1KW Solar से चलाइए पंखा, फ्रिज और TV! जानिए ये छोटा सिस्टम कितना बड़ा कमाल कर सकता है

क्या 1 किलोवाट सोलर सिस्टम आपके घर की बिजली की जरूरतें पूरी कर सकता है? जवाब है – हां, और वो भी बड़े आराम से! इस लेख में जानिए कि आप इससे कितने पंखे, लाइट, टीवी, फ्रिज और अन्य उपकरण चला सकते हैं, कितनी बैटरी लगेगी और खर्चा कितना आएगा। आगे पढ़िए पूरी जानकारी!

Published By Rohit Kumar

Published on

किसी भी क्षमता के सोलर सिस्टम को लगाने से पहले आपको उसके द्वारा बनने वाली बिजली की जानकारी का होना आवश्यक होता है। 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम से उचित धूप होने पर 5 यूनिट तक बिजली का उत्पादन किया जा सकता है। 1KW Solar सिस्टम में क्या-क्या चला सकते हैं? इसकी जानकारी आप इस लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

1KW Solar से चलाइए पंखा, फ्रिज और TV! जानिए ये छोटा सिस्टम कितना बड़ा कमाल कर सकता है
1KW Solar से चलाइए पंखा, फ्रिज और TV!

सोलर सिस्टम को ऑन-ग्रिड, ऑफ-ग्रिड या हाइब्रिड प्रकार से स्थापित किया जा सकता है। इन सोलर सिस्टमों के अनुसार ही 1 किलोवाट सोलर सिस्टम से चलने वाले उपकरणों की जानकारी समझी जा सकती है। इन तीनों प्रकार के सोलर सिस्टम द्वारा अलग-अलग लोड क्षमता को संचालित किया जा सकता है।

1KW Solar सिस्टम में क्या-क्या चला सकते हैं?

ऑनग्रिड सोलर सिस्टम स्थापित करने पर किसी भी क्षमता के उपकरण को चलाया जा सकता है, क्योंकि यह इलेक्ट्रिक ग्रिड के साथ जुड़ा रहता है। जिस से इसकी क्षमता से कोई फर्क नहीं पड़ता है। जबकि ऑफग्रिड सोलर सिस्टम में क्षमता के अनुसार ही लोड भी चलाया जा सकता है। यदि 1 किलोवाट क्षमता का सोलर सिस्टम है, तो उसमें 1 किलोवाट का ही लोड चलाया जा सकता है। सोलर सिस्टम का प्रयोग सही से करने के लिए आवश्यक है, कि इस सोलर सिस्टम में उचित क्षमता के सोलर उपकरणों का प्रयोग किया जाना चाहिए। 1 किलोवाट सोलर सिस्टम में चलने वाले उपकरण

1KW Solar सिस्टम से चलने वाले उपकरण

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

1KW Solar सोलर सिस्टम में कुशल क्षमता के सोलर उपकरणों का प्रयोग करने के बाद आप निम्न उपकरणों को चला सकते हैं। इसमें ध्यान रखने वाली बात यह है कि आप इस सोलर सिस्टम से इन सभी उपकरणों को एक साथ नहीं चला सकते हैं। यदि आप ऐसा करते हैं तो ऐसे में आपका सोलर सिस्टम खराब हो सकता है। 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम से आप अधिकतम 1000 वाट अर्थात 1 किलोवाट तक का ही लोड चला सकते हैं:-

  • ट्यूबलाइट एवं LED बल्ब
  • छत के पंखे (Ceiling Fan)
  • LED TV
  • सेट-टॉप बॉक्स
  • लैपटॉप एवं डेस्कटॉप कंप्यूटर
  • लेसर प्रिंटर (छोटे साइज़ के)
  • Music System
  • Juicer Mixer Grinder
  • Cooler
  • वाशिंग मशीन
  • टोस्टर (800W तक)
  • रेफ्रिजरेटर (500L तक)

1000 वाट बिजली पर चलने वाले उपकरणों का विवरण

1 किलोवाट बिजली से चलने वाली उपकरणों की रेटिंग उनके द्वारा प्रयोग की जाने वाली बिजली की रेटिंग होती है। जिसके आधार पर यह ज्ञात किया जा सकता है, कि उपकरण को चलाने में कितनी बिजली की आवश्यकता होती है। यदि हम उपर्युक्त उपकरणों के रेटिंग के आधार पर 1000 वाट का वर्णन करें तो इस निम्न प्रकार से समझा जा सकता है:-

  • 4 ट्यूबलाइट (20 वाट) = 80 वाट
  • LED टीवी (100 वाट) = 100 वाट
  • लैपटॉप (100 वाट) = 100 वाट
  • कूलर (250 वाट) = 250 वाट
  • रेफ्रीजीरेटर (200 वाट) = 200 वाट
  • 3 Ceiling Fan (75 वाट) = 225 वाट

1 किलोवाट का क्या अर्थ होता है?

वाट शक्ति का मात्रक है। 1 किलोवाट शक्ति का अर्थ है को प्रति इकाई समय में ऊर्जा प्रवाह की दर। 1 किलोवाट शक्ति 1000 वाट के बराबर होती है। यदि हम इसमें लोड की बात भी करें तो 1 यूनिट बिजली प्रयोग करने का सामान्य अर्थ यह होता है कि 1 किलोवाट का लोड 1 घंटे तक चलाया गया है। अर्थात 1 घंटे तक 1 किलोवाट के लोड को संचालित करने में 1 यूनिट बिजली का प्रयोग किया गया है।

यह भी देखें:Eapro 1Kw सोलर सिस्टम लगवाने में कितना आएगा खर्च? जानिए पूरी कीमत, सब्सिडी और बचत का हिसाब

Eapro 1Kw सोलर सिस्टम लगवाने में कितना आएगा खर्च? जानिए पूरी कीमत, सब्सिडी और बचत का हिसाब

1KW Solar सिस्टम के लिए सोलर इनवर्टर

सोलर सिस्टम में उपकरणों को संचालित करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण उपकरण सोलर इंवर्टर होता है। सोलर इंवर्टर के द्वारा सोलर पैनल या सोलर बैटरी से प्राप्त होने वाली दिष्ट धारा (DC) को प्रत्यावर्ती धारा (AC) के रूप में परिवर्तित किया जाता है। प्रत्यावर्ती धारा के द्वारा ही अधिकांश उपकरणों को संचालित किया जाता है। सोलर सिस्टम में आवश्यक है कि उचित क्षमता एवं सही रेटिंग वाला सोलर इंवर्टर प्रयोग किया जाए। 1 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम में निम्न इंवर्टर का प्रयोग कर सकते हैं:-

UTL Gamma+ 1 Kva Solar Inverter– इस इंवर्टर के द्वारा केवल 600 वाट तक का लोड ही संचालित किया जा सकता है। इस इंवर्टर से लाइट, पंखे, वाशिंग मशीन आदि चलाए जा सकते हैं। इस इंवर्टर पर 1 सोलर बैटरी भी जोड़ी जा सकती है, क्योंकि इस इंवर्टर की नॉमिनल बैटरी वोल्टेज रेटिंग 12 वोल्ट होती है। इस इंवर्टर की कीमत लगभग 12,000 रुपये है। UTL Gamma Plus 1 KVA 24V Solar Inverter

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

Luminous NXG 1850 Solar Inverter– इस सोलर इंवर्टर पर अधिकतम 1500 वाट के सोलर पैनल जोड़े जा सकते हैं। जिससे 1500 VA का लोड भी चलाया जा सकता है। इस इंवर्टर द्वारा 5 लाइट, 3 पंखे, 1 कंप्यूटर, एक फ्रिज आदि चलाया जा सकता है, इस इंवर्टर पर 2 सोलर बैटरियों को जोड़ा जा सकता है, क्योंकि इस इंवर्टर की नॉमिनल बैटरी वोल्टेज 24 वोल्ट है। इस इंवर्टर की कीमत लगभग 14,000 रुपये है। Luminous NXG Series Solar Inverter Price

1 किलोवाट अर्थात 1000 वाट से उपर्युक्त उपकरणों को चलाया जा सकता है, आवश्यक है कि उपयोगकर्ता अपने सोलर सिस्टम में 1.5 KVA क्षमता का सोलर इंवर्टर प्रयोग करें, जिस से 1000 वाट तक का लोड चलाया जा सकता है। एवं MPPT (Maximum Power Point Tracking) तकनीक के सोलर इंवर्टर उच्च प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं, इन इंवर्टर का प्रयोग कर अधिक लोड को संचालित किया जा सकता है। इस प्रकार इस लेख से आप 1 किलोवाट सोलर सिस्टम में क्या-क्या चला सकते हैं? की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी देखें:1 KW सोलर पैनल से कितनी बिजली बनती है? जानिए सटीक कैलकुलेशन और बचत का फॉर्मूला

1 KW सोलर पैनल से कितनी बिजली बनती है? जानिए सटीक कैलकुलेशन और बचत का फॉर्मूला

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें