पतंजलि 1kW ऑफग्रिड सोलर सिस्टम से करें बिजली की जरूरतों को पूरा, यहाँ जाने पूरी डिटेल्स

बाबा रामदेव की कंपनी के सोलर पैनल को घर में स्थापित कर आप बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। और पावर बैकअप रख सकते हैं।

Published By News Desk

Published on

पतंजलि 1kW ऑफग्रिड सोलर सिस्टम से करें बिजली की जरूरतों को पूरा, यहाँ जाने पूरी डिटेल्स
पतंजलि 1kW ऑफग्रिड सोलर सिस्टम

आज के समय में बिजली की आवश्यकताएं सबसे ज्यादा बढ़ गई है, यह जीवनयापन करने के लिए आवश्यक जरूरत बन गई है। बिजली के बढ़ते प्रयोग के कारण बिजली के बिल में भी वृद्धि हो रही है, ऐसे में बिजली के बिल से राहत प्राप्त करने के लिए आधुनिक उपकरणों का प्रयोग कर बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। पतंजलि 1kW ऑफग्रिड सोलर सिस्टम (Patanjali 1kW Off-Grid Solar System) को स्थापित कर बिजली का लाभ बैकअप के रूप में भी प्राप्त किया जा सकता है।

पतंजलि 1kW ऑफग्रिड सोलर सिस्टम

ऑफग्रिड सोलर सिस्टम जिसे बैटरी वाला सोलर सिस्टम या पावर बैकअप वाला सिस्टम भी कहा जाता है, ऐसे सिस्टम को घर में स्थापित कर बिजली का बैकअप रखा जा सकता है। इस प्रकार के सिस्टम को लगाने के बाद बिजली की जरूरत पड़ने पर बैटरी में स्टोर बिजली का प्रयोग कर सकते हैं। पतंजलि 1kW ऑफग्रिड सोलर सिस्टम के द्वारा आसानी से बिजली की सामान्य जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

ऑफग्रिड सोलर सिस्टम को ज्यादा बिजली कटौती वाले स्थानों या जहां ग्रिड बिजली उपलब्ध नहीं है, ऐसे स्थानों में लगाया जा सकता है। इस प्रकार के उपकरणों का प्रयोग कर हर परिस्थिति वाले क्षेत्र में बिजली का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। पतंजलि 1kW ऑफग्रिड सोलर सिस्टम में लगे पैनल से 5 यूनिट तक बिजली का उत्पादन किया जा सकता है।

यह भी देखें:बैटरी को चार्ज करने के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए

बैटरी को चार्ज करने के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए

पतंजलि 1kW ऑफग्रिड सोलर सिस्टम में उपकरण

  • सोलर पैनल: सोलर पैनल का प्रयोग कर के बिजली का उत्पादन किया जाता है, 1kW क्षमता के सोलर सिस्टम में 350 वाट के 3 सोलर पैनल स्थापित किया जा सकता है। यूजर अपनी जरूरत के अनुसार पालीक्रिस्टलाइन एवं मोनो PERC प्रकार के सोलर पैनल का चयन कर सकते हैं।
  • सोलर इंवर्टर: बिजली के DC करंट को AC में बदलने एवं पावर सप्लाई को सही से कंट्रोल करने के काम इंवर्टर द्वारा किया जाता है। 1kW सोलर सिस्टम में लगे ऑफग्रिड सिस्टम से आसानी से 900 वाट तक का लोड चलाया जा सकता है। ऑफग्रिड सोलर सिस्टम में लगे सोलर पैनल ज्यादातर PWM तकनीक में बने होते हैं।
  • सोलर बैटरी: पावर बैकअप का लाभ सोलर बैटरी से प्राप्त कर सकते हैं, सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को दिन के समय में सोलर बैटरी में स्टोर कर सकते हैं, एवं इस बिजली का प्रयोग रात के समय में किया जा सकता है। सोलर बैटरी की क्षमता का चयन यूजर की बिजली की जरूरतों पर निर्भर करता है।

पतंजलि 1kW ऑफग्रिड सोलर सिस्टम की लागत

पतंजलि 1kW ऑफग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने में लगभग 70 हजार से 80 हजार रुपये तक का खर्चा हो सकता है। यदि आप एकमुश्त किस्त का भुगतान करने में असमर्थ हों, तो ऐसे में किस्तों में भी भुगतान किया जा सकता है। इस प्रकार ग्राहक पर आर्थिक दबाव भी नहीं पड़ता है। एक बार सोलर सिस्टम के स्थापित हो जाने के बाद लंबे समय तक फ्री बिजली का लाभ प्राप्त होता है। सिस्टम में लगे उपकरण किसी प्रकार का प्रदूषण जनरेट नहीं करते हैं।

यह भी देखें:सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा होगा, जानें कितनी मिलेगी सब्सिडी

सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा होगा, जानें कितनी मिलेगी सब्सिडी

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें