Solar Panel Subsidy in India: भारत में सोलर पैनल सब्सिडी कितनी मिलती है देखें

भारत सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सोलर पैनल सिस्टम लगवाने पर हजारों रुपये की सब्सिडी दे रही है, सब्सिडी के बाद आपका खर्च नाममात्र का रह जाता है, आइए देखें सोलर पैनल पर कितनी सब्सिडी मिल रही है।

Published By SOLAR DUKAN

Published on

सूर्य ऊर्जा का एकमात्र प्राकृतिक स्रोत है। सौर ऊर्जा को बिजली में बदलने के लिए सोलर पैनल की आवश्यकता होती है। सौर पैनलों के महंगे होने के कारण ज्यादा लोग इसका प्रयोग नहीं करते हैं। ऐसे में सरकार द्वारा सोलर पैनलों को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है। जिस से ज्यादा से ज्यादा नागरिक इसका प्रयोग कर सके। भारत में सोलर पैनल सब्सिडी (Solar Panel Subsidy in India) के लिए सरकार द्वारा कौन-कौन सी योजनाएं चलाई जा रही हैं, आगे देखें।

भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा सोलर पैनलों का प्रयोग करने के लिए सब्सिडी प्रदान करने के लिए सोलर रूफटॉप योजना, PM सूर्य घर योजना की शुरुआत की गयी है। अब भारत के नागरिक घरों की छत पर सोलर पैनल स्थापित करने के लिए इस योजना का आवेदन कर सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। इस से भारत की सौर ऊर्जा की क्षमता में भी वृद्धि होगी।

भारत में सोलर पैनल सब्सिडी- सोलर रूफटॉप योजना

सौर ऊर्जा का प्रयोग करने के लिए नवीन एवं नवीकरणीय मंत्रालय (MNRE) द्वारा छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सोलर रूफटॉप योजना (PM Surya Ghar Yojana) की शुरुआत की गयी है। यह योजना प्रत्येक राज्य की स्थानीय विद्युत वितरण कंपनी DISCOM द्वारा क्रियान्वित की जाएगी। योजना में नागरिकों को ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम स्थापित करने के लिए ही सब्सिडी (Rooftop Solar Panel Subsidy) प्रदान की जाएगी।

इस योजना का लाभ तब ही नागरिक को प्राप्त हो सकता है जब वह डिस्कॉम कंपनी द्वारा चयनित विक्रेता (Vendors) से ही सोलर पैनल को स्थापित करवाये। इस योजना में विक्रेताओं का चयन स्थानीय विद्युत वितरण कम्पनी डिस्कॉम द्वारा निविदा (Tender) के माध्यम से किया जाता है। केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार भी अपने स्तर से नागरिकों को सब्सिडी प्रदान करती है।

कुसुम योजना सोलर पम्प सब्सिडी योजना

देश के किसानों को कृषि हेतु सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कुसुम योजना (PM Kusum solar panel scheme in India) शुरू की गयी है। इस योजना में सरकार द्वारा किसानों को सोलर पम्प स्थापित करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिस से किसान कृषि करने में उसका प्रयोग कर पायेंगे साथ ही अधिक बिजली उत्पादन होने पर ग्रिड को उसे भेज सकते है जिस से उन्हें लाभ प्राप्त होगा।

सूर्य घर मुफ़्त बिजली सब्सिडी योजना

इस वर्ष के प्रारंभ में केंद्र सरकार द्वारा मुफ़्त बिजली सब्सिडी योजना को लांच किया गया। इस योजना के माध्यम से देश के 1 करोड़ परिवारों के घरों की छतों में सोलर पैनल स्थापित किए जाएंगे। जिस से नागरिक कम कीमत में सोलर पैनल स्थापित कर सकते हैं। इस योजना का लाभ प्राप्त करने पर आप निम्न कीमतों के अनुसार अपने घर पर सोलर पैनल स्थापित कर सकते हैं:

इस योजना से कोई नागरिक यदि 3 किलोवाट क्षमता तक का सोलर पैनल अपने घर पर स्थापित करना चाहता है तो उसे 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी डिस्कॉम द्वारा प्रदान की जाएगी।

सोलर सिस्टम की कैपिसिटीकीमत (बिना सब्सिडी के)सब्सिडी
1 Kw60,000 रुपये30,000 रुपये
2 Kw1,20,000 रुपये60,000 रुपये
3 Kw1,80,000 रुपये78,000 रुपये

ध्यान दें की ऊपर बताई गई सब्सिडी केंद्र सरकार के द्वारा दी जाती है, इसके अलावा भी आपको इसमें राज्य सरकार द्वारा कुछ और सब्सिडी प्रदान की जाती है।

पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना की आवेदन प्रक्रिया यहाँ क्लिक कर देखें

सोलर रूफटॉप योजना के लाभ

इस योजना के माध्यम से होने वाले लाभ इस प्रकार हैं:

  • देश के अधिक से अधिक नागरिक सोलर पैनलों को स्थापित कर सब्सिडी प्राप्त करेंगें। वे कम राशि में सोलर प्लांट को स्थापित करेंगें।
  • इस योजना में जिस विक्रेता द्वारा सोलर प्लांट स्थापित किया जायेगा वो उस प्लांट का 5 साल तक रखरखाव करने के लिए भी प्रतिबद्ध रहेगा। ऐसे में प्लांट के खराब होने पर भी निःशुल्क उसे ठीक किया जायेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत लगाए जाने वाले सोलर पैनल ऑन-ग्रिड माध्यम से लगेंगे। जिसमें सोलर पैनल की बिजली को ग्रिड के साथ जोड़ा जायेगा। एवं नेट मीटर द्वारा यूनिट की गणना की जाएगी। ऐसे में उपभोक्ताओं को बिजली के बिल में बहुत छूट प्राप्त होगी।
  • सोलर पैनल स्थापित करने से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होगा। ग्रीन हॉउस गैसों को कम किया जा सकेगा।
  • भारत में सौर ऊर्जा के अधिक प्रयोग से यहां की सौर ऊर्जा की क्षमता में वृद्धि सम्भव हो पायेगी।

सोलर रूफटॉप योजना के अंतर्गत लगाएं जाने वाले प्लांट की विशेषता

  • इस योजना में लगाए जाने वाले सोलर पैनल MNRE के मानकों के अनुसार बने होंगे एवं ALMM (Approved List of Models and Manufacturers) में रजिस्टर होंगे।
  • सोलर प्लांट में लगने वाला सोलर इन्वर्टर MNRE एवं भारतीय मानक ब्यूरों (BIS) के अनुसार बना होगा।
  • नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के मानकों के अनुसार बनी सोलर डीसी एवं एसी केबल लगाई जाएंगी।
  • सोलर पैनल प्लांट लगने के बाद कम से कम 75% सफल स्थापित होने का परीक्षण किया जायेगा।
  • पैनल प्रोजेक्ट के स्थापित हो जाने के बाद मेंटिनेंस के लिए 5 वर्षों की वारंटी प्रदान की जाएगी।

भारत में सोलर पैनल सब्सिडी आवेदन करें

यदि आप भारत के नागरिक है एवं अपने आवास पर सोलर पैनल प्लांट स्थापित करना चाहते हैं तो आप सोलर सब्सिडी के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  • सबसे पहले रूफटॉप योजना के राष्ट्रीय पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट solarrooftop.gov.in पर जाए।
  • पोर्टल के मुख्य पेज में आप Register Here पर क्लिक करें। भारत में सोलर पैनल सब्सिडी आवेदन करें
  • अब अपने राज्य का, डिस्कॉम कम्पनी का चयन करें। अपना विद्युत उपभोक्ता नंबर दर्ज करें। चेक बॉक्स पर टिक करें ओर Next पर क्लिक करें।
  • अब मोबाइल नंबर ओर ईमेल दर्ज करें। सबमिट पर क्लिक करें। अब पुनः मोबाइल नंबर या उपभोक्ता नंबर की सहायता से लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद सोलर रूफटॉप योजना के आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी दर्ज करें एवं Submit पर क्लिक करें।
  • इसके बाद जब आपका सोलर प्लांट डिस्कॉम कम्पनी के चयनित सोलर विक्रेता द्वारा स्थापित कर दिया जायेगा तो पोर्टल पर विवरण जमा करें। और नेट मीटर का आवेदन करें।
  • नेट मीटर लग जाने के बाद कमीशनिंग रिपोर्ट, अपना बैंक विवरण एवं एक रद्द चैक पोर्टल पर अपलोड करें।

आवेदन की पूरी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद 30 दिन के भीतर आपके बैंक अकाउंट में सब्सिडी प्रदान कर दी जाएगी।

भारत में सोलर पैनल बनाने वाली टॉप 10 कम्पनियों की सूची यहां क्लिक करके देखें।

सोलर सब्सिडी से सम्बंधित प्रश्न एवं उत्तर

भारत में सोलर पैनल सब्सिडी कितने किलोवाट के सोलर पैनल स्थापित करने पर प्रदान की जाती है?

भारत में सोलर पैनल सब्सिडी 3 किलोवाट से कम के सोलर पैनल के लिए 40% एवं 3 किलोवाट से 10 किलोवाट तक के सोलर पैनल के लिए 20% प्रदान की जाती है। अब सूर्य घर योजना का आवेदन कर आप अधिक सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।

भारत में सोलर पैनल सब्सिडी किन विक्रेताओं से सोलर पैनल स्थापित करने पर प्राप्त की जा सकती है?

भारत में सोलर पैनल सब्सिडी राज्यों के डिस्कॉम द्वारा चयनित विक्रेताओं द्वारा सोलर पैनल स्थापित करने पर ही प्रदान की जा सकती है।

किस प्रकार के सोलर सिस्टम को लगाने पर सब्सिडी प्रदान की जाती है?

ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम को स्थापित करने पर ही सब्सिडी प्रदान की जाती है।

निष्कर्ष

भारत में सोलर पैनल सब्सिडी को प्राप्त कर नागरिक सोलर पैनल को स्थापित होने वाले खर्चे को कम कर सकते हैं। साथ ही देश की सौर ऊर्जा को बढ़ाने में अपना योगदान प्राप्त कर सकते हैं। यह पर्यावरण के अनुकूल कार्य करता है। जिस से प्रदूषण भी नहीं होता है। साथ ही बिजली के भारी बिल को भी कर प्रदान करता है।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें