Amazon Sale 2024: अर्थ वीक सेल में Solar Panel की खरीद पर पाएं धमाकेदार ऑफर

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon द्वारा शुरू की गई अर्थ वीक सेल में सोलर पैनल को कम कीमत में खरीदें।

Published By News Desk

Published on

यदि आप अपने घर के लिए सोलर पैनल खरीदना चाहते हैं, तो Amazon Sale में चल रहे अर्थ वीक सेल से सोलर पैनल को कम कीमत पर प्राप्त कर सकते हैं। Amazon Sale में सोलर पैनल पर भारी मात्रा में छूट प्रदान की गई है। ऐसे में आप सोलर पैनल को खरीद कर अपनी बिजली की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए इनकी स्थापना कर सकते हैं। सोलर पैनल के प्रयोग से अनेक लाभ उपयोगकर्ता को प्राप्त होते हैं।

Amazon Sale 2024: अर्थ वीक सेल में Solar Panel की खरीद पर पाएं धमाकेदार ऑफर
Amazon Sale अर्थ वीक सेल

सोलर पैनल का प्रयोग कर सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने का काम किया जाता है। इस प्रक्रिया में किसी प्रकार का कोई प्रदूषण उत्पन्न नहीं होता है। साथ ही सोलर पैनल द्वारा बनाई जाने वाली बिजली का प्रयोग कर आप ग्रिड बिजली के बिल को कम कर सकते हैं। आज ही अमेजन से 76% तक के भारी डिस्काउंट पर सोलर पैनल खरीदें।

Amazon Sale अर्थ वीक सेल में सोलर पैनल खरीदें

अनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon की अर्थ वीक सेल से आप निम्न सोलर पैनल को खरीद सकते हैं।

  • Shark Bi-Facial Solar Panel 450 Watt, 144 Cells– Loom Solar की Shark सीरीज के 450 वाट क्षमता के सोलर पैनल को आप यहाँ से खरीद सकते हैं। यह आधुनिक तकनीक का बाइफेशियल सोलर पैनल है। जिस पर 144 सोलर सेल लगे होते हैं। इस सोलर पैनल पर Amazon द्वारा 76% की छूट प्रदान की गई है।
  • WAAREE DCR 540 Watt 144 Cells Framed Dual Glass– वारी भारत की एक प्रसिद्ध सोलर निर्माता कंपनी है। Amazon द्वारा 1 किलोवाट के DCR सोलर पैनल में 540 वाट के दो सोलर पैनल पैक प्रदान किए जा रहे हैं। ये उच्च गुणवत्ता के सोलर पैनल हैं, इनका प्रयोग कर खराब मौसम में भी बिजली का उत्पादन किया जा सकता है। इनमें सुरक्षा के लिए Dual ग्लास भी प्रदान किया गया है।
  • Luminous BIS Certified Polycrystalline 330 Watt– ल्युमिनस द्वारा बनाए गए पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल को इस डील के द्वारा खरीद सकते हैं। इसमें 330 वाट क्षमता का सोलर पैनल है। इस सोलर पैनल पर 5 वर्ष की प्रोडक्ट वारंटी एवं 25 साल की कार्य प्रदर्शन वारंटी भी प्रदान की गई है। ल्युमिनस द्वारा बनाए गए इस सोलर पैनल को सुरक्षा प्रदान करने के लिए इस पर सिल्वर फ्रेम लगी होती है।
  • Loom Solar Shark Bi-Facial Solar Panel, 450-530 Watt– दो पैक के साथ अमेजन से आप लूम सोलर के ये उच्च क्षमता के सोलर पैनल खरीद सकते हैं। इन सोलर पैनल में एल्युमीनियम का प्रयोग किया गया है। ऐसे उच्च क्षमता के सोलर पैनल को लगा कर आप अपनी बिजली की आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते हैं। अमेजन द्वारा इन पर 75% तक की छूट डी गई है।
  • ZunSolar 200 Watt 12V Mono PERC Solar Panel– मोनो PERC तकनीक के ये सोलर पैनल ZunSolar निर्माता ब्रांड द्वारा बनाए गए हैं। ये सोलर पैनल एल्युमीनियम फ्रेम के साथ वाटरप्रूफ डिजाइन में उपलब्ध रहते हैं। इन सोलर पैनल पर 10 साल की मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट वारंटी उपयोगकर्ता को प्रदान की जाती है। इस सोलर पैनल पर अमेजन द्वारा 21 % की छूट प्रदान की गई है।

सोलर पैनल के लिए डायरेक्ट लिंक

निम्न सारणी के द्वारा आप ऊपर बताए गए सोलर पैनल को सीधे देख सकते हैं:-

यह भी देखें:UTL सोलर चार्ज कंट्रोलर (सामान्य रेटिंग) को अपने सोलर सिस्टम में जोड़ें, जानें पूरी जानकारी

UTL सोलर चार्ज कंट्रोलर (सामान्य रेटिंग) को अपने सोलर सिस्टम में जोड़ें, जानें पूरी जानकारी

सोलर पैनल का नाम (मॉडल) डायरेक्ट लिंक
Shark Bi-Facial Solar Panel 450 Watt, 144 Cellsयहाँ क्लिक करें
WAAREE DCR 540 Watt 144 Cells Framed Dual Glassयहाँ क्लिक करें
Luminous BIS Certified Polycrystalline 330 Wattयहाँ क्लिक करें
Loom Solar Shark Bi-Facial Solar Panel, 450-530 Wattयहाँ क्लिक करें
ZunSolar 200 Watt 12V Mono PERC Solar Panelयहाँ क्लिक करें

नोट: उपरोक्त सोलर पैनल को खरीदने के लिए आप Amazon ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म में जाएँ। हमारे द्वारा बताई गई जानकारी Amazon से ही प्राप्त की गई है।

निष्कर्ष

सोलर पैनल को कम कीमत में खरीद कर आप लंबे समय तक सोलर पैनल का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सोलर पैनल के प्रयोग को बढ़ावा प्रदान करने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार भी अपने स्तर से निरंतर प्रयास कर रही है। सोलर पैनल पर किए जाने वाले निवेश को बुद्धिमानी का निवेश कहा जाता है, क्योंकि सोलर पैनल पर एक बार निवेश करने के बाद आप आने वाले अनेक सालों तक उनसे बनने वाली बिजली का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी देखें:बिना बैटरी के Waaree 15 Kw सोलर सिस्टम लगाने में होने वाले पूरे खर्चे को कैलकुलेट करें

बिना बैटरी के Waaree 15 Kw सोलर सिस्टम लगाने में होने वाले पूरे खर्चे को कैलकुलेट करें

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें