10 Kw सोलर सिस्टम लगाने में कुल खर्चा, जानें

सोलर सिस्टम को लगाने से बिजली के बिल को कम करने के साथ ही पर्यावरण को भी सुरक्षित रखा जा सकता है।

Published By SOLAR DUKAN

Published on

10 Kw सोलर सिस्टम लगाने के कुल खर्चे की जानकारी जानें
10kW Solar System

भारत देश में आये दिन सोलर का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। जिस सन्दर्भ में यहाँ आपको 10 Kw सोलर सिस्टम (10 KW Solar System Price) के बारे में जानकारी मिलेगी। सोलर सिस्टम से बिजली का उत्पादन करना इको फ्रेंडली विकल्प है। सौर ऊर्जा बिजली उत्पादन का एक ऐसा स्रोत है जो कभी समाप्त ही नहीं होगा। वर्तमान समय में अधिकतम बिजली कोयले से बनाई जाती है।

कोयले से बिजली बनाने की प्रक्रिया में हमारा पर्यावरण भी प्रदूषित होता है। जैसा कि आप सब लोग जानते ही है पर्यावरण प्रदूषण भी एक बहुत बड़ी समस्या है। इन सब चीजों को देखते हुए सोलर सिस्टम से बिजली का उत्पादन करना एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प है। आज के इस लेख में हम आपको बतायेंगे 10 Kw सोलर सिस्टम प्राइस और डिटेल्स से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ अंत तक जुड़े रहे।

10 Kw सोलर सिस्टम

जिस प्रकार डिजिटलीकरण और तकनीकों को विकास होता जा रहा है वैसे ही महंगाई भी बढ़ती जा रही है। इसी प्रकार घर का बिजली के बिल पर भी बढ़ोतरी होती जा रही है। बिजली के बिल से बचने के लिए आप सोलर सिस्टम लगवा सकते हो।

10 किलोवाट सोलर सिस्टम बड़े परिवार और एक छोटे उद्योग के लिए उपयुक्त है। यह एक दिन में लगभग 40 से 45 यूनिट तक बिजली का उत्पादन करता है। आप अपने घर की छत पर या अपने कार्यालय क्षेत्र के टेरेस पर सोलर सिस्टम लगवा सकते हो। 10kW का सोलर सिस्टम लगवाने के लिए आपको 850 sq feet क्षेत्र की जरूरत पड़ेगी।

10 कोलोवाट के ऑफ ग्रिड और हाइब्रिड सोलर सिस्टम पर सरकार द्वारा 20% तक सब्सिडी दी जाएगी जो शायद आपके राज्य के अनुसार थोड़ी भिन्न हो सकती है। यदि आप भी 10kW का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हो तो भारत में फ़िलहाल 3 प्रकार के सोलर सिस्टम उपलब्ध है जिनका विवरण निम्नलिखित है :-

  1. ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम – बचत + निर्यात
  2. ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम – बचत + बैकअप
  3. हाइब्रिड सोलर सिस्टम – ऑन ग्रिड + ऑफ ग्रिड

10kW ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के प्राइस और जानकारी

10kW के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के मुख्य कंपोनेंट्स सोलर पैनल, इन्वर्टर होते है इनमें बैटरी का उपयोग नहीं होता। यह सोलर सिस्टम ग्रिड से कनेक्ट रहता है। इस सिस्टम में जब सूर्य की रोशनी सोलर पैनल पर पड़ती है तो DC उत्पन्न होती है लेकिन घर के सभी एप्लायंसेज जैसे पंखा, बल्ब, फ्रिज, मशीन, मोटर, एसी आदि AC (Alternating Current) से चलते है तो इस स्थिति पर हमें ऐसे कॉम्पोनेन्ट चाहिए होता है जो DC को AC में कन्वर्ट कर सकते।

वो कॉम्पोनेन्ट होता है इन्वर्टर। DC सोलर पैनल से इन्वर्टर तक जाती है इन्वर्टर उसको AC में बदल देता है। इन्वर्टर से AC विद्युत धारा निकल कर स्विच बोर्ड तक जाती है। जिसके बाद विद्युत धारा दो भागो में विभाजित हो जाती है एक नेट मीटर की ओर होते हुए पावर ग्रिड तक जाती है एवं एक जाती है आपके घर के लोड की तरफ। 10kW के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम का प्राइस और उसके कंपोनेंट्स कुछ इस प्रकार है :-

सोलर सिस्टम का प्रकार10kW ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम
सोलर पैनल335W मोनो/पॉली या 440W के बाइफिसिअल/हाफ कट
पैनलो की संख्या30 या 23
सोलर इन्वर्टर10KVA
इन्वर्टर टेक्नोलॉजीMPPT
स्ट्रक्चर10kW
DCDB ACDB बॉक्स1-1
DC वायर90 मीटर
AC वायर40 मीटर
एक्सेसरीजMC4 कनेक्टर, अर्थिंग किट , लाइटनिंग अरेस्टर, क्रिम्पिंग टूल्स
इंस्टालेशन चार्ज4/- प्रति वाट
टोटल 5,00,000/- से 5,50,000/-

10kW के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम के प्राइस और डिटेल्स

10kW के मुख्य अवयव सोलर पैनल, सोलर बैटरी, सोलर इन्वर्टर होते है। ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में यदि आपके उपयोग करने के बाद भी उत्पादित बिजली बचती है तो वो बैटरी में स्टोर हो जाती है जिसका इस्तेमाल आप बाद में कर सकते है।

उदाहरण के लिए मान लीजिये आपका सोलर सिस्टम एक दिन में 50 यूनिट बिजली का उत्पादन करता है लेकिन आप केवल 30 यूनिट ही बिजली का उपयोग कर पा रहे है तो ऐसे में बची हुई 20 यूनिट बिजली बैटरी में स्टोर हो जाती है जिसको आप अपनी जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते है। ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम पर सरकार की तरफ से कोई भी सब्सिडी नहीं मिलती है। 10kW के प्राइस और मुख्य अवयव निम्नलिखित है :-

सोलर सिस्टम का प्रकार10kW ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम
सोलर पैनल335W मोनो/पॉली या 440W के बाइफिसिअल/हाफ कट
पैनलो की संख्या30 या 23
बैटरी150Ah
बैटरियों की संख्या10
सोलर इन्वर्टर10KVA
इन्वर्टर टेक्नोलॉजीMPPT
स्ट्रक्चर10kW
DCDB ACDB बॉक्स1-1
DC वायर90 मीटर
AC वायर40 मीटर
एक्सेसरीजMC4 कनेक्टर, अर्थिंग किट , लाइटनिंग अरेस्टर, क्रिम्पिंग टूल्स
इंस्टालेशन चार्ज4/- प्रति वाट
टोटल7,00,000/- से 8,00,000/- रूपए

10kW हाइब्रिड सोलर सिस्टम के प्राइस और डिटेल्स

हाइब्रिड सोलर सिस्टम में ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम और ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम दोनों के गुण विद्यमान होते है। हाइब्रिड सोलर सिस्टम में उत्पन्न होने वाली बिजली घर के उपकरणों को चलाने के इस्तेमाल में लायी जाती है और बाकी बची बिजली बैटरी में स्टोर हो जाती है।

उसके बाद भी जो बिजली बचती है उसको नेट मीटर के जरिये ग्रिड तक भेजा जाता है। ये सोलर सिस्टम ऑन ग्रिड और ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम से थोड़ा महंगा होता है। यदि आप भी 10kW का हाइब्रिड सोलर सिस्टम लगवाना चाहते है तो इसके प्राइस और जानकारी निम्नलिखित है :-

सोलर सिस्टम का प्रकार10kW हाइब्रिड सोलर सिस्टम
सोलर पैनल335W मोनो/पॉली या 440W के बाइफिसिअल/हाफ कट
पैनलो की संख्या30 या 23
बैटरी150Ah
बैटरियों की संख्या10
सोलर इन्वर्टर10KVA
इन्वर्टर टेक्नोलॉजीMPPT
बैटरी बैंक15kW के लिए
स्ट्रक्चर10kW
DCDB ACDB बॉक्स1-1
DC वायर90 मीटर
AC वायर40 मीटर
एक्सेसरीजMC4 कनेक्टर, अर्थिंग किट , लाइटनिंग अरेस्टर, क्रिम्पिंग टूल्स
इंस्टालेशन चार्ज4/- प्रति वाट
टोटल8,00,000/- से 9,00,000/- रूपए

सोलर पैनल पर मिलने वाली सब्सिडी चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

10 किलोवाट सोलर सिस्टम से सम्बंधित कुछ प्रश्न उत्तर

10kW का सोलर सिस्टम लगवाने के लिए कितनी जगह की आवश्यकता होगी ?

10kW का सोलर सिस्टम लगवाने के लिए 850 वर्ग फुट जगह की आवश्यकता होती है।

10kW के सोलर सिस्टम पर क्या क्या लोड चल सकता है ?

10kW के सोलर सिस्टम पर 4 पंखे, 8 लाइट 2 एसी, पानी की मोटर, लैपटॉप आदि आराम से चलाए जा सकते है।

सोलर सिस्टम कितने प्रकार के होते है ?

सोलर सिस्टम मुख्य रूप से तीन प्रकार के है: ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम, ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम, हाइब्रिड सोलर सिस्टम।

किस प्रकार के सोलर सिस्टम पर सब्सिडी नहीं मिलती है ?

ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम पर सब्सिडी नहीं मिलती है।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें