1000% की तेजी से बढ़ रहा है एनर्जी शेयर, कंपनी को मिली बड़ी डील

केपीआई ग्रीन एनर्जी शेयर के हाथ एक बड़ी डील लगी है, इस जानकारी के बाहर आने से अब कंपनी के शेयर की कीमत में तेजी देखी जा रही है।

Published By News Desk

Published on

1000% की तेजी से बढ़ रहा है एनर्जी शेयर, कंपनी को मिली बड़ी डील
एनर्जी शेयर

ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों को बढ़िया लाभ प्राप्त हुआ है। केंद्र सरकार भी नवीकरणीय ऊर्जा की क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है, ऐसे में इन कंपनियों द्वारा स्थापित प्लांट और बनाए गए उत्पादों से एनर्जी सेक्टर को मजबूती मिल रही है। केपीआई ग्रीन एनर्जी शेयर (KPI Green Energy Share) में निवेश करने वाले निवेशकों को कंपनी द्वारा बढ़िया रिटर्न प्रदान किया गया है।

1000% की तेजी से बढ़ रहा है एनर्जी शेयर

KPI Green Energy के शेयर की कीमत में वृद्धि देखी जा रही है, कंपनी को हाल ही में एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। ऐसे में कंपनी के शेयर की कीमत में 1000% की वृद्धि आई है। अब शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों की नजर इस शेयर पर है। इस कंपनी में निवेश करने निवेशकों को 2022 से अब तक 807% का तगड़ा रिटर्न प्राप्त हुआ है।

KPI Green Energy शेयर को मिला प्रोजेक्ट

कंपनी द्वारा फाइलिंग एक्सचेंज में यह जानकारी दी गई है कि उन्हें 620MWAC (917MWDC) नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए गुजरात एनर्जी विकास निगम लिमिटेड के साथ बिजली खरीदने की डील हुई है। केपीआई ग्रीन एनर्जी मुख्य रूप से सोलर एनर्जी से जुड़े प्रोजेक्ट के विकास एवं रखरखाव का काम करती है। साथ ही इनके द्वारा स्थापित किए गए सोलर प्लांट से बनने वाली बिजली बेचती है।

केपीआई ग्रीन एनर्जी शेयर की जानकारी

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

16 अक्टूबर को KEI Green Energy का शेयर बाजार में 798 रुपये में हुआ है, इस कंपनी के मार्केट कैप की वैल्यू 10.48 हजार करोड़ रुपये है, इसका P/E अनुपात 48.27 है। कंपनी के शेयर की कीमत बीते 52 हफ्तों में सबसे अधिक 1,118 रुपये पर पहुंची है, जबकि इस अवधि में सबसे न्यूनतम कीमत 259 रुपये रही है। KEI Green Energy के शेयर की कीमत में इस साल अब तक 68.02% की वृद्धि हुई है, बीते एक साल में कंपनी के शेयर की कीमत में 176.34% का उछाल आया है।

यह भी देखें:20 Ah की बैटरी को चार्ज करने के लिए कितने सोलर पैनल जरूरी होते हैं, अभी देखें

20 Ah की बैटरी को चार्ज करने के लिए कितने सोलर पैनल जरूरी होते हैं, अभी देखें

KEI Green Energy की वित्तीय स्थिति

इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में नेट प्रॉफ़िट 98.76% दर से बढ़ा है, जो 66.11 करोड़ रुपये हो गया है, पिछली साल की पहली तिमाही में यह 33.26 करोड़ रुपये था। इस साल की पहली तिमाही में कंपनी का परिचालन से राजस्व 88.78% से बदकर 348.01 करोड़ रुपये हो गया है।

डिसक्लेमर: शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है, निवेश करने से पहले खुद से अधिक से अधिक रिसर्च करें, एवं शेयर मार्केट एक्सपर्ट से सलाह लें।

यह भी देखें:सोलर पैनल एक बार लगाएं, जीवन भर बिजली बिल से छुटकारा पाएं

सोलर पैनल एक बार लगाएं, जीवन भर बिजली बिल से छुटकारा पाएं

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें