Luminous 8kW सोलर सिस्टम इंस्टाल करने में होगा इतना खर्चा, बिल को करेगा जीरो

ल्यूमिनस पावर और सोलर उपकरणों के लिए फेमस ब्रांड है, घर में बिजली की जरूरत के हिसाब से आप सोलर सिस्टम इंस्टाल कर सकते हैं।

Published By News Desk

Published on

Luminous 8kW सोलर सिस्टम इंस्टाल करने में होगा इतना खर्चा, बिल को करेगा जीरो
Luminous 8kW सोलर सिस्टम

बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए सोलर पैनल सिस्टम ज्यादातर उपयोग में लाए जा रहे हैं। सोलर सिस्टम को लगाकर सौर ऊर्जा से बिजली बनाई जाती है। Luminous 8kW सोलर सिस्टम (Luminous 8kW Solar System) को इंस्टाल कर के बिजली से चलने वाली सभी डिवाइसों को चलाया जा सकता है। सोलर सिस्टम का एक बड़ा लाभ यह है कि इसके प्रयोग से बिजली का बिल काफी कम हो जाता है।

Luminous 8kW सोलर सिस्टम

एक सोलर सिस्टम को मुख्यतः ऑनग्रिड और ऑफग्रिड प्रकार से लगाया जाता है। सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर, बैटरी आदि मुख्य उपकरण होते हैं। ऑनग्रिड सिस्टम में बैटरी नहीं लगाई जाती है, इस सिस्टम में पैनल से ग्रिड में शेयर होने वाली बिजली की जानकारी के लिए नेट-मीटर लगाया जाता है। सोलर सिस्टम को लगाने का कुल खर्चा सिस्टम और सोलर उपकरणों के प्रकार पर डिपेंड करता है।

Luminous 8kW सोलर सिस्टम का प्रयोग सभी क्षेत्रों में किया जा सकता है। इस सिस्टम से हर दिन लगभग 40 यूनिट तक बिजली जनरेट की जा सकती है। सिस्टम में ल्यूमिनस द्वारा बनाए गए पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनो PERC प्रकार के सोलर पैनल का प्रयोग यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं।

Luminous 8kW सोलर सिस्टम को लगाने का खर्चा

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

ऑनग्रिड सिस्टम:

यह भी देखें:LIVFAST 200 Ah सोलर बैटरी, अब रात में बिजली की नहीं पड़ेगी कमी

LIVFAST 200 Ah सोलर बैटरी, अब रात में बिजली की नहीं पड़ेगी कमी

  1. पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लगाने पर:
    • 8kW सोलर पैनल- 3 लाख रुपये
    • Luminous Solarverter 10kVA- 2 लाख रुपये
    • अन्य खर्चा- 50 हजार रुपये
    • कुल खर्चा- 5.50 लाख रुपये
  2. मोनो PERC सोलर पैनल लगाने पर:
    • 8kW सोलर पैनल- 3.50 लाख रुपये
    • Luminous Solarverter 10kVA- 2 लाख रुपये
    • अन्य खर्चा- 50 हजार रुपये
    • कुल खर्चा- 6 लाख रुपये

ऑफग्रिड सोलर सिस्टम:

  1. पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लगाने पर:
    • 8kW सोलर पैनल- 3 लाख रुपये
    • Luminous Solarverter 10kVA- 2 लाख रुपये
    • सोलर बैटरी (x10, 150Ah)- 1.50 लाख रुपये
    • अन्य खर्चा- 50 हजार रुपये
    • कुल खर्चा- 7 लाख रुपये
  2. मोनो PERC सोलर पैनल लगाने पर:
    • 8kW सोलर पैनल- 3.50 लाख रुपये
    • Luminous Solarverter 10kVA- 2 लाख रुपये
    • सोलर बैटरी (x10, 200Ah)- 2 लाख रुपये
    • अन्य खर्चा- 50 हजार रुपये
    • कुल खर्चा- 8 लाख रुपये

Luminous 8kW सोलर सिस्टम में प्रयोग किये जाने वाले उपकरण

  • सोलर सिस्टम में सोलर पैनल द्वारा बिजली को जनरेट किया जाता है, जो DC के रूप में बनती है। मोनो PERC सोलर पैनल पॉली पैनल से अधिक दक्षता के होते हैं।
  • DC को AC में बदलने के लिए सोलर इंवर्टर सिस्टम में जोड़ा जाता है। सोलर पैनल PWM और MPPT तकनीक के सोलर चार्ज कंट्रोलर के साथ में उपलब्ध रहते हैं।
  • बिजली को स्टोर करने के लिए सिस्टम में बैटरी का प्रयोग किया जाता है। बैटरी की क्षमता का चयन ग्राहक बिजली की जरूरतों के हिसाब से कर सकते हैं।
  • सोलर सिस्टम को लगाने में पैनल स्टैन्ड, ACDB/DCDB बॉक्स, वायर, लाइटिंग अरेस्टर आदि का प्रयोग भी किया जाता है, इनके प्रयोग से सिस्टम में कनेक्शन स्थापित किया जाता है, और सिस्टम को सुरक्षा प्रदान की जाती है।

सोलर सिस्टम को एक बार सही से इंस्टाल करने के बाद लंबे समय तक बिजली का प्रयोग किया जा सकता है, कंपनी द्वारा पैनल पर 25 साल की वारंटी दी जाती है। सोलर सिस्टम से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता है क्योंकि ये किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं करते हैं।

यह भी देखें:सोलर पैनल का बिजनेस करें और बने मालामाल, सरकारी योजनाओं का उठाएं लाभ

सोलर पैनल का बिजनेस करें और बने मालामाल, सरकारी योजनाओं का उठाएं लाभ

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें