिर स्टोरेज टैंक को ओवर हीटिंग से बचा लिया जाता है।

200 L वॉटर हीटर के प्रकार

साधारणतय सोलर वाटर हीटर दो प्रकार के होते हैं:-

  • ई.टी.सी. सोलर वॉटर हीटर (ETC)
  • एफ.पी.सी. सोलर वॉटर हीटर (FPC)

इवैक्यूएटेड ट्यूब कलेक्टर (ETC) और फ्लैट प्लेट कलेक्टर (FPC) दोनों प्रकार के वाटर हीटर कई नागरिकों को बिजली बिल तथा अन्य अन्य इंधनो को बचाने में मदद करता है।

ई.टी.सी. प्रकार के सोलर वाटर हीटर ठंडे मौसम की परिस्थितियों के लिए तथा एफ.पी.सी. प्रकार के सोलर वाटर हीटर गर्म मौसम की परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन करते हैं।

ई.टी.सी. सोलर वॉटर हीटर

ई.टी.सी. का अर्थ है वेक्यूएटेड ट्यूब कलेक्टर जो की यह इंगित करता है की कलेक्टर के द्वारा वैक्यूम बनाने के लिए अपनी ट्यूबों को खली कर दिया है। जो वैक्यूम विकसित करते हैं वह इन्सुलेशन के रूप में काम करता है।

ई.टी.सी. सोलर वॉटर हीटर
ई.टी.सी. सोलर वॉटर हीटर

इसकी उच्च दक्षता वाली निकासी ट्यूब कलेक्टर सौर ऊर्जा का अवशोषण सुनिश्चित करता है। इस सिस्टम के आंतरिक ट्यूब के बाहर वाली सतह पर एक चयनात्मक कोटिंग होती है।

इसके परिणामस्वरूप सूरज के प्रकाश का अवशोषण बढ़ जाता है। इसके साथ ही टैंक उच्च गुणवत्ता वाला इन्सुलेशन ठंडे मौसम में गर्म पानी के तापमान में थोड़ी बहुत गिरावट देखने के लिए मिलता है।

ईटीसी सोलर वॉटर हीटर कैसे काम करता है?

सबसे पहले भंडारण टैंक में ठना पानी भर दिया जाता है, इसके बाद जब सूरज उगता है तब कलेक्टर सौर ऊर्जा को अवशोषित करते हैं और इसे ट्यूब के अंदर पानी में स्थानांतरित करते हैं।

जैसे जैसे पानी गर्म होता है तो यह हल्का हो जाता है और ठंडे पानी के ऊपर उठ जाता है। इसके बाद टॉप हेडर पाइप गर्म पानी को टैंक में तब तक ले जाता है जब तक की टैंक में पानी का तापमान तथा ट्यूब का तापमान समान नहीं हो जाता।

अब इस गर्म पानी का उपयोग आप अपने आवश्यकतानुसार कर सकते हैं।

एफ.पी.सी. सोलर वॉटर हीटर

एफ.पी.सी. सोलर वॉटर हीटर भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सोलर हीटर है। यह एक बहुत ही अच्छा निवेश होने के कारण बहुत ही लोकप्रिय है।

एफ.पी.सी. सोलर वॉटर हीटर
एफ.पी.सी. सोलर वॉटर हीटर

इस प्रकार का सिस्टम एक शक्तिशाली ग्लास कवर इन्सुलेटेड मैटेलिक बॉक्स करे अंदर एक अवशोषक शीट के साथ आती है। यह काला धात्विक सोषक शीट के अंदर पानी ले जाने के लिए चैनल में निर्मित होते हैं। यह अवशोषक तांबे का बना होता है जिस पर की चयनात्मक लेप की एक परत चढ़ी होती है।

FPC सोलर वॉटर हीटर कैसे काम करता है?

FPC सोलर वॉटर हीटर में सूरज की किरणों को चपटी प्लेटो के द्वारा अवशोषित किया जाता है जिसमे की कांच की शीट के साथ एक अछूता बहरी धातु का डिब्बा होता है।

अब अवशोषक सूर्य किरण को अवशोषित करता है तथा गर्मी को ठंढे पानी में स्थानांतरित करता है। जो यह अवशोषक की परत होती है वह अवशोषण को कई गुना तक बढ़ा देती है।

जो पानी गर्म होकर ऊपर उठता है वह हैडर ट्यूब के माध्यम से भंडारण टैंक में चला जाता है। जब तक सम्पूर्ण सिस्टम का तापमान एक समान न हो जाए।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें