जेनसोल इंजीनियरिंग को मिला दुबई में सोलर प्रोजेक्ट, 4 साल में शेयर की कीमत मने 4100% का उछाल

जेनसोल इंजीनियरिंग नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में काम करने वाली एक बड़ी कंपनी है, इसके शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों को शानदार रिटर्न प्राप्त हुआ है।

Published By News Desk

Published on

जेनसोल इंजीनियरिंग को मिला दुबई में सोलर प्रोजेक्ट, 4 साल में शेयर की कीमत मने 4100% का उछाल
जेनसोल इंजीनियरिंग

सोलर सेक्टर में काम करने वाली स्मॉलकैप कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग (GENSOL Engineering) को हाल ही में दुबई में बड़ा रुफटॉप सोलर प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ है, ऐसे में कंपनी के शेयर की कीमत में उछाल देखने को मिल रहा है। जेनसोल इंजीनियरिंग में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को कंपनी द्वारा बीते वर्षों में बढ़िया लाभ प्रदान किया गया है। ऐसे में अब इस बड़े प्रोजेक्ट के मिल जाने के बाद शेयर एक बार फिर तेजी से बढ़ सकते हैं।

जेनसोल इंजीनियरिंग को मिला दुबई में सोलर प्रोजेक्ट

जेनसोल इंजीनियरिंग को दुबई में 23 मेगावाट क्षमता का बड़ा रुफटॉप सोलर प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ है, यह जानकारी कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के दी है। कंपनी द्वारा बताया गया है कि उन्हें यह प्रोजेक्ट यूएई की कंपनी बेस्ड डिक्लिन एनर्जी डेवलपमेंट से प्राप्त हुआ है। ऐसे में इस प्रोजेक्ट के मिलने के बाद से कंपनी के शेयर की कीमत में वृद्धि हो सकती है।

कंपनी को मिले इस प्रोजेक्ट में डिजाइन, कंस्ट्रक्शन एवं रुफटॉप सोलर सिस्टम को लंबे समय तक लाभ प्रदान करने के लिए उसके ऑपरेशन एवं रखरखाव जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

सोलर प्रोजेक्ट की लागत

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

जेनसोल इंजीनियरिंग को दुबई में मिले इस सोलर प्रोजेक्ट की लागत 186 करोड़ रुपये है। सोलर कंपनी द्वारा इस प्रोजेक्ट को 20 महीने में पूरा करने का टारगेट है। कंपनी द्वारा 8 अक्टूबर को एक्सचेंज में बताया गया है कि उनकी सोलर इंजीनियरिंग, प्रेक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन EPC की ऑर्डर बुक 4097 करोड़ रुपये पर पहुँच गई है।

कंपनी ने दिया है तगड़ा रिटर्न

GENSOL Engineering में इन्वेस्ट करने वाले नागरिकों को तगड़ा लाभ प्राप्त हुआ है, कंपनी के शेयर में बीते 4 साल में 4170% का भयंकर उछाल देखा गया है। इस कंपनी के शेयर की कीमत 21 अक्टूबर 2020 को 19.73 रुपये पर थी, 14 अक्टूबर को यह शेयर 854.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

यह भी देखें:आ गया बाजार में UTL Gamma+ Lithium PCU LiFePO4, घर का चलाएं पूरा लोड

आ गया बाजार में UTL Gamma+ Lithium PCU LiFePO4, घर का चलाएं पूरा लोड

14 अक्टूबर को यह बाजार में 838 रुपये पर ओपन हुआ था, एवं अभी 850 रुपये के पार इसकी कीमत पहुँच गई है। इस शेयर के मार्केट कैप की वैल्यू 3.24 हजार करोड़ रुपये है, और इसका P/E अनुपात 46.67 रहा है। इस कंपनी के शेयर की कीमत पिछले 52 हफ्तों में सबसे अधिक 1,376 रुपये हुई है, और इस अवधि में ही शेयर की सबसे कम कीमत 708 रुपये रही है।

कंपनी दे चुकी है निवेशकों को बोनस

इस कंपनी ने अपने निवेशकों को बीते 3 साल में 2 बार बोनस शेयर भी प्रदान किया है। अक्टूबर 2021 में GENSOL Engineering में शेयर होल्डर्स को 1:3 अनुपात में बोनस शेयर प्रदान किया गया है, एवं पिछले साल अक्टूबर 2023 में 2:1 अनुपात में बोनस शेयर प्रदान किया गया था।

नोट: शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है, कृपया निवेश करने से पहले अधिक से अधिक रिसर्च करें, और शेयर बाजार के एक्सपर्ट से सलाह प्राप्त करें। पूरी जानकारी होने के बाद ही निवेश करें।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

यह भी देखें:सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा होगा, जानें कितनी मिलेगी सब्सिडी

सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा होगा, जानें कितनी मिलेगी सब्सिडी

0 thoughts on “जेनसोल इंजीनियरिंग को मिला दुबई में सोलर प्रोजेक्ट, 4 साल में शेयर की कीमत मने 4100% का उछाल”

  1. Hmm it looks like your site ate my first comment (it was extremely long) so I guess I’ll just sum it up what I submitted and say, I’m thoroughly enjoying your blog. I too am an aspiring blog blogger but I’m still new to the whole thing. Do you have any recommendations for beginner blog writers? I’d really appreciate it.

    Reply

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें