इस Solar Lights के आगे सब फीका है, धूप में चार्ज होकर शाम होते ही घर के बाहर कर देंगे जगमग

अब बहुत ही कम दाम पर सोलर लाइट्स लगाकर आप बिना किसी खर्चे के कई सालों तक प्राप्त कर सकते हैं लाभ। घर के बाहर लगाकर रात को जगमगा उठेगा पूरा जहां।

Published By News Desk

Published on

इस Solar Lights के आगे सब फीका है, धूप में चार्ज होकर शाम होते ही घर के बाहर कर देंगे जगमग
इस Solar Lights के आगे सब फीका है, धूप में चार्ज होकर शाम होते ही घर के बाहर कर देंगे जगमग

Solar Lights: देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार के सोलर उपकरण बनाए जा रहें हैं ताकि पर्यावरण को स्वच्छ और सरक्षित रखा जा सके और साथ में लोगों का बिजली बिल भी कम हो सके। सोलर लाइट्स अब पहले से काफी सस्ती और बेहतरीन सुविधाओं से लैस आ रही है, इनमें रिमोट कंट्रोल तक का ऑप्शन आता है जो इसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की लाइट्स बनाती है। यह धूप की रोशनी में चार्ज होती है तथा रात को रोशनी प्रदान करती है। हम आज इस लेख में आपको Amazon sale 2024 में शानदार एवं बेहतर क्वालटी और यूजर रेटिंग वाले सोलर लाइट फॉर होम आउटडोर के लिए कुछ सोलर लाइट की जानकारी देने जा रहें हैं जिनके कई प्रकार के फीचर्स है। यह जानकारी जानकर आप आसानी से अपने घर के लिए सोलर लाइट्स का चयन करके इन्हें खरीद सकते हैं।

सोलर लाइट्स क्या होती हैं?

सोलर लाइट्स, वे होती हैं जो सूर्य के प्रकाश में चार्ज होकर रात को रोशनी प्रदान करती हैं। इन्हें सोलर लैंप अथवा सोलर एलईडी भी कहते हैं। यह रोशनी प्रदान करने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग करने वाली विद्युत प्रणालियां होती है।

यह भी पढ़ें- सनटेक सोलर एनर्जी सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड। Suntek Solar Energy Systems Pvt. Ltd.

Home hop Solar Light Outdoor 18 LED’, s Decorative Waterproof Spot Lamp for Garden

रात में घर के बाहर तेज और चमकदार रोशनी करने के लिए आप यह सोलर ओउटडोर लाइट लगा सकते हैं जो की 18 LED लाइट से लैस है। अभी खरीदने पर आपके लिए एक शानदार ऑफर है क्योंकि यह 63 प्रतिशत छूट की साथ मिल रही है। इसे आप घर पर जमीन में भी लगवा सकते हैं तथा दीवार में भी फिट करवा सकते हैं।

Vont LED Bright Outdoor Solar Lights with Motion Sensor Waterproof Night

यह लाइट ट्रायंगल डिजाइन में आती है जिससे ये न केवल आकर्षक दिखती है बल्कि रोशनी को भी बेहतर तरीके से फैलाती है जिससे चारो तरह जगमगा जाता है। यह लाइट वायरलेस होती है अर्थात इसे किसी भी तार की जरुरत नहीं होती है। इससे यह आसानी से इंस्टॉल हो जाता है और इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसमें 100 छोटी-छोटी एलईडी लाइट्स लगी होती है जो चारों ओर प्रकाशमान कर देती है। यह लाइट अभी 56% तक की छूट पर उपलब्ध है।

यह भी देखें:एसी-कूलर सब चलाना है तो कौन सा सोलर पैनल आएगा काम? ये रहा जवाब

एसी-कूलर सब चलाना है तो कौन सा सोलर पैनल आएगा काम? ये रहा जवाब

Solar Light Outdoor with Motion Sensor, Solar Light + Solar Panel

इन सोलर लाइट्स को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से बनाया गया है इसमें मोशन सेंसर उपस्थित होते हैं। जैसे ही मोशन डिटेक्ट किया जाता है लाइट अपने आप ही जलने लगती है। इसमें आपको एक चार मीटर की केबल मिल जाएगी जिसकी सहायता से आप सोलर लैंप को धुप वाले स्थान पर लगाकर पांच मीटर की दूरी तक सोलर लाइट को अपनी इच्छानुसार लगा सकते हैं। आपको बता दें ये सोलर लाइट्स धूल और पानी दोनों से सुरक्षित रह सकती है इसके लिए इसे IP65 रेटिंग प्रदान की गई है।

यह भी पढ़ें- अदानी 3kW On Grid सोलर सिस्टम लगवाएं बिल्कुल नाममात्र कीमत में, लगवाने की कीमत है बस इतनी

Murphy Aluminum Electric-Corded Led 48 Watts Ip-65 Street Lights

यह सोलर हॉउस लाइट हैं जिनमें आपको 2 साल की वारंटी मिलती है। घर के बाहर रोशन करने के लिए यह एक शानदार और किफायती विकल्प है जो कि पर्यावरण के अनुकूल भी है। सुरक्षा और स्थायित्व सुनिश्चित करने के लिए इसमें BIS स्वीकृत ड्राइवर लगे होता हैं। आप इसे घर में किसी भी स्थान जैसे छत, दीवार, लोहे के पोल अथवा प्लास्टिक के पाइप पर भी लगा सकते हैं।

SMY Lighting Solar Lights Outdoor, 3 Adjustable Heads with Motion Sensor

इस सोलर लाइट्स में 138 चमकदार एलईडी लाइट लगी हुई होती है जो आपके घर एवं आसपास के क्षेत्र को रोशन करने के लिए उचित रोशनी प्रदान करती है। इसमें हाई एफिसिएंसी सोलर पैनल्स लगे हुए होते हैं, यह दिन के उजाले में जल्दी चार्ज और लम्बे समय तक चलते हैं। पावर बैकअप देने के लिए इसमें 2400 mah की बैटरी लगी होती है। इसके अतिरिक्त गति का पता लगाने के लिए 26 फ़ीट तक की दूरी पर सेंसर टेक्नोलॉजी से कार्य करता है। आप इस लाइट को दरवाजे, गार्डन तथा सीढ़ियों अथवा गैराज में लगवा सकते हैं। इस 4.4 स्टार रेटिंग सोलर लाइट का मूल्य सिर्फ 1899 रूपए है।

यह भी देखें:सोलर पंप की आवेदन तिथि बढ़ाई, रिजेक्ट किसान भी कर सकते हैं सब्सिडी के लिए अप्लाई

सोलर पंप की आवेदन तिथि बढ़ाई, रिजेक्ट किसान भी कर सकते हैं सब्सिडी के लिए अप्लाई

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें