अब आधे के भी कम दाम में लगेगा 3 kw सोलर सिस्टम, साथ में सब्सिडी भी

सोलर पैनल का प्रयोग करने से अनेक लाभ उपयोगकर्ता द्वारा प्राप्त किए जाते हैं। सोलर पैनल को सब्सिडी के साथ लगा कर आप कम कीमत में स्थापित कर सकते हैं।

Published By News Desk

Published on

2024 में 3 kw सोलर सिस्टम की कीमतें काफी कम हो गई हैं। चाहे वो सोलर पैनल हों, इन्वर्टर हो या फिर बैटरी, सभी की कीमतें पहले की तुलना में आधी से भी ज्यादा कम हो चुकी हैं। तो ये टाइम है आप जल्द ही अपने घर में सोलर पैनल सिस्टम लगवा लें। ये ही मौका है जब आपको सस्ते में सोलर सिस्टम लगाने को मिलेगा साथ ही आपको अच्छी खासी सब्सिडी (Solar Panel Subsidy) भी सरकार की तरफ से मिल रही है।

अब आधे के भी कम दाम में लगेगा 3 kw सोलर सिस्टम, साथ में सब्सिडी भी
अब आधे के भी कम दाम में लगेगा 3 kw सोलर सिस्टम, साथ में सब्सिडी भी

2024 में सस्ती कीमत में मिलेंगे 3 kw सोलर सिस्टम

यदि आप अपने घर में ऐसा सोलर सिस्टम चाहते हैं जो सस्ता हो और आपके घर के लिए पर्याप्त बिजली पैदा करें, तो 3 KW का सोलर सिस्टम जो 2024 में आधे दाम (3kW solar system price in India) पर मिल रहा है, वह आपके लिए बहुत ही बेहतर विकल्प हो सकता है।

ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम

ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम एक ऐसा सिस्टम है जिसमें बिजली और सोलर एनर्जी दोनों का इस्तेमाल होता है। इस सिस्टम में बैटरी की ज़रूरत नहीं होती, जिससे इसे स्थापित करने की लागत काफी कम हो जाती है। इसके अलावा, आप अतिरिक्त उत्पादित बिजली को सरकार को बेच सकते हैं, जिससे आपकी आय में वृद्धि होगी। सरकारी सब्सिडी के चलते, इसकी लागत और भी कम हो जाती है।

3 किलोवाट सोलर सिस्टम की लागत

3 किलोवाट सोलर सिस्टम की वर्तमान कीमत लगभग 1.45 लाख से लेकर 2 लाख रुपये तक हैं। सरकारी सब्सिडी लगने के बाद 78,000 रुपये आपके अकाउंट में आ जायेंगे। तो आप ऐसा समझ सकते हैं कि करीब 1 लाख में आपका ऑन गेड सोलर सिस्टम लग जाएगा। अब इस ऑन ग्रेड सोलर सिस्टम के अंदर तीन चीज़ों को शामिल किया जायेगा जैसे – सोलर इन्वर्टर सोलर पैनल और सोलर स्ट्रक्चर और उसका इंस्टॉलेशन। ये पूरा सेट आपको इसमें मिलने वाला है।

3 kw सोलर सिस्टम के लाभ

  • बैटरी नहीं लगाने की आवश्यकता: ऑन-ग्रिड सिस्टम में बैटरी लगाने की जरूरत नहीं होती, जिससे लागत कम होती है।
  • बिजली बेचने की सुविधा: आप अतिरिक्त बिजली को सरकार को बेच सकते हैं, जिससे आपकी कमाई हो सकती है।
  • सब्सिडी का लाभ: सरकारी सब्सिडी से आपकी लागत में कमी आती है।

सोलर सिस्टम लगवाने से आप न केवल अपने बिजली बिल को कम कर सकते हैं बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा में भी योगदान दे सकते हैं। इसके अलावा, यदि आप चाहें तो बिजली कनेक्शन कटवा कर पूरी तरह से सोलर पर निर्भर हो सकते हैं, जिससे आपका बिजली बिल जीरो हो जाएगा।

यह भी देखें:अब पाए सोलर पैनल लगाने पर दोगुनी सब्सिडी, अभी देखें कैसे

अब पाए सोलर पैनल लगाने पर दोगुनी सब्सिडी, अभी देखें कैसे

कौन लगवा सकता है ऑन-ग्रिड सिस्टम?

ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने के लिए पात्रता मापदंड निम्नलिखित हैं:-

  1. आपको यह सिस्टम केवल उन वेंडरों से लगवाना पड़ेगा जो भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) द्वारा अनुमोदित हैं।
  2. लगाए जाने वाले सोलर पैनल Domestic Content Requirement (DCR) के अनुसार भारत में निर्मित होने चाहिए।
  3. आपके पास कम से कम 3 किलोवाट का बिजली कनेक्शन होना चाहिए अगर आप 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं।
  4. आप या आपके परिवार का कोई सदस्य किसी भी सरकारी या अर्ध-सरकारी संस्थान में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
  5. आपकी सालाना आय ₹1 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  6. यह सिस्टम उन लोगों के लिए उपयुक्त है जिनके यहां बिजली की निरंतर आपूर्ति होती है। अगर आपके क्षेत्र में बिजली की अक्सर कटौती होती है, तो आपको अन्य विकल्पों का विचार करना चाहिए।

कितनी सब्सिडी मिलेगी?

यदि आप 3kw Solar System अपने घर में लगवाना चाहते हैं तो, आपको कितनी सरकारी सब्सिडी मिलेगी, देखें:-

3kw solar system price in india with subsidy

जैसे की आपने देखा 3 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाते हैं तो आपको 78000 हजार की सब्सिडी मिल जाएगी, कुछ राज्यों में राज्य सरकार की तरफ से भी सब्सिडी मिलती है।

यह भी देखें:

इस Solar Lights के आगे सब फीका है, धूप में चार्ज होकर शाम होते ही घर के बाहर कर देंगे जगमग

9 thoughts on “अब आधे के भी कम दाम में लगेगा 3 kw सोलर सिस्टम, साथ में सब्सिडी भी”

  1. We also need solar panels, which we are getting free from Modi ji’s scheme, Uttar Pradesh Lakhimpur (Kheri) Bharat Nursing Home,

    Reply

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें