Eastman 4 किलोवाट सोलर सिस्टम को लगाएं, खर्चा देखें

Published By News Desk

Published on

सोलर सिस्टम पर्यावरण के अनुकूल बिजली का उत्पादन करने के लिए जाने जाते हैं, यह बिना किसी प्रदूषण के बिजली का निर्माण करते हैं। इनके इसी महत्व को समझते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अपने-अपने स्तर से नागरिकों को सोलर सिस्टम स्थापित करने के लिए सब्सिडी दी जाती है। सोलर सिस्टम का अधिक से अधिक प्रयोग कर के ही धरती के हरित भविष्य की कल्पना को सच किया जा सकता है। Eastman 4 किलोवाट सोलर सिस्टम को स्थापित करने एवं उसमें होने वाले कुल खर्चे की जानकारी को इस लेख द्वारा आपको प्रदान की जाएगी।

Eastman 4 किलोवाट सोलर सिस्टम को लगाएं। खर्चा देखें
Eastman 4 किलोवाट सोलर सिस्टम

यदि आपके घर या प्रतिष्ठान में बिजली का लोड हर दिन 18 यूनिट से 20 यूनिट तक रहता है, तो आप ऐसे में 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम को स्थापित कर सकते हैं, उसमें प्रयोग होने वाले 4 किलोवाट के सोलर पैनल प्रतिदिन 18 यूनिट से 20 यूनिट तक बिजली का उत्पादन करने में सक्षम होते हैं। सोलर सिस्टम को स्थापित कर नागरिक की जीवाश्म ईंधन की निर्भरता को कम किया जा सकता है। साथ ही साथ वह सोलर सिस्टम के प्रयोग से इलेक्ट्रिक ग्रिड के बिजली बिल में भी भारी छूट प्राप्त कर सकता है। सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर, सोलर बैटरी मुख्य उपकरणों के रूप में प्रयोग किए जाते हैं।

Eastman 4 किलोवाट सोलर सिस्टम में सोलर पैनल

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

Eastman Auto & Power Ltd. द्वारा सभी प्रकार के सोलर उपकरणों का निर्माण किया जाता है। सोलर पैनलों में Eastman मुख्य रूप से पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनोक्रिस्टलाइन PERC (Passivated Emitter and Rear Contact) प्रकार का निर्माण करती है। इन सोलर पैनल में उच्च दक्षता 17.51% है। ईस्टमैन द्वारा कई आधुनिक तकनीकों के साथ सोलर पैनल को लांच किया जाता है। इनका निर्माण करने में निर्माता कंपनी द्वारा सभी प्रकार के परीक्षण किए जाते हैं। सोलर पैनल सूर्य से प्राप्त होने वाली सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने का कार्य करती है। जिसके लिए सोलर पैनल के अंदर फोटोवोल्टिक सेल PV Cell (सोलर सेल) लगे होते हैं।

  • Eastman के 4 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत 1,20,000 रुपये तक होती है। ये कम दक्षता के सोलर पैनल होते हैं, इनकी कीमत मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की तुलना में कम होती है, ये नीले रंग के सोलर पैनल होते हैं, सबसे अधिक सोलर प्लांटों में इनका ही प्रयोग किया जाता है।
  • Eastman के 4 किलोवाट के मोनो PERC सोलर पैनल की कीमत लगभग 1,35,000 रुपये तक होती है। मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल उच्च दक्षता के सोलर पैनल होते हैं। ये काले रंग के सोलर पैनल होते हैं। इनका प्रयोग करने से आप एक मजबूत सोलर सिस्टम को स्थापित कर सकते हैं।

सोलर पैनल पर सब्सिडी

सोलर सिस्टम स्थापित करने पर केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई सोलर रुफटॉप सब्सिडी योजना का आवेदन कर सकते हैं, जिसका संचालन नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा किया जाता है। इस योजना द्वारा सब्सिडी प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता को ऑनग्रिड सोलर सिस्टम स्थापित करना होता है। सरकार 1 किलोवाट से 3 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम पर 40% सब्सिडी प्रदान करती है, एवं 3 किलोवाट से ऊपर 10 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम पर 20% सब्सिडी प्रदान करती है, ऐसे में 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम में पहले 3 किलोवाट पर 40% एवं उसके बाद के 1 किलोवाट पर 20% सब्सिडी उपभोक्ता प्राप्त कर सकते हैं।

यहाँ क्लिक करें: सोलर सिस्टम को लगाने के लिए सब्सिडी प्राप्त करें

Eastman 4 किलोवाट सोलर सिस्टम में सोलर इंवर्टर

Eastman Auto & Power Ltd. द्वारा PWM (Pulse Width Modulation) एवं MPPT (Maximum Power Point Tracking) तकनीक के सोलर इंवर्टर का निर्माण किया जाता है। सोलर इंवर्टर के द्वारा ही सोलर पैनल एवं सोलर बैटरी की DC बिजली को AC में बदलने का कार्य किया जाता है, क्योंकि अधिकांश उपकरण AC द्वारा ही संचालित किए जाते हैं। MPPT तकनीक के सोलर इंवर्टर PWM तकनीक के सोलर इंवर्टर से 30% अधिक बिजली का उत्पादन कर सकते हैं। 4 किलोवाट के इस सोलर सिस्टम में आप निम्न सोलर इंवर्टर का प्रयोग कर सकते हैं:-

Eastman Solar Inverter 5 KVA/48V– यह MPPT तकनीक का एक एडवांस सोलर इंवर्टर है, जिसके द्वारा 5 KVA तक का लोड संचालित किया जा सकता है। इस पर अधिकतम 5000 वाट के सोलर पैनल जोड़े जा सकते हैं। इस सोलर इंवर्टर पर लगे MPPT तकनीक के सोलर चार्ज कन्ट्रोलर की करंट रेटिंग 100 एम्पियर होती है। इसे यूजर फ़्रेंडली बनाने के लिए इस पर LCD डिस्प्ले दी गई होती है। इस सोलर इंवर्टर की बैटरी वोल्टेज डीसी 48 वोल्ट होती है, इस पर 4 सोलर बैटरियाँ जोड़ी जा सकती है। इस सोलर इंवर्टर की कीमत लगभग 60,000 रुपये है। इस पर निर्माता ब्रांड द्वारा 2 साल की वारंटी प्रदान की जाती है। Eastman MPPT Solar inverter

यह भी देखें:सोलर पैनल खराब हो गए, कैसे सही करें? सोलर पैनल काम नहीं करने का क्या कारण है, जानें

सोलर पैनल खराब हो गए, कैसे सही करें? सोलर पैनल काम नहीं करने का क्या कारण है, जानें

Eastman 4 किलोवाट सोलर सिस्टम में प्रयोग होने वाली सोलर बैटरी

सोलर बैटरियों का चयन उपभोक्ता अपनी पावर बैकअप की आवश्यकता के अनुसार कर सकते हैं। Eastman द्वारा 100 Ah से 200 Ah तक की सोलर बैटरियों का निर्माण किया जाता है। जो C10 रेटिंग के साथ बाजार में उपलब्ध रहती है। सोलर बैटरियों में सोलर पैनल द्वारा बनाई जाने वाली बिजली को जमा किया जाता है, बिजली को सिर्फ दिष्ट धारा DC के रूप में ही जमा किया जा सकता है, लंबे समय तक पावर बैकअप की आवश्यकता के लिए उपभोक्ता अधिक क्षमता की सोलर बैटरियों का प्रयोग कर सकते हैं, ईस्टमेन की सोलर बैटरियों की कीमत इस प्रकार है:-

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp
  • Eastman की 100 Ah की सोलर बैटरी की कीमत लगभग 10,000 रुपये है।
  • Eastman की 150 Ah की सोलर बैटरी की कीमत लगभग 15,000 रुपये है।
  • Eastman की 200 Ah की सोलर बैटरी की कीमत लगभग 20,000 रुपये है। इसका प्रयोग लंबे समय तक बैकअप प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है।

ईस्टमेन द्वारा अपनी सोलर बैटरियों पर 36 महीने/60 महीने की प्रोडक्ट वारंटी के साथ ही 36 महीने/60 महीने की Pro-RATA वारंटी भी प्रदान की जाती है।

सोलर सिस्टम में अन्य खर्च

किसी सोलर सिस्टम में प्रयोग होने वाले मुख्य उपकरणों की सुरक्षा के लिए कुछ अन्य उपकरण जिनमें पैनल स्टैन्ड, अर्थिंग और लाइटनिंग अरेस्टर आदि प्रमुख होते हैं, का प्रयोग किया जाता है, सोलर सिस्टम में कनेक्शन को स्थापित करने के लिए अलग-अलग साइज़ एवं प्रकार के वायर का प्रयोग किया जाता है। सोलर सिस्टम को स्थापित करने वाले एक्सपर्ट कर्मियों के भुगतान शुल्क को भी अन्य खर्चों में जोड़ा जाता है। 4 किलोवाट के इस सोलर सिस्टम में अन्य खर्च लगभग 20,000 रुपये तक हो सकता है।

Eastman 4 किलोवाट सोलर सिस्टम में कुल खर्चा

सोलर सिस्टम में लगाए जाने वाले सोलर पैनल उपभोक्ता अपनी आवश्यकता के अनुसार खरीद सकते हैं। सोलर उपकरणों को ऑनलाइन (शॉपिंग प्लेटफॉर्म) या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से खरीदा जा सकता है। इन उपकरणों की कीमत समय और स्थान के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। सारणी में ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम में प्रयोग होने वाले कुल खर्चे की जानकारी दी गई है, यदि उपभोक्ता ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो वे बैटरी की कीमत घटा सकते हैं। सारणियों में औसतन कुल खर्च दिया गया है, अधिक जानकारी के लिए आप ईस्टमेन की आधिकारिक वेबसाइट में जा सकते हैं।

उपभोक्ता यदि ईस्टमेन पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग करे तो कुल खर्चा:-

Eastman 4 किलोवाट सोलर सिस्टम में सोलर उपकरण एवं अन्य खर्चेकीमत
4 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल1,20,000 रुपये
Eastman Solar Inverter 5 KVA/48V60,000 रुपये
Eastman 100 Ah x 4 सोलर बैटरी40,000 रुपये
अन्य खर्चे20,000 रुपये
कुल खर्चा2,40,000 रुपये

उपभोक्ता यदि ईस्टमेन मोनोक्रिस्टलाइन पर्क सोलर पैनल का प्रयोग करे तो कुल खर्चा:-

Eastman 4 किलोवाट सोलर सिस्टम में सोलर उपकरण एवं अन्य खर्चेकीमत
4 किलोवाट मोनो क्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल1,35,000 रुपये
Eastman Solar Inverter 5 KVA/48V60,000 रुपये
Eastman 150 Ah x 4 सोलर बैटरी60,000 रुपये
अन्य खर्चे20,000 रुपये
कुल खर्चा2,75,000 रुपये

निष्कर्ष

सोलर सिस्टम का प्रयोग पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक है, इस लेख के द्वारा आप Eastman 4 किलोवाट सोलर सिस्टम की स्थापना में प्रयोग होने वाले उपकरण एवं कुल खर्चे की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। सोलर सिस्टम पर किया गया प्राथमिक निवेश उपभोक्ताओं को महंगा लगता है, एक बार स्थापना हो जाने के बाद आप लगभग 20 से 25 सालों तक सोलर सिस्टम द्वारा फ्री बिजली प्राप्त कर प्रयोग कर सकते हैं। सोलर पैनल लंबे समय तक कार्य करने के लिए जाने जाते हैं। उपभोक्ता अपने बजट के अनुसार सोलर सिस्टम में प्रयोग होने वाले उपकरणों का प्रयोग कर सकते हैं।

यह भी देखें:जानिए क्या है सोलर पार्क स्कीम, कितनी मिलती है मदद

जानिए क्या है सोलर पार्क स्कीम, कितनी मिलती है मदद

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें