टाटा सोलर वाटर हीटर। TATA Solar Water Heater

Published By SOLAR DUKAN

Published on

टाटा एक जाना माना ब्रांड है जो सौर प्रोडक्ट्स का भी निर्माण करता है टाटा सोलर वाटर हीटर उच्च गुणवत्ता सामग्री से बनाये जाते है। इनके सभी सोलर वाटर हीटर अधिक विश्वसनीय होते है। टाटा का नाम भारत के सबसे विश्वसनीय ब्रांड में आता है। यह कंपनी हर जगह सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कई सार्थक प्रयास करती जा रही है। टाटा के सोलर वाटर हीटर की दक्षता अन्य ब्रांड के हीटर्स की तुलना में काफी बेहतर होती है।

आज के इस लेख में हम जानेगे टाटा सोलर वाटर हीटर। TATA Solar Water Heater क्या है ? इसके प्रकार क्या है ? प्राइस क्या है ? एवं इससे सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण बाते। समस्त जानकारिया प्राप्त करने के लिए लेख के अंत तक हमारे साथ जुड़े रहे।

टाटा सोलर वाटर हीटर। TATA Solar Water Heater
TATA Solar Water Heater

टाटा सोलर वाटर हीटर । TATA Solar Water Heater

टाटा सोलर वाटर हीटर का नाम तो अपने अवश्य ही सुना होगा। इसके सभी प्रकार के सोलर वाटर हीटर उच्च दक्षता और उच्च गुणवत्ता के होते है। टाटा सोलर वाटर हीटर टैंक के भीतर मोटा पीयूएफ इंसुलेशन होता है जो हाई प्रेशर और उच्च घनत्व का होता है।

उच्च गुणवत्ता सामग्री से निर्मित टाटा सोलर वाटर हीटर मुख्य रूप से ईटीसी और एफपीसी प्रणाली के होते है जिनका पूर्ण विवरण निम्नलिखित है

टाटा ईटीसी सोलर वाटर हीटर प्राइस और विवरण :-

Tata etc solar water heater price in india
Tata etc solar water heater
क्षमतामटेरियलट्यूब की संख्यारात्रि तापमान में गिरावटस्ट्रक्चरप्राइस
ZING EVT
100 एलपीडीस्टेनलेस स्टील1०3°Cस्टील१५,०००/-
200 एलपीडीस्टेनलेस स्टील2०3°Cस्टील27,९००/-
300 एलपीडीस्टेनलेस स्टील3०3°Cस्टील38,699/-
EVT DURO
100 एलपीडीस्टेनलेस स्टील1०3°Cस्टील16,699/-
200 एलपीडीस्टेनलेस स्टील2०3°Cस्टील28,000/-
300 एलपीडीस्टेनलेस स्टील3०3°Cस्टील39,000/-
HOT MAX NOVA
100 एलपीडीस्टेनलेस स्टील1०3°Cस्टील18,000/-
200 एलपीडीस्टेनलेस स्टील2०3°Cस्टील30000/-
300 एलपीडीस्टेनलेस स्टील3०3°Cस्टील42,०००/-

एफपीसी टाटा सोलर वाटर हीटर प्राइस और विवरण :-

Tata fpc solar water heater price in india
Tata fpc solar water heater
क्षमतामटेरियलपैनल की संख्यासिस्टम आउटपुट टेम्प्रेचरप्राइस
ZING
100 एलपीडीस्टेनलेस स्टील160°C25,000/-
200 एलपीडीस्टेनलेस स्टील260°C38,५००/-
300 एलपीडीस्टेनलेस स्टील360°C48,599/-
ZING HHC
100 एलपीडीस्टेनलेस स्टील160°C25,000/-
200 एलपीडीस्टेनलेस स्टील260°C39,000/-
300 एलपीडीस्टेनलेस स्टील360°C49,500/-
ZING PRESSURIZED
100 एलपीडीस्टेनलेस स्टील160°C25,000/-
200 एलपीडीस्टेनलेस स्टील260°C40,999/-
300 एलपीडीस्टेनलेस स्टील360°C52,299/-

टाटा सोलर वाटर हीटर कार्य प्रणाली

टाटा सोलर वाटर हीटर में संग्राहकों पर पड़ने वाला सौर विकिरण ग्लेज़िंग से होकर गुजरता है और पंख, राइजर और हेडर से युक्त अवशोषक द्वारा अवशोषित होता है।

हेडर और राइजर में मौजूद पानी गर्म हो जाता है और भंडारण टैंक में मौजूद पानी की तुलना में कम सघन हो जाता है। “थर्मोसाइफ़ोन” के सिद्धांत पर, यह कलेक्टर के माध्यम से ऊपर उठना शुरू कर देता है और गर्म पानी की टंकी के शीर्ष में प्रवेश करता है।

इसके साथ टैंक से ठंडा पानी कलेक्टर के निचले हेडर तक उतरता है, अवशोषक में गर्म हो जाता है और गर्म पानी के टैंक में वापस आ जाता है और चक्र दोहराता है, इस प्रकार पानी सौर ऊर्जा की सहायता से गर्म होता है।

टाटा सोलर वाटर हीटर से सम्बंधित कुछ प्रश्न उत्तर :-

200 एलपीडी ZING HHC टाटा सोलर वाटर हीटर का प्राइस कितना है ?

200 एलपीडी ZING HHC टाटा सोलर वाटर हीटर का प्राइस 39,000/- रूपए है जो आपके क्षेत्र में थोड़ा कम या ज्यादा हो सकता है।

टाटा का कौनसा सोलर वाटर हीटर प्रेशराइज्ड होता है ?

टाटा का एफपीसी प्रणाली का सोलर वाटर हीटर प्रेशराइज्ड होता है ?

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें