कम कीमत में लगाएं अदानी 1kW सोलर सिस्टम, लंबे समय तक पाएं फ्री बिजली

Adani Solar भारत की टॉप सोलर कंपनियों में से एक है, इनके सोलर उपकरणों का प्रयोग कर के घर में एक बढ़िया सोलर सिस्टम स्थापित किया जा सकता है।

Published By News Desk

Published on

कम कीमत में लगाएं अदानी 1kW सोलर सिस्टम, लंबे समय तक पाएं फ्री बिजली
अदानी 1kW सोलर सिस्टम

सौर ऊर्जा सूर्य से प्राप्त होने वाली एक ग्रीन एनर्जी है, जो प्रचुर मात्रा में हमें मिलती है। इसके प्रयोग से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता है, इसलिए आज के समय में इस ऊर्जा का प्रयोग ज्यादा जरूरी हो जाता है। अदानी 1kW सोलर सिस्टम (Adani 1kW Solar System) घरों, दुकानों में बिजली की सामान्य जरूरतों को पूरा करने के लिए लगाया जा सकता है। सोलर सिस्टम के द्वारा सोलर एनर्जी से बिजली बनाई जाती है।

अदानी 1kW सोलर सिस्टम

Adani Solar देश के विश्वसनीय सोलर ब्रांड में शामिल है, इनके द्वारा देश के कई राज्यों में सोलर प्लांट स्थापित किये गए हैं, कंपनी भारत सही विदेशों में भी अपने सोलर उपकरणों का निर्यात करती है। यदि आपके घर में हर दिन 5 यूनिट तक बिजली की खपत होती है, तो ऐसे में आप अदानी 1kW सोलर सिस्टम को घर में स्थापित कर सकते हैं। ऐसे सिस्टम में लगे पैनल से उचित धूप प्राप्त होने पर 5 यूनिट बिजली प्रतिदिन प्राप्त की जा सकती है।

अदानी 1kW सोलर सिस्टम की कीमत

सोलर सिस्टम को लगाने में होने वाला कुल खर्चा सिस्टम के प्रकार के हिसाब से इस प्रकार होता है:-

यह भी देखें:लूम सोलर पैनल का करें उपयोग, बैटरी की नहीं पड़ेगी जरूरत, पूरी डिटेल देखें

लूम सोलर पैनल का करें उपयोग, बैटरी की नहीं पड़ेगी जरूरत, पूरी डिटेल देखें

  • ऑफग्रिड सोलर सिस्टम: इस प्रकार के सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर और बैटरी मुख्य उपकरणों होते हैं, बैटरी का प्रयोग कर के पावर बैकअप कर सकते हैं, ऐसे सिस्टम को ज्यादा पावर कट वाले स्थानों में लगाया जा सकता है।
    • अदानी 1kW ऑफग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने का कुल खर्चा- 65 हजार से 75 हजार रुपये
  • ऑनग्रिड सोलर सिस्टम: इस प्रकार के सिस्टम को बिना बैटरी वाला सोलर सिस्टम भी कहा जाता है, ऐसे सिस्टम में पावर बैकअप नहीं किया जाता है, इस सिस्टम को कम पावर कट वाले स्थानों में लगाया जा सकता है, यह ग्रिड की बिजली का प्रयोग करने वाला सिस्टम है, इसमें पैनल से ग्रिड में भेजी जाने वाली बिजली को नेट मीटर कैलकुलेट करता है।
    • अदानी 1kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने का कुल खर्चा- 40 हजार से 50 हजार रुपये

लंबे समय तक पाएं फ्री बिजली

सोलर सिस्टम में लगे सोलर पैनल पर अदानी सोलर द्वारा 25 साल की कार्य प्रदर्शन वारंटी प्रदान की जाती है, ऐसे में 25 साल से भी ज्यादा समय तक सोलर पैनल से बनने वाली बिजली का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। सोलर पैनल का प्रयोग करने से ग्रिड बिजली की निर्भरता कम होती है, ऐसे में बिजली के बिल में भी कमी आती है। सिस्टम से प्राप्त होने वाली बिजली से हर प्रकार के विद्युत उपकरण चलाए जा सकते हैं।

सोलर सिस्टम के प्रयोग से पर्यावरण को भी प्रदूषण मुक्त रखा जा सकता है, क्योंकि सोलर सिस्टम में लगे उपकरणों किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं करते हैं, ऐसे में ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक समस्याओं का हल भी सोलर सिस्टम है। आने वाले समय में सोलर सिस्टम का ही ज्यादा प्रयोग होगा। इसलिए सोलर एनर्जी को भविष्य की ऊर्जा भी कहते हैं।

यह भी देखें:Shark सीरीज के पावरफुल Solar Panel, क्या है? यहाँ जानें पूरी जानकारी

Shark सीरीज के पावरफुल Solar Panel, क्या है? यहाँ जानें पूरी जानकारी

0 thoughts on “कम कीमत में लगाएं अदानी 1kW सोलर सिस्टम, लंबे समय तक पाएं फ्री बिजली”

  1. [url=https://jfair.ru/]кухни под заказ[/url] — проектируем и создаём мебель, идеально подходящую вашему интерьеру.

    Reply
  2. rlkk.ru/ — Быстрый доступ к услугам и предложениям для вашего комфорта.

    Reply
  3. rlkk.ru — Надежный партнер для выбора качественных и современных кухонь.

    Reply

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें