25kW सोलर सिस्टम प्राइस कम्पलीट डिटेल्स के साथ जानें, अभी

Published By SOLAR DUKAN

Published on

25kW का सोलर सिस्टम High Efficiency और प्रभावी लागत वाला सोलर सिस्टम है। इतने बड़े प्लांट को अधिकतर स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, उद्योग आदि की बिजली की जरूरतों की पूर्ति के लिए लगाया जाता है। 25kW सोलर सिस्टम लगाने के लिए लगभग 120 वर्ग मीटर जगह की आवश्यकता होगी।

इस सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर बैटरी, सोलर इन्वर्टर एवं अन्य एक्सेसरीज शामिल होती है। सोलर सिस्टम का यह बड़ा प्लांट एक दिन में करीब 100 यूनिट बिजली उत्पन्न करता है। यानी इससे एक महीने में 3000 यूनिट बिजली का उत्पादन होता है। जो हाई पावर उपयोग करने वाले सभी रेसिडेंटल एवं कमर्शियल एरिया के लिए बहुत उपयोगी है।

तो चलिए जानते है 25kW सोलर सिस्टम प्राइस कम्पलीट डिटेल्स के साथ – 25kW Solar System Price with Complete Details. लेख सम्बन्धी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ लेख के अंत तक जुड़े रहे।

25kW सोलर सिस्टम प्राइस कम्पलीट डिटेल्स के साथ - 25kW Solar System Price With Complete Details
25kW सोलर सिस्टम प्राइस

25kW सोलर सिस्टम प्राइस

25kW सोलर सिस्टम प्राइस उसके प्रकार और उसकी क्वालिटी पर निर्भर करता है। 25kW का सोलर सिस्टम एक दिन में 100 यूनिट बिजली उत्पन्न करता है। इस बड़े सोलर सिस्टम से स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, उद्योग आदि की बिजली की जरूरतों की पूर्ति हो जाती है। यदि बात की जाये इनके प्राइस तो इनके प्राइस अलग-अलग शहर में थोड़े भिन्न-भिन्न हो सकते है।

लेकिन यहाँ हम आपको एक अनुमान के अनुसार प्राइस बतायेंगे। सोलर सिस्टम तीन प्रकार के होते है यहाँ हम आपको तीनों के प्राइस बता रहे है।

ऑन ग्रिड 25kW सोलर सिस्टम12,00,000/- से 13,00,000/- रूपए
ऑफ ग्रिड 25kW सोलर सिस्टम16,00,00०/- से 17,00,000/- रूपए
हाइब्रिड 25kW सोलर सिस्टम18,00,000/- से 19,00,000/- रूपए

यहाँ हमने आपको तीनों सोलर सिस्टम के प्राइस बताये है। तीनों सोलर सिस्टम के कंपोनेंट्स और उनकी पूरी जानकारी नीचे विस्तारपूर्वक बताई जा रही है।

25kW ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम प्राइस और जानकारी

25kW ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम को Grid Tied Solar system भी कहते है। यह सिस्टम यूटिलिटी ग्रिड से जुड़ा होता है। और यह बिना बैटरी का सिस्टम होता है इसलिए यह अन्य सोलर सिस्टम के मुकाबले सस्ता भी पड़ता है।

ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर एवं अन्य एक्सेसरीज शामिल होती है। यदि ये सोलर प्लांट खपत से ज्यादा बिजली का उत्पादन करते है तो वो बिजली नेट मीटरिंग के जरिए यूटिलिटी ग्रिड में चली जाती है।

जिसके बाद आपके द्वारा सरकार को निर्यात की गयी बिजली आपके बिजली बिल से माइनस कर दी जाएगी। ऑन ग्रिड सिस्टम का प्राइस कंपोनेंट्स की जानकारी निम्नलिखित है :-

सोलर सिस्टम का प्रकार25kW ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम
सोलर पैनल440W
पैनलो की संख्या57
सोलर इन्वर्टर25KVA
इन्वर्टर टेक्नोलॉजीMPPT
स्ट्रक्चर25kW
DCDB ACDB बॉक्स1-1
DC वायर180 मीटर
AC वायर120 मीटर
एक्सेसरीजMC4 कनेक्टर, अर्थिंग किट, लाइटनिंग अरेस्टर, क्रिम्पिंग टूल्स, फास्टनर्स
इंस्टालेशन चार्ज4/- प्रति वाट
टोटल12,00,000 /- रूपए

25kW ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम प्राइस और जानकारी

ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में आपको एक फायदा मिलता है कि आप इसमें अपनी उत्पादित बिजली को स्टोर करके भी रख सकते हो जिसे आप जरूरत के समय उपयोग कर सकते हो।

AC उपकरणों को चलाने के लिए ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में बैटरी, इन्वर्टर और सोलर चार्ज कंट्रोलर की आवश्यकता पड़ती है। इसमें आपकी अतिरिक्त बिजली बैटरी में स्टोर हो जाती है। ऑफ ग्रिड सिस्टम के मुख्य कंपोनेंट्स, प्राइस और जानकारी निम्नलिखित है :-

सोलर सिस्टम कैपेसिटी25kW
सोलर सिस्टम का प्रकारऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम
सोलर पैनल कैपेसिटी440W
सोलर पैनल की संख्या57
सोलर इनर्टर25kVA
सोलर बैटरी150Ah
सोलर बैटरियो की संख्या25
सोलर स्ट्रक्चर25kW
DCDB बॉक्स1
ACDB1
DC वायर180 मीटर
AC वायर120 मीटर
एक्सेसरीजक्रिम्पिंग टूल, फास्टनर्स, अर्थिंग, लाइटनिंग अरेस्टर, MC4 कनेक्टर
इंस्टालेशन चार्ज4/- प्रति वाट
टोटल16,00,00०/- रूपए

25kW हाइब्रिड सोलर सिस्टम प्राइस और जानकारी

25kW का हाइब्रिड सोलर सिस्टम एक प्रचलित सोलर सिस्टम है वर्तमान समय में इसी प्रकार के सोलर सिस्टम लगवाना काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। क्योंकि इसमें ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के नेट मीटिरिंग के गुण एवं ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम के एक्स्ट्रा बिजली सेविंग के गुण भी शामिल है।

इस सोलर सिस्टम को ग्रिड के साथ एवं बिना ग्रिड के भी उपयोग किया जा सकता है। उपयोग करने के बाद अतिरिक्त बिजली जा कर बैटरी में स्टोर हो जाती है। हाइब्रिड सोलर सिस्टम के प्राइस, कंपोनेंट्स एवं अन्य जानकारी निम्नलिखित है :-

सोलर सिस्टम कैपेसिटी25kW
सोलर सिस्टम का प्रकारऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम
सोलर पैनल कैपेसिटी440W
सोलर पैनल की संख्या57
सोलर इनर्टर25kVA
सोलर बैटरी150Ah
सोलर बैटरियो की संख्या25
सोलर स्ट्रक्चर25kW
बैटरी बैंक
DCDB बॉक्स1
ACDB1
DC वायर180 मीटर
AC वायर120 मीटर
एक्सेसरीजक्रिम्पिंग टूल, फास्टनर्स, अर्थिंग, लाइटनिंग अरेस्टर, MC4 कनेक्टर
इंस्टालेशन चार्ज4/- प्रति वाट
टोटल18,00,000/- रुपए

25kW सोलर सिस्टम से सम्बंधित कुछ प्रश्न उत्तर

25kW का सोलर सिस्टम लगवाने के लिए कितनी बैटरी की आवश्यकता होगी?

25kW का सोलर सिस्टम लगवाने के लिए 150Ah की 25 बैटरी की आवश्यकता होगी।

25kW का सोलर प्लांट लगाने के लिए कितनी जगह की जरूरत है?

25kW का सोलर प्लांट लगाने के लिए 120 वर्ग मीटर जगह की जरुरत होगी।

25kW का सोलर सिस्टम एक दिन में कितनी यूनिट बिजली बनाता है?

25kW का सोलर सिस्टम एक दिन में 100 यूनिट तक बिजली बनाता है।

नेट मीटरिंग किस प्रकार के सोलर सिस्टम में होती है?

नेट मीटरिंग ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम और हाइब्रिड सोलर सिस्टम में होती है।

ऑन ग्रिड और हाइब्रिड सोलर सिस्टम पर कितने परसेंट तक सब्सिडी मिलती है?

ऑन ग्रिड और हाइब्रिड सोलर सिस्टम पर 40% तक की सब्सिडी मिलती है। सब्सिडी के प्रतिशत आपके राज्य के अनुसार ऊपर नीचे हो सकता है।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें