अलग प्रकार के 800 वाट सोलर पैनल की कीमत की पूरी जानकारी देखें

बाजार में अलग-अलग तकनीक के सोलर पैनल उपलब्ध रहते हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरत के अनुसार खरीद सकते हैं।

Published By News Desk

Published on

अलग प्रकार के 800 वाट सोलर पैनल की कीमत की पूरी जानकारी देखें
800 वाट सोलर पैनल की कीमत

सोलर पैनल की लोकप्रियता और उपयोगिता आजकल तेजी से बढ़ रही है। यदि आप 800 वाट सोलर पैनल को अपने घर में लगाना चाहते हैं तो आपको अलग-अलग प्रकार के सोलर पैनल की जानकारी का होना जरूरी होता है। आप अपने बजट और बिजली की जरूरत के अनुसार सोलर पैनल का चयन कर सकते हैं।

800 वाट सोलर पैनल की कीमत

बाजार में अलग-अलग प्रकार के सोलर पैनल उपलब्ध रहते हैं, सोलर पैनल की कीमत उनके प्रकार, दक्षता, क्षमता और गुणवत्ता पर निर्भर करती है। इनमें से कुछ सोलर पैनल की जानकारी इस प्रकार है:-

  1. पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल (Polycrystalline Solar Panel):
    • ये सबसे सस्ते सोलर पैनल होते हैं, जिनकी एफिशिएंसी थोड़ी कम होती है।
    • 200 वाट के पॉली सोलर पैनल की कीमत लगभग 5,000 रुपये तक रहती है।
    • 800 वाट सोलर पैनल (पॉलीक्रिस्टलाइन)की कीमत लगभग 20,000 रुपये तक रहती है।
  2. मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल (Monocrystalline Solar Panel):
    • ये पैनल ज्यादा एफिशिएंट होते हैं और कम धूप में भी अच्छा काम करते हैं।
    • 400 वाट के मोनो सोलर पैनल की कीमत लगभग 12,000 रुपये है।
    • 800 वाट के मोनो पैनल की कीमत लगभग 24 हजार रुपये है।
  3. हाफ-कट सोलर पैनल (Half-Cut Solar Panel):
    • इन पैनल की एफिशिएंसी ज्यादा होती है, और यह छाया में भी पावर जनरेट करते रहते हैं।
    • लूम सोलर के 455 वाट के मोनो पर्क हाफ कट की कीमत लगभग 35 हजार रुपये है, जिसे आप आज कल डिस्काउंट में मात्र 10 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।
    • 800 वाट के इस पैनल की कीमत लगभग 40 हजार रुपये तक रहती है।
  4. बाइफेशियल सोलर पैनल (Bifacial Solar Panel):
    • ये दोनों तरफ से पावर जनरेट करते हैं, और सबसे महंगे होते हैं।
    • 440 वाट के बाइफेशियल सोलर पैनल की कीमत लगभग 21,500 रुपये है।
    • 800 वाट के बाइफेशियल सोलर पैनल की कीमत लगभग 43,000 रुपये तक हो सकती है।

800 वाट सोलर पैनल से कितनी बिजली जनरेट करते हैं?

800 वाट के सोलर पैनल से आप 600 से 700 वाट तक बिजली हर दिन बना सकते हैं, इतनी बिजली में आप निम्नलिखित उपकरणों को चला सकते हैं:-

यह भी देखें:Luminous 8kW सोलर सिस्टम इंस्टाल करने में होगा इतना खर्चा, बिल को करेगा जीरो

Luminous 8kW सोलर सिस्टम इंस्टाल करने में होगा इतना खर्चा, बिल को करेगा जीरो

  • वाटर पंप (0.5 HP)
  • एक टीवी
  • सीलिंग फैन (2-3)
  • LED बल्ब (5-10)

800 वाट सोलर पैनल से घर की सामान्य जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। सोलर पैनल को एक बार लगा कर आप लंबे समय तक उनका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने बजट के अनुसार सोलर पैनल का चयन कर सकते हैं, यदि आपका बजट कम है तो आप ऐसे में पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल को खरीद सकते हैं। और यदि आपका बजट अधिक है तो आप बाइफेशियल प्रकार के आधुनिक पैनल का प्रयोग कर सकते हैं।

यह भी देखें:माइक्रोटेक SPGS कॉम्बो सोलर करें घर में इंस्टाल, खरीदें सस्ते में

माइक्रोटेक SPGS कॉम्बो सोलर करें घर में इंस्टाल, खरीदें सस्ते में

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें