कितने सोलर पैनल से चलेगा 1.5 टन AC, अभी जानें

AC जैसे विद्युत उपकरण ज्यादा बिजली का प्रयोग करते हैं, इन्हें सोलर सिस्टम से चलाने के बाद बिजली का बिल कम हो जाता है।

Published By News Desk

Published on

कितने सोलर पैनल से चलेगा 1.5 टन AC, अभी जानें
कितने सोलर पैनल से चलेगा 1.5 टन AC?

बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए सोलर पैनल की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है, सोलर पैनल के प्रयोग से बनने वाली बिजली से ग्रिड बिजली की निर्भरता को कम किया जा सकता है, ऐसे में बिजली का बिल भी कम होता है। 1.5 टन AC (1.5 Ton AC) का प्रयोग ज्यादातर घरों में किया जाता है, इस AC को चलाने के लिए सोलर पैनल (Solar Panel) लगा सकते हैं, ऐसे में यह यूजर को कई प्रकार से लाभ प्रदान करता है।

1.5 टन AC को चलाने के लिए कितने सोलर पैनल लगाएं?

गर्मियों के सीजन में राहत प्राप्त करने के लिए AC, कूलर जैसे उपकरणों का प्रयोग किया जाता है, ये उपकरण मौसम को ठंडा कर देते हैं, लेकिन इस प्रकार के उपकरण ज्यादा बिजली की खपत करते हैं। ऐसे में बिजली की खपत बढ़ने से बिजली का बिल भी बहुत ज्यादा आता है। 1.5 टन AC को चलाने के लिए 3 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल लगाए जा सकते हैं, इस AC को 10 घंटे तक चलाने पर यह 15 यूनिट तक बिजली की खपत करता है।

बिजली बिल करेगा कम सोलर सिस्टम

सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने के बाद बिजली के बिल को कंट्रोल किया जा सकता है, घर में AC जैसे अन्य उपकरणों को चलाने के लिए यूजर कम से कम 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगा सकते हैं। सिर्फ 1.5 टन AC से ही हर दिन में यूजर लगभग 120 रुपये से 150 रुपये तक की बिजली का प्रयोग करता है। सोलर सिस्टम से इसी बिल को जीरो भी किया जा सकता है।

यह भी देखें:जेनसोल इंजीनियरिंग को मिला दुबई में सोलर प्रोजेक्ट, 4 साल में शेयर की कीमत मने 4100% का उछाल

जेनसोल इंजीनियरिंग को मिला दुबई में सोलर प्रोजेक्ट, 4 साल में शेयर की कीमत मने 4100% का उछाल

AC चलाने में लगने वाले सोलर सिस्टम का खर्चा

सोलर सिस्टम के प्रकार और क्षमता पर कुल खर्चा निर्धारित करता है, यह खर्चा इस प्रकार हो सकता है:-

  • ऑनग्रिड सोलर सिस्टम: ऐसे सिस्टम में बैटरी नहीं लगती है, ग्रिड की बिजली का प्रयोग ही यूजर द्वारा किया जाता है। इसे कम बिजली कटौती वाले स्थानों में लगाया जा सकता है, इस सिस्टम पर सरकार सब्सिडी भी प्रदान करती है। 5 किलोवाट के ऑनग्रिड सिस्टम को 3.50 लाख रुपये में लगा सकते हैं, सरकार इस पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी भी देती है।
  • ऑफग्रिड सोलर सिस्टम: इस सिस्टम में पावर बैकअप के लिए बैटरी लगाई जाती है, ज्यादा पावर कट वाले स्थानों में इस सिस्टम को लगा सकते हैं। 5kW के ऐसे सिस्टम को लगाने पर 4.50 लाख से 5 लाख रुपये तक का खर्चा हो सकता है।
  • हाइब्रिड सोलर सिस्टम: यह एक एडवांस सोलर सिस्टम है, 5kW के हाइब्रिड सोलर सिस्टम को लगाने में लगभग 6 लाख रुपये तक का खर्चा हो सकता है।

AC का प्रयोग उपभोक्ता द्वारा कितने घंटे तक किया जा रहा है, इससे बिजली की कुल खपत को निर्धारित किया जा सकता है। सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने के बाद सभी डिवाइसों को चलाया जा सकता है। ऐसे में लंबे समय तक ग्राहक बिना बिजली बिल के टेंशन के फ्री बिजली प्राप्त कर सकता है।

यह भी देखें:इस सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की लूट, ₹11,000 के पार पहुंचा भाव

इस सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की लूट, ₹11,000 के पार पहुंचा भाव

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें