Lightyear Electric Car देगी Teslaa को टक्कर, एक चार्ज में चलेगी 500Km

इलेक्ट्रिक कार का प्रयोग आने वाले समय में बहुत तेजी से बढ़ सकता है, कुछ कंपनियों की इलेक्ट्रिक कार बाजार में लांच हो गई है। जिसका लाभ यूजर को मिलता है।

Published By News Desk

Published on

Lightyear Electric Car देगी Teslaa को टक्कर, एक चार्ज में चलेगी 500Km
Lightyear Electric Car

आज के समय में पर्यावरण प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग एवं जलवायु परिवर्तन वैश्विक समस्याएं बन गई हैं, ऐसे में पृथ्वी को बचाने के लिए हरित ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा सकता है। बाजारों में अनेक प्रकार के ऐसे उपकरण देखे जा सकते हैं, जिन्हें ग्रीन एनर्जी के माध्यम से चलाया जाता है। इलेक्ट्रिक कार की लोकप्रियता भी तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में एडवांस टेक्नोलॉजी वाली Lightyear Electric Car जल्द ही बाजार में देखी जा सकती है।

Lightyear Electric Car

Lightyear इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करने वाली एक प्रसिद्ध कंपनी है, इनके द्वारा जल्द ही Lightyear Electric Car को लांच किया जा सकता है। जिसे पूर्ण रूप से सोलर पैनल के माध्यम से चार्ज किया जा सकता है, ऐसे में यह कार बाजार में कमाल कर सकती है। इस कार को इस प्रकार आकर्षक स्पोर्ट्स के रूप में डिजाइन किया गया है। इस कार की लंबाई 4.9 मीटर है। इसे अलग-अलग कार वेरिएंट के रूप में प्रीमियम लुक के साथ खरीदा जा सकता है।

सोलर एनर्जी से चलाएं कार

Lightyear Electric Car में सोलर पैनल भी स्थापित किए गए हैं, जिन्हें कार की छत के आकार के रूप में लगाया गया है। ऐसे में लगातार धूप में रहने पर इस कार की बैटरी सोलर पैनल के माध्यम से चार्ज हो जाति है। कंपनी द्वारा बताया गया है की हर दिन मात्र 30 मिनट धूप में इस कार को रखने पर आसानी से गाड़ी को चलाया जा सकता है।

Lightyear Electric Car में बैटरी

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

इस कार में 60kWh की उच्च क्षमता की बैटरी को प्रयोग किया गया है, ऐसे में इस बैटरी को फुल चार्ज करने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है। और इस बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 500Km की रेंज तक चलाया जा सकता है। जिस से यह अनुमान लगाया जा सकता है, कि इस बैटरी को चार्ज करने एक बाद लंबी दूरी तक भी आसानी से पहुंचा जा सकता है, ऐसे में बैटरी को बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

यह भी देखें:आखिर पीएम सूर्य घर योजना में आवेदन क्यों नहीं हो रहे अप्रूव? देखें कारण

आखिर पीएम सूर्य घर योजना में आवेदन क्यों नहीं हो रहे अप्रूव? देखें कारण

Lightyear Electric Car का प्रदर्शन

इस कार द्वारा शानदार प्रदर्शन किया जा सकता है, इस कार में एक इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ दी गई है, यह कार 0 से 100 Km/hr की टॉप स्पीड मात्र 10 मीटर में पकड़ लेती है। Lightyear Electric Car की टॉप स्पीड 180 km/hr बताई गई है। ऐसे में यह कार उच्च प्रदर्शन कर सकती है।

लाइटईयर इलेक्ट्रिक कार की टेक्नोलॉजी

इस इलेक्ट्रिक कार को आकर्षक डिजाइन दिया गया है, इसमें ABS (Antilock Braking System), ESC (Electronic Stability Control) एवं एयर बैग्स सुरक्षा के लिए प्रदान किए गए है। कार में लेदर सीट लगी हुई हैं। साथ ही नेविगेशन का एक एडवांस सिस्टम और बड़ा टच स्क्रीन डिस्प्ले प्रदान किया गया है। इसमें कनेक्टिविटी से जुड़े कई आधुनिक फीचर्स यूजर को प्रदान किए गए हैं।

Lightyear Electric Car की कीमत

यह आधुनिक तकनीक से निर्मित एडवांस फीचर्स वाली कार 2026 में लांच हो सकती है, इस कार की कीमत 2,00,000 डॉलर है, जो भारतीय रुपये में लगभग 1.5 करोड़ रुपये है। अभी इस कार की तकनीक को और भी विकसित किया जा रहा है, पूरी तरह डेवलप होने के बाद यह बाजारों में देखी जा सकती है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp
यह भी देखें:क्या किराएदार को भी मिलेगा सूर्यघर योजना का लाभ? यहाँ जानें

क्या किराएदार को भी मिलेगा सूर्यघर योजना का लाभ? यहाँ जानें

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें