Solar System Under 3500: इन्वर्टर बैटरी सोलर पैनल पूरा सैटअप केवल 3500 रुपये में

अब आम व्यक्ति भी अपने घर पर सोलर सिस्टम लगा सकते हैं। केवल 3500 रुपये के बजट में सोलर पैनल, इन्वर्टर तथा बैटरी का पूरा सैटअप खरीद सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस जानकारी के बारे में........

Published By News Desk

Published on

Solar System Under 3500: इन्वर्टर बैटरी सोलर पैनल पूरा सैटअप केवल 3500 रुपये में
Solar System Under 3500: इन्वर्टर बैटरी सोलर पैनल पूरा सैटअप केवल 3500 रुपये में

Solar System Under 3500: आजकल बिजली बिलों के खर्चे से बचने के लिए लोग अपने घरों में सोलर सिस्टम स्थापित कर रहें हैं। ताकि उन्हें बिजली बिल के बढ़ते खर्चे से राहत प्राप्त हो सके। लेकिन आम एवं गरीब लोग इतने महंगे सोलर सिस्टम लगाने में असमर्थ होते हैं और निराश हो जाते हैं। लेकिन आपको निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है। लेकिन अब आप केवल 3500 रुपये में इन्वर्टर बैटरी सोलर पैनल पूरा सैटअप एक साथ खरीद सकते हैं। आप यह सब पढ़कर हैरान हो गए होंगे कि यह सब कैसे? लेकिन आपको बता दें यह जानकारी सच है। हम आपको इस लेख में यह सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं अतः आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

यह भी पढ़ें- Solar Panel Offer: सोलर पैनल अब 70% तक छूट के साथ खरीदें, आज ही उठाएं ऑफर का लाभ!

सोलर पैनल पूरा सैटअप केवल 3500 रुपये में

हम आपको EXIDE कंपनी के सोलर पैनल के बारे में बताने जा रहें हैं। यह PV Modules 40 Wp का है। इसमें 25 साल की वारंटी दी जाती है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग वर्ष 2021 की है। इसका MRP 2450 रूपए है यह पैनल 2 अथवा 2.5 एम्पियर चार्जिंग भी करता है। यह पैनल आपको आसानी से बाजार में कहीं भी उपलब्ध हो जाएंगे। इसकी कीमत सिर्फ 1400 रूपए की होगी।

इसके साथ आपको एक स्टार ट्रेक कंपनी की बैटरी लेनी है। अगर आपको इस कंपनी की बैटरी नहीं मिलती है तो आप दूसरी कंपनी बैटरी ले सकते हैं जो 25 से 30 एम्पियर की हो। Star Trek कंपनी की बैटरी में आपको 12 महीने की वारंटी मिल जाती है तथा यह आपको बाजार में सरलता से मिल जाएगी। इस बैटरी की कीमत लगभग 1500 रूपए के आस पास है।

यह भी देखें:78 हजार रुपये का सीधा फायदा

खुशखबरी! इस सरकारी योजना में होगा 78 हजार रूपए का सीधा फायदा

यह भी पढ़ें- सोलर पैनल कनेक्शन हुआ सस्ता, उपभोक्ताओं को मिलेगी अधिक सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

अब इसके साथ मुख्य उपकरण इन्वर्टर होता है जो आप 100 अथवा 200 वाट का ले सकते हैं। यह आपको करीबन 500 अथवा इससे अधिक कीमत का भी पड़ सकता है।

इस पूरे सोलर सिस्टम की बात करें तो यह आपको लगभग 3400 रूपए का पड़ जाएगा। अर्थात आप बस इतनी कम कीमत पर अपने घर में सोलर पैनल लगा सकते हैं।

यह भी देखें:इस अद्भुत 1.2 kw सिस्टम पर बिना बैटरी ए.सी और बाक़ी लोड भी चलेगा दिन रात

इस अद्भुत 1.2 kw सिस्टम पर बिना बैटरी ए.सी और बाक़ी लोड भी चलेगा दिन रात

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें