देखें 5 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत सब्सिडी के साथ

Published By SOLAR DUKAN

Published on

वर्तमान समय में भारत में सोलर पैनलों का इस्तेमाल बहुत ही अधिक किया जा रहा है। सरकार के द्वारा भी इसके लिए नागरिकों को प्रोत्साहन किया जा रहा है, जिसके लिए सरकार सब्सिडी भी प्रदान कर रही है। अगर आप भी अपने बिजली के बिल से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको भी एक सोलर सिस्टम लगाना चाहिए। छोटे घरों तथा भवनों के लिए आमतौर पर 5 किलोवाट सोलर सिस्टम बहुत ही अच्छा होता है।

इस सोलर सिस्टम की सहायता से आप अपने घर के भारी लोड वाले उपकरणों जैसे फ्रिज तथा एयर कंडीशनर आराम से चला सकते हैं। आज हम आपको 5 किलोवाट सोलर सिस्टम के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताएंगे, तथा इसकी कीमत और सब्सिडी से संबंधित जानकारी को भी बताएंगे।

देखें 5 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत सब्सिडी के साथ
देखें 5 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत सब्सिडी के साथ

5 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत

5 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत विभिन्न बातों पर निर्भर करता है जैसे की सोलर पैनल किस ब्रांड का है, सोलर सिस्टम का आकार कैसा है तथा इसके साथ होने वाले उपकरणों की कीमत।

साधारणतः इस सोलर सिस्टम की कीमत 40 रुपये प्रति वाट से 75 रुपये प्रति वाट तक होती है। नीचे हमारे द्वारा अलग-अलग सोलर सिस्टम की कीमत को दर्शाया गया है जिसे आप देख सकते हैं।

सोलर सिस्टमसेल्लिंग प्राइसप्राइस/ वाट
ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम रु.2,32,264रु.46.45
ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम रु.3,52,135रु.70.43
हाइब्रिड सोलर सिस्टम रु.3,83,999रु.76.80


अलग-अलग जगह, ब्रांडिंग तथा उपलब्धता के आधार पर इन कीमतों में कुछ बदलाव देखने के लिए मिल सकता है, जो की 5 से 10 प्रतिशत के बीच होता है।

5 kW सोलर सिस्टम के प्रकार

5 kW सोलर सिस्टम मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं।

  • ऑनग्रिड सोलर सिस्टम
  • ऑफ़ ग्रिड सोलर सिस्टम
  • हाइब्रिड सोलर सिस्टम 

5 kW ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम

ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम बिजली के द्वारा चलाया जाता है यह केवल उन जगहों के लिए फायदेमंद होता है जहाँ की अधिकतर बिजली रहती हो तथा गर्मियों में एयर कंडीशनर तथा फ्रिज का अत्यधिक इस्तेमाल किया जाता हो।

इस सोलर सिस्टम की कीमत 40 रुपये प्रति वाट से लेकर 50 रुपये प्रति वाट तक होती है। जिन लोगों का अत्यधिक बिजली का बिल आता है यह केवल उन्हें खरीदना चाहिए। एक 5 किलो वाट ऑन ग्रिड पावर प्लांट की कीमत लगभग 2 लाख 25 हजार से शुरू होती है। हालाँकि जगह, ब्रांडिंग तथा उपलब्धता के आधार पर इन कीमतों में कुछ बदलाव देखने के लिए मिल सकता है।

यह सिस्टम एक बैटरी रहित सोलर सिस्टम होता है। इसके द्वारा बनने वाली बिजली सीधे घरों में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों में चली जाती है तथा बाकी बची हुई बिजली ग्रिड के माध्यम से सीधे तौर पर बिजली विभाग में पहुंचा दी जाती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की 5 kW ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम से जितनी बिजली, विभाग में जाती है उतनी बिजली का यूनिट उससे घटा दिया जाता है। साधारण तौर पर एक 5 किलो वाट ऑनग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत 2 लाख 25 हजार रुपये से लेकर 4 लाख रुपये तक होती है।

5 kW ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम

ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम को चलाने के लिए बिजली की आवश्यकता नहीं होती, यह केवल सूर्य के प्रकाश के मदद से बिजली को उत्पन्न करता है।

जो भी बिजली इसके माध्यम से उत्पन्न की जाती है उसे सीधे तौर पर उपकरणों में इस्तेमाल किया जाता है तथा जो बिजली इस्तेमाल नहीं की जाती है वह बैटरी के माध्यम से स्टोर की जाती है।

यह ऐसे जगहों के लिए बहुत ही लाभदायक होता है जहाँ की बार-बार बिजली कट जाती है। तथा भरी उपकरणों जैसे फ्रिज तथा एयर कंडीशनर को चलाने की आवश्यकता होती है।

5 kW ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम एक मध्यम आकार के घर तथा भवन की रोजाना बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकता है।

एक 5 kW ऑफ ग्रिड सोलर पैनल की कीमत लगभग 50 रुपये प्रति वाट से लेकर 60 रुपये प्रति वाट तक हो सकती है। 5 kW ऑफ ग्रिड सोलर पैनल को लगाने की कीमत लगभग 2 लाख 80 हजार रुपये से लेकर 5 लाख हो सकती है।

5 kW हाइब्रिड सोलर सिस्टम

5 kW हाइब्रिड सोलर सिस्टम एक ऐसा सिस्टम है जिसकी काम करने का तरीका ऑफ़ ग्रिड तथा ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की तरह होता है। इस सोलर सिस्टम की सहायता से बनने वाली बिजली उपकरणों के उपयोग के साथ-साथ अपनी बैटरी में सेव होती रहती है तथा उपयोग करने के बाद बची हुई बिजली ग्रिड के माध्यम से बिजली विभाग में भेजी जाती है।

यह केवल उस जगह के लिए ठीक होता है जहाँ की बिजली की अत्यधिक परेशानी होती है। एक 5 kW हाइब्रिड सोलर सिस्टम की कीमत लगभग 3 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक हो सकती है।

5 kW सोलर सिस्टम लगवाने के लाभ

सोलर सिस्टम को हम बिजली के बिल से छुटकारा पाने के लिए लगवाते हैं, इसलिए इस सिस्टम के हमेशा ही फायदे होते हैं। वैसे तो इस सिस्टम के बहुत सारे फायदे हैं लेकिन इन में से कुछ फायदों को हमारे द्वारा आगे बताया गया है:

  • अगर आप अपने घर में 5 kW सोलर सिस्टम को लगाते हैं तो आपका बिजली का बिल शून्य आता है अथवा बहुत ही कम आता है।
  • 5 kW सोलर सिस्टम आपके घर में लगे सभी उपकरणों के लिए पर्याप्त है।
  • इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की सोलर सिस्टम से किसी भी प्रकार का पर्यावरण प्रदूषण नहीं होता है।
  • आपके बिजली बिल में लगभग 90 से 95 प्रतिशत की कीमत में कटौती हो जाएगी। कभी-कभी तो आपको बिजली का बिल शून्य तक भी आ सकता है।

लेटेस्ट पोस्ट देखें:

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें