भारत में सोलर वाटर हीटर बनाने वाले टॉप 10 ब्रांड, पूरी डिटेल देखें

सर्दियों में बिजली के बढ़ते बिल को कम करने और गर्म पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए सोलर वर्टर हीटर का प्रयोग किया जाता है।

Published By News Desk

Published on

भारत में सोलर वाटर हीटर बनाने वाले टॉप 10 ब्रांड, पूरी डिटेल देखें
सोलर वाटर हीटर बनाने वाले टॉप 10 ब्रांड

सोलर वाटर हीटर का प्रयोग कर बिना ग्रिड बिजली के पानी को गर्म किया जाता है, ऐसे में बिजली के बिल को कम कर पानी गर्म करने की जरूरतों को इनके द्वारा पूरा किया जाता है। भारत सोलर एनर्जी का एक बड़ा ब्रांड हैं, भारत में सोलर वाटर हीटर (Solar Water Heater) बनाने वाले टॉप 10 ब्रांड की जानकारी प्राप्त कर आप अपने लिए कुशल सोलर वाटर हीटर खरीद सकते हैं, और सर्दियों में गर्म पानी की आवश्यकता बढ़ जाती है, जिससे आसानी से सोलर वाटर हीटर के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।

सोलर वाटर हीटर बनाने वाले टॉप 10 ब्रांड

सोलर वाटर हीटर से गर्म किये गए पानी का प्रयोग यूजर अपनी जरूरत के अनुसार कर सकते हैं, देश में सोलर वाटर हीटर बनाने वाले टॉप 10 ब्रांड इस प्रकार हैं:-

TATA POWER SOLAR

इनके द्वारा बनाए गए सोलर वाटर हीटर शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं, और इन्हें आसानी से स्थापित भी कर सकते हैं। इनके द्वारा बनाएग गए राकोल्ड सोलर वाटर हीटिंग सिस्टम को भारत के लिए एक उपयुक्त हीटर बताया गया है। इन्हें कम कीमत में खरीद सकते हैं।

EMMVEE

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

इनके द्वारा FPC प्रकार के सोलर वाटर हीटर बनाए जाते हैं, जो टॉप क्वालिटी के होते हैं। इनका प्रयोग 25 साल तक किया जा सकता है। इनके द्वारा बनाए गए 300-500 LDP क्षमता वाले हीटर से 3kW तक पावर बैकअप प्राप्त कर सकते हैं।

INDO SOLAR

इंडो सोलर द्वारा प्रीमियम क्वालिटी के सोलर वाटर हीटर बनाए जाते हैं, इनके द्वारा भारत सहित विश्व के अनेक देशों में आओने उत्पाद बेचे जाते हैं। इनके उत्पादों का प्रयोग लंबे समय तक किया जा सकता है, क्योंकि इनके सोलर हीटर मजबूती के लिए जाने जाते हैं।

V Guard

यह देश का एक प्रसिद्ध ब्रांड है, इनके द्वारा घरेलू स्तर से लेकर सार्वजनिक क्षेत्रों तक के लिए अलग-अलग सोलर वाटर हीटर बनाए जाते हैं। इनके हीटर PUF इंसुलेटेड स्टेनलेस स्टील स्टोरेज कि सुविधा प्रदान करते हैं।

ICOMM Tele

भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी इनके द्वारा बनाए गए उत्पाद फेमस हैं, इनके द्वारा बनाए गए उत्पादों को आसानी से नारंगी और सफेद रंग के द्वारा पहचाना जा सकता है। इनके द्वारा रिफ़ंड पॉलिसी और टेंशन फ्री इंस्टालेशन सेवाएं भी प्रदान की जाती है।

यह भी देखें:कौन है सबसे बेस्ट सोलर पैनल, Topcon या बाइफेशियल, यहाँ जानें

कौन है सबसे बेस्ट सोलर पैनल, Topcon या बाइफेशियल, यहाँ जानें

WAAREE ENERGY

सभी प्रकार के सोलर उपकरणों का निर्माण करने वाला ब्रांड है, कम कीमत में सोलर वाटर हीटर खरीदने के लिए इनके हीटर का प्रयोग कर सकते हैं।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

राकोल्ड

इनके द्वारा बनाए गए सोलर वाटर हीटर पर 5 साल की वारंटी प्रदान की जाती है, कुशल क्षमता के साथ कुशल डिजाइन वाले हीटर ये बनाते हैं। इनके द्वारा बनाए गए सोलर हीटर को अनुकूल बजट में खरीदा जा सकता है।

SUPEREME SOLAR

इनके द्वारा निर्मित स्टेनलेस स्टील वाले उच्च गुणवत्ता के हीटर पर 5-7 साल की वारंटी दी जाती है, इनके द्वारा बनाए गए कुछ मॉडल 110, 165, 220 बाजार में आसानी से मिल जाते हैं।

VIKRAM SOLAR

विक्रम सोलर द्वारा बनाए गए सोलर वाटर हीटर का प्रयोग घरों के लिए कर सकते हैं, लेकिन इन पर गारंटी प्रदान की जाती है।

समुराई

इनके द्वारा बनाए गए सोलर वाटर हीटर 2.5 mm टैंक एवं थ्री लेयर वैक्यूम ट्यूब के लिए प्रसिद्ध हैं। उच्च गुणवत्ता के होने के कारण इनके द्वारा बनाए गए हीटर का प्रयोग ज्यादा होता है।

यह भी देखें:सोलर सिस्टम को बनाएं पावरफुल, यहाँ जानें WAAREE Solar Inverters की जानकारी

सोलर सिस्टम को बनाएं पावरफुल, यहाँ जानें WAAREE Solar Inverters की जानकारी

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें