मात्र ₹25 प्रति Watt में मिलेंगे बायफेशियल सोलर पैनल, देखें

भारत में आये नए टेक्नोलॉजी के बायफेशियल सोलर पैनल, केवल 25 रूपए प्रति Watt में मिलेंगे बायफेशियल सोलर पैनल, आइए जानते हैं इस सम्पूर्ण जानकारी को।

Published By News Desk

Published on

मात्र ₹25 प्रति Watt में मिलेंगे बायफेशियल सोलर पैनल, देखें
मात्र ₹25 प्रति Watt में मिलेंगे बायफेशियल सोलर पैनल, देखें

आपने सोलर पैनल के बारे में सुना है, सोलर पैनल मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं पोलीक्रिस्टलाइन एवं मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल। इनमे से मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत पोली पैनलों से अधिक है क्योंकि इनकी एफिशिएंसी अधिक होती है। पोली पैनल आपको इससे सस्ते दाम पर मिल जाते हैं। लेकिन अब भारत में बायफेशियल सोलर पैनल का प्रचलन अधिक चल रहा है ये पैनल मोनो पैनल से अधिक महंगे है तथा इनकी एफिशिएंसी भी ज्यादा है।

अभी बायफेशियल पैनल के ही रेट सबसे अधिक चल रहें हैं। लेकिन आपको बता दें कुछ ही समय पहले सोलर पैनल की कीमतें घटी हैं। जो लोग सोलर पैनल खरीदना चाहते हैं उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है। अब आप इस लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को बहुत ही कम कीमत पर खरीद सकते हैं। हम आपको इस लेख में बायफेशियल सोलर पैनल की कीमत एवं उसकी सम्पूर्ण जानकारी बताने जा रहें हैं अतः आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

यह भी पढ़ें- 25 साल तक मुफ्त बिजली पाएं साथ में पैसे कमाएं मात्र 70 हजार में लगाएं सोलर पैनल

मात्र ₹25 प्रति Watt में मिलेंगे बायफेशियल सोलर पैनल, देखें

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

जानकारी के लिए बता दें यह सोलर पैनल वारी कंपनी का सोलर पैनल है। इस पैनल को आप ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं यह अमेजॉन वेबसाइट पर 25 रूपए प्रति वाट की कम कीमत पर मिल रहा है। इसमें आपको Waaree कंपनी के अलग-अलग सोलर पैनल खरीदने के कई विकल्प मिल जाते हैं।

अगर आप कम कीमत पर पैनल लेना चाहते हैं तो आपको 1 किलोवाट का सोलर पैनल लेना होगा। वारी कंपनी के 520w के दो सोलर पैनल केवल 24000 रूपए की कीमत में मिल रहें हैं। यह आपको 24 रूपए प्रति वाट की कीमत में मिलेंगे। परन्तु यह मोनो पर हाफ कट टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल है।

यह भी देखें:सोलर पैनल खरीद रहे हैं? तो इन बातों का रखें ध्यान

सोलर पैनल खरीद रहे हैं? तो इन बातों का रखें ध्यान

वारी सोलर पैनल 535 वॉट प्राइस

अगर आप वारी सोलर पैनल 535 वाट के दो सोलर पैनल खरीदते हैं तो आपको यह 25399 रूपए में मिल जाते हैं। इन्हें आप 1 किलो वॉट के सोलर सिस्टम स्थापित कर सकते हैं।

वारी सोलर पैनल 550 वाट मूल्य

आग आप इसने बड़ा 550 वाट का सोलर पैनल लेना चाहते हैं तो आपको यह भी सही रेट में मिल जाएगा। अमेजॉन पर 550 वाट के दो सोलर पैनल 25999 रूपए है एवं यह सोलर पैनल आपको 25 रूपए प्रति वाट की कीमत से मिल रहें हैं।

यह भी पढ़ें- एसी-कूलर सब चलाना है तो कौन सा सोलर पैनल आएगा काम? ये रहा जवाब

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

यांत्रिक विशेषताएं

वजन 27.5 क्रिगा
लम्बाई X चौड़ाई X मोटाई (L X W X T)2272 मिमी (एल) X 1133 मिमी (डब्ल्यू) X 35 मिमी (टी)
जंक्शन बॉक्स (सुरक्षा डिग्री / सामग्री)IP6 रेटेड / वेदर प्रूफ पीपीओ
केबल और कनेक्टर (संरक्षण डिग्री / प्रकार)IP6 रेटेड / MC4 संगत
Encapsulate पीआईडी मुक्त एवं यूवी प्रतिरोधी
सौर सेल प्रकार एवं आकार मोनो पीआरसी, 91 X 182 मिमी
सौर सेल प्रति मॉड्यूल (इकाइयां)/व्यवस्था 144 सेल / (12×6 ।। 12×6)
चौखटा एनोडाइज्ड एल्युमीनियम मिश्र धातु
सामने का शीशा एआरसी कोटिंग के साथ 3.2 मिमी लो आयरन एवं टेम्पर्ड ग्लास
केबल क्रॉस-सेक्शन एवं लम्बाई 4 मिमी 2 और 500 मिमी

थर्मल विशेषताएँ

करंट का तापमान गुणांक (Isc), A (%/०C)-0.05
वोल्टेज का तापमान गुणांक (वोक), (%/०C)-02.5
शक्ति का तापमान गुणांक (पीएम), (%/०C)-0.34
एनओसीटी (०C)43 _+ 2
ऑपरेटिंग तापमान रेंज (०C)-40 से 85

उत्पादन की क्या विशेषताएं हैं?

  • अधिक कुशल मोनो PERC M10 सेल
  • श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ थर्मल सह-कुशलता
  • छाया सहनशीलता को बढ़ाएं
  • उच्चतम विश्वसनीय एवं उन्नत क्रैक सहिष्णु एमबीबी मॉड्यूल
  • स्प्लिट जंक्शन बॉक्स गर्मी अपव्यय में सुधार
  • इष्टतम प्रदर्शन के लिए हाफ कट सेल का उपयोग करने वाला मॉड्यूल
  • उच्चतम वाणिज्यिक लाभ, कम LCO

बायफेशियल सोलर पैनल के लाभ

  • बायफेशियल सोलर पैनल द्वारा दोनों तरफ से कार्य किया जाता है। यह सोलर पैनल सामान्य सोलर पैनल की तुलना में 5 प्रतिशत से 30 प्रतिशत से अधिक बिजली का निर्माण करते हैं।
  • इन पैनल की नॉर्मल सोलर पैनल से अधिक डिफिशिएंसी होती है। यह पैनल कम धूप तथा बादल होने पर भी बिजली जनरेट करते रहते हैं।
  • बायफेशियल सोलर पैनल कम स्थान पर भी अधिक बिजली का निर्माण कर सकते हैं। अगर आपके घर में जगह की कमी है तो आप इन सोलर पैनल को लगा सकते हैं।
  • यह एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है जिसे लगाकर आप बिजली आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते हैं।
  • इन सोलर पैनल की कीमत अभी कम हैं आपके पास सुनहरा मौका है।

यह भी देखें:NTPC ने Emmvee, Vikram Solar और ReNew को 1.58 गीगावॉट सोलर मॉड्यूल का ठेका दिया

NTPC ने Emmvee, Vikram Solar और ReNew को 1.58 गीगावॉट सोलर मॉड्यूल का ठेका दिया

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें