1kW क्षमता के सोलर सिस्टम को लगाने में कितना खर्चा होगा? अभी जानें

सोलर सिस्टम सौर ऊर्जा से बिजली बनाने के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं, इन्हें लगाने के बाद यूजर को कई प्रकार से लाभ होता है।

Published By News Desk

Published on

1kW क्षमता के सोलर सिस्टम को लगाने में कितना खर्चा होगा? अभी जानें
1kW क्षमता के सोलर सिस्टम

सोलर सिस्टम को ज्यादातर घरों में देखा जा सकता है, इसमें सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर और बैटरी को स्थापित किया जाता है। सोलर सिस्टम के प्रयोग से बिजली की जरूरतों को सौर ऊर्जा के माध्यम से पूरा करते हैं, ऐसे में बिजली का बिल भी कम होता है। 1kW क्षमता के सोलर सिस्टम (1kW Solar System) को लगाने के बाद बिजली की आम जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

1kW क्षमता के सोलर सिस्टम

एक सोलर सिस्टम में सोलर पैनल सौर ऊर्जा से बिजली बनाते हैं, जो DC करंट के रूप में होती है। घरों में यूज होने वाले ज्यादातर उपकरण AC करंट पर चलते हैं, इन उपकरणों को चलाने के लिए DC को AC में बदलने का काम सोलर इंवर्टर द्वारा किया जाता है। पावर बैकअप के लिए सिस्टम में बैटरी को जोड़ा जाता है। 1kW क्षमता के सोलर सिस्टम में 1kW सोलर पैनल, 1kVA सोलर पैनल और दो बैटरियों का प्रयोग कर सकते हैं।

1kW क्षमता के सोलर सिस्टम को लगाने में खर्चा

सोलर सिस्टम को लगाने पर होने वाला खर्चा सिस्टम के प्रकार और पैनल के प्रकार पर निर्भर करता है, जो इस प्रकार हो सकता है:-

यह भी देखें:एल्युमीनियम एयर बैटरी जल्द होगी लांच, नॉर्मल बैटरी से 10 गुना ज्यादा बैकअप

एल्युमीनियम एयर बैटरी जल्द होगी लांच, नॉर्मल बैटरी से 10 गुना ज्यादा बैकअप

  • पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल सिस्टम का खर्चा
    • 1 kW सोलर पैनल: 30 हजार रुपये
    • सोलर इंवर्टर/कंट्रोलर: 5 हजार रुपये
    • सोलर बैटरी (100Ahx2): 20 हजार रुपये
    • अन्य खर्चा: 5 हजार रुपये
    • कुल खर्चा: 60 हजार रुपये
  • मोनो PERC सोलर पैनल सिस्टम का खर्चा
    • 1 kW सोलर पैनल: 35 हजार रुपये
    • सोलर इंवर्टर/कंट्रोलर: 15 हजार रुपये
    • सोलर बैटरी (150Ahx2): 30 हजार रुपये
    • अन्य खर्चा: 5 हजार रुपये
    • कुल खर्चा: 75 हजार रुपये

1kW क्षमता के सोलर सिस्टम में सब्सिडी

ऑफग्रिड और ऑनग्रिड दो प्रकार के सोलर सिस्टम घरों में लगाए जाते हैं, ऑफग्रिड सोलर सिस्टम में बैटरी का प्रयोग कर पावर बैकअप के लिए किया जाता है। ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में पावर बैकअप नहीं किया जाता है, इस सिस्टम में सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को ग्रिड के साथ में शेयर किया जाता है, इसमें शेयर बिजली को कैलकुलेट करने के लिए नेट मीटर जोड़ा जाता है। ऑनग्रिड सोलर सिस्टम पर ही सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती है।

  • पीएम सूर्यघर योजना के माध्यम से 1kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने पर 30 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं, ऐसे में आप अपने सोलर सिस्टम को मात्र 30 हजार रुपये में भी लगा सकते हैं। सब्सिडी के लिए डिस्कॉम में रजिस्टर्ड वेंडर से ही उपकरणों को खरीदना चाहिए।

सोलर सिस्टम को घर में लगाने से पहले जरूरी है कि घर में बिजली के लोड की सही जानकारी प्राप्त की जाए, क्योंकि सही जानकारी होने पर ही सही सोलर सिस्टम को घर में लगाया जा सकता है। 1kW क्षमता के सोलर सिस्टम को घरों, छोटी दुकानों और लघु व्यवसायों के लिए अच्छा माना जाता है। बाजार में कई ब्रांड के सोलर उपकरण मौजूद हैं, जिनमें से विश्वसनीय ब्रांड के उपकरणों का प्रयोग ही करना चाहिए।

यह भी देखें:कितने सोलर पैनल से चलेगा 1.5 टन AC, अभी जानें

कितने सोलर पैनल से चलेगा 1.5 टन AC, अभी जानें

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें