UTL 2kW सोलर सिस्टम लगाने में होगा इतना खर्चा अभी देखें

एक बार सोलर सिस्टम की स्थापना करने के बाद आप आने वाले 20 से 25 सालों तक फ्री बिजली का उत्पादन एवं प्रयोग कर सकते हैं।

Published By News Desk

Published on

UTL 2kW सोलर सिस्टम लगाने में होगा इतना खर्चा अभी देखें
UTL 2kW सोलर सिस्टम

सौर ऊर्जा का प्रयोग आज के समय में बढ़ रहा है, सौर ऊर्जा को भविष्य की ऊर्जा भी कहा जाता है। सूर्य से प्राप्त होने वाली इस ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा का निर्माण करने के लिए सोलर उपकरणों जैसे सोलर पैनल का प्रयोग किया जाता है। सोलर पैनल बिना किसी प्रदूषण को उत्पन्न किए बिजली का उत्पादन करते हैं। ये पर्यावरण के अनुकूल बिजली का उत्पादन करते हैं। UTL 2kW सोलर सिस्टम (UTL 2kW Solar System) घर में लगाकर बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

यह भी देखें: Microtek के 2 KW क्षमता के सोलर सिस्टम को लगाने का खर्चा जानें

UTL 2kW सोलर सिस्टम में सोलर पैनल

UTL भारत की एक प्रसिद्ध और विश्वसनीय सोलर कंपनी है। जिसके उपकरण भारत सहित विश्व के 25 से अधिक देशों में प्रयोग किए जाते हैं। UTL द्वारा पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनो PERC प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है। 2 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल का प्रयोग कर प्रतिदिन उचित धूप की उपस्थिति में 10 यूनिट तक बिजली का उत्पादन किया जा सकता है। इन सोलर पैनल की कीमत इस प्रकार है:-

UTL सोलर पैनल (मॉडल)कीमत
40 वाट1,856 रुपये
60 वाट2,375 रुपये
100 वाट3,686 रुपये
160 वाट5,242 रुपये
330 वाट9,603 रुपये
  • 1 किलोवाट के UTL पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत लगभग 60,000 रुपये तक होती है, पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल नीले रंग के सोलर पैनल होते हैं, इनकी दक्षता कम होती है, एवं इनकी कीमत भी मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की तुलना में कम होती है। इसलिए इनका प्रयोग सबसे अधिक सोलर प्लांट में किया जाता है।
  • 1 किलोवाट के UTL Mono PERC सोलर पैनल की कीमत लगभग 75,000 रुपये तक होती है। मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल काले रंग के होते हैं, इस प्रकार के सोलर पैनल की दक्षता उच्च होती है, ये कम धूप में भी बिजली का उत्पादन करने में सक्षम होते हैं।

UTL 2kW सोलर सिस्टम में सोलर इंवर्टर

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

Heliac Solar Inverter 3000: यह PWM तकनीक का सोलर इंवर्टर है। इस इंवर्टर के द्वारा 2.2 KVA तक का लोड संचालित किया जा सकता है। इस सोलर इंवर्टर पर 2 किलोवाट के सोलर पैनल लगाए जा सकते हैं। Heliac Solar Inverter 3000 पर लगे सोलर चार्ज कन्ट्रोलर की करंट रेटिंग 70 एम्पियर होती है। इसकी नॉमिनल बैटरी वोल्टेज 24 वोल्ट होती है। इस पर 2 बैटरियों को जोड़ा जा सकता है। UTL की आधिकारिक वेबसाइट पर इस इंवर्टर की कीमत लगभग 14,000 रुपये है। इस पर 2 साल की वारंटी प्रदान की जाती है। UTL Heliac 2500 VA Solar Inverter

UTL Gamma Plus Solar Inverter 3350: यह MPPT तकनीक का सोलर इंवर्टर है। इस इंवर्टर द्वारा 3 KVA तक का लोड चलाया जा सकता है। इस सोलर इंवर्टर पर अधिकतम 2160 वाट के सोलर पैनल जोड़े जा सकते हैं। इस सोलर इंवर्टर पर लगे सोलर चार्ज कन्ट्रोलर की करंट रेटिंग 50 A होती है। UTL Gamma Plus Solar Inverter 3350 की DC नॉमिनल बैटरी वोल्टेज 24 वोल्ट होती है। इस सोलर इंवर्टर की कीमत लगभग 20,000 रुपये तक है। इस पर निर्माता ब्रांड UTL द्वारा 2 साल की वारंटी दी जाती है। UTL-Gamma-Plus-2000VA-24Volt-rMPPT-Solar-Hybrid-Inverter-Support-2000-Watt-Solar-Panels

2 किलोवाट सोलर सिस्टम में सोलर बैटरी

UTL द्वारा लिथियम एवं लेड एसिड प्रकार की बैटरियों का निर्माण किया जाता है। सोलर बैटरियों का प्रयोग सोलर सिस्टम में इंवर्टर की बैटरी रेटिंग के आधार पर किया जाता है। उपभोक्ता अपनी आवश्यकता के अनुसार उचित क्षमता की सोलर बैटरी का प्रयोग अपने सोलर सिस्टम में कर सकते हैं। UTL द्वारा सोलर बैटरियों पर 5 साल तक की वारंटी प्रदान की जाती है, इन बैटरियों की कीमत इस प्रकार है:-
UTL सोलर बैटरी की कीमत

यह भी देखें:सोलर पैनल 25 साल की वारंटी के बारे में विस्तार से समझें

क्या सोलर पैनल की वारंटी 25 साल होती है, जानें

  • UTL की 100 Ah की सोलर बैटरी की कीमत लगभग 10,000 रुपये तक है। कम बैकअप आवश्यकता वाले उपभोक्ता इस बैटरी का प्रयोग कर सकते है।
  • UTL की 150 Ah की सोलर बैटरी की कीमत लगभग 15,000 रुपये तक है। इन बैटरियों का प्रयोग भी आप एडवांस क्षमता के उपकरणों के साथ कर सकते हैं।
  • UTL की 200 Ah की सोलर बैटरी की कीमत लगभग 20,000 रुपये तक है। अत्यधिक बैकअप आवश्यकता वाले उपभोक्ता इस बैटरी का प्रयोग कर सकते हैं।

सोलर सिस्टम में होने वाला अतिरिक्त खर्चा

सोलर सिस्टम की स्थापना में सोलर पैनल को सुरक्षा देने के लिए पैनल स्टैन्ड का प्रयोग किया जाता है, सोलर सिस्टम में ACDB/DCDB जैसे उपकरणों का प्रयोग सुरक्षा प्रदान करने के लिए किया जाता है। सोलर सिस्टम की स्थापना करने पर सोलर उपकरणों में कनेक्शन जोड़ने के लिए अलग-अलग प्रकार की वायर का प्रयोग किया जाता है। सोलर सिस्टम को स्थापित करने वाले एक्सपर्ट कर्मियों के भुगतान शुल्क को भी अतिरिक्त खर्च में ही जोड़ा जाता है। इस सोलर सिस्टम में लगभग 10,000 रुपये तक का अतिरिक्त खर्च हो सकता है।

UTL 2kW सोलर सिस्टम लगाने में होने वाला कुल खर्चा

उपभोक्ता सोलर उपकरणों को अपनी सहूलियत के आधार पर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म या नजदीकी बाजार से खरीद सकते हैं, ऐसे में उपकरणों की कीमत स्थान के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। निम्न सारणियों में हमारे द्वारा आपको सोलर सिस्टम को लगाने में होने वाले औसतन खर्च की जानकारी प्रदान की जाएगी।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

उपभोक्ता द्वारा यदि UTL 2 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग सोलर सिस्टम में किया जाए, तो कुल खर्च:-

UTL सोलर उपकरण एवं अन्यऔसतन कीमत
2 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल60,000 रुपये
Heliac Solar Inverter 300014,000 रुपये
100 Ah x 2 सोलर बैटरी20,000 रुपये
अन्य खर्च10,000 रुपये
कुल खर्चा1,04,000 रुपये

उपभोक्ता द्वारा यदि UTL 2 किलोवाट मोनो पर्क सोलर पैनल का प्रयोग सोलर सिस्टम में किया जाए, तो कुल खर्च:-

UTL सोलर उपकरण एवं अन्यऔसतन कीमत
2 किलोवाट मोनो पर्क सोलर पैनल75,000 रुपये
UTL Gamma Plus Solar Inverter 335020,000 रुपये
150 Ah x 2 सोलर बैटरी30,000 रुपये
अन्य खर्च10,000 रुपये
कुल खर्चा1,35,000 रुपये

सोलर सिस्टम में निवेश कर आप लंबे समय तक के लिए इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सोलर सिस्टम पर्यावरण को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमित निभाते हैं। इनके प्रयोग से जीवाश्म ईंधन की निर्भरता को खत्म किया जा सकता है। UTL के सोलर उपकरण विश्वसनीय होते हैं। इनका प्रयोग आप कर सकते हैं।

यह भी देखें:सोलर पैनल खरीद रहे हैं? तो इन बातों का रखें ध्यान

सोलर पैनल खरीद रहे हैं? तो इन बातों का रखें ध्यान

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें