8 kw Solar Inverter Price: 8kw सोलर इन्वर्टर की कीमत 2024

Published By SOLAR DUKAN

Published on

इस आर्टिकल में हम आपको 8 Kw के सोलर इंवर्टर की कीमत (8 kw Solar Inverter Price) की जानकारी बताएंगे। जिस से आप वर्तमान में बाजार में उपलब्ध ऐसे इंवर्टर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जो 8 किलोवाट तक के बिजली के लोड को संचालित कर सकते हैं। एवं आप उन इंवर्टर की विशिष्टताएं भी जान सकते हैं। यदि आप घर के या अपने किसी औद्योगिक प्रतिष्ठान के 8 किलोवाट लोड को चलाना चाहते हैं तो आप 10 Kva रेटिंग का इंवर्टर प्रयोग कर सकते हैं।

सोलर इंवर्टर द्वारा DC (दिष्ट धारा) को AC (प्रत्यावर्ती धारा) में परिवर्तित किया जाता है। मुख्यतः सोलर इंवर्टर उन पर लगे सोलर चार्ज कन्ट्रोलर की तकनीक के आधार पर 2 प्रकार के होते हैं: जिनमें PWM (Pulse Width Modulation) पारंपरिक तकनीक से बने सोलर इंवर्टर हैं। एवं MPPT (Maximum Power Point Tracking) आधुनिक तकनीक से बने सोलर इंवर्टर होते हैं। इनकी कार्य करने की क्षमता PWM से कई अच्छी होती है।

8 kw Solar Inverter Price 8kw सोलर इन्वर्टर की कीमत 2024
8 kw सोलर इन्वर्टर की कीमत

8 kw Solar Inverter Price

सामान्यतः घर पर बिजली का लोड 3 Kw से 5 Kw तक ही रहता है। यदि आपके घर में अधिक लोड लेने वाले विद्युत उपकरण (जैसे 2 AC, फ्रिज, वाटर पंप आदि) हों तो ही आपके घर में बिजली का लोड 8 किलोवाट हो सकता है। इस लोड को संचालित करने के लिए आपको 10 Kva (10000 VA) रेटिंग का सोलर इंवर्टर प्रयोग करना होता है। बाजार में उपलब्ध कुछ 10 Kva रेटिंग के सोलर इंवर्टर इस प्रकार हैं:

Bluebird BBS 10KM MPPT Solar Inverter

Bluebird ब्रांड का BBS 10KM एक प्रसिद्ध सोलर इंवर्टर है। इस सोलर इंवर्टर में MPPT तकनीक से बना सोलर चार्ज कन्ट्रोलर लगा होता है। इस सोलर चार्ज कन्ट्रोलर की रेटिंग 40 Amp होती है। इस सोलर इंवर्टर को 1 किलोवाट से लेकर 10 किलोवाट के सोलर पैनल द्वारा जोड़ा जा सकता है। इसकी बैटरी वोल्टेज 240 वोल्ट तक होती है। इस पर 20 बैटरियों को जोड़ा जा सकता है। उपभोक्ता अपनी आवश्यकता के अनुसार लंबे समय तक के बैकअप के लिए लिथियम बैटरी का प्रयोग कर सकते हैं। वर्तमान में इस सोलर इंवर्टर की कीमत लगभग 1,20,000 रुपये है।

LFS SO10000 Solar Inverter

Livfast कंपनी का LFS SO10000 Solar Inverter एक प्रकार का हाइब्रिड PCU (Power Control Unit) है। यह 10 Kva रेटिंग का सोलर इंवर्टर है। इस इंवर्टर के द्वारा 8 किलोवाट के लोड को आसानी से संचालित किया जा सकता है। इस सोलर इंवर्टर को 12 किलोवाट के सोलर पैनल से जोड़ा जा सकता है। इस इंवर्टर की बैटरी वोल्टेज 120 वोल्ट है। इस पर 10 बैटरी जोड़नी होती है। इस सोलर इंवर्टर पर लगा हुआ सोलर चार्ज कन्ट्रोलर PWM तकनीक का होता है। जिसकी करंट रेटिंग 70 Amp होती है। यह Pure Sine wave आउटपुट प्रदान करता है। इस सोलर इंवर्टर की कीमत लगभग 70,000 रुपये है।

Electrower Viraj 10KVA 120V MPPT Solar Inverter

Electrower कंपनी द्वारा Viraj 10KVA 120V का Solar Inverter लांच किया गया है। इस सोलर इंवर्टर पर MPPT तकनीक का सोलर चार्ज कन्ट्रोलर लगा होता है। जिसकी करंट रेटिंग 40 Amp होती है। यह सोलर इंवर्टर 10 किलोवाट के सोलर पैनल पर जोड़ कर कार्य करता है। इसकी बैटरी वोल्टेज (DC) 120 वोल्ट है। इस पर 12 बैटरी जोड़ी जा सकती है। इस सोलर इंवर्टर की दक्षता 95% से अधिक बताई गई है। इस इंवर्टर की पहली प्राथमिकता सोलर पैनल होते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल enerzykart.com पर इसकी वर्तमान कीमत लगभग 87,500 रुपये है।

Eapro 10000VA MPPT Solar Inverter

Eapro द्वारा लांच किया गया 10 Kva एक हाइब्रिड सोलर PCU है। इस इंवर्टर पर MPPT तकनीक का सोलर चार्ज कन्ट्रोलर लगा है, जिसकी करंट रेटिंग 80 Amp है। यह सोलर इंवर्टर 9520 वाट के सोलर पैनल पर कनेक्ट किया जाता है। इस इंवर्टर की बैटरी वोल्टेज (DC) 120 वोल्ट है। इसलिए इस पर 10 बैटरियाँ जोड़ी जाती हैं। इस इंवर्टर की दक्षता 98% बताई गई है। यह 8 किलोवाट के लोड को सरलता से संचालित कर सकता है। वर्तमान में इसकी कीमत लगभग 90,000 रुपये है। निर्माता ब्रांड द्वारा इस इंवर्टर पर 2 वर्ष की वारंटी प्रदान की जाती है।

Waaree WEP 10000VA 120V Solar Inverter

सोलर क्षेत्र में प्रसिद्ध Waaree Energy द्वारा WEP 10 Kva का सोलर इंवर्टर लांच किया गया है। यह इंवर्टर PWM तकनीक का है। इसमें लगे सोलर चार्ज कन्ट्रोलर की करंट रेटिंग 70 Amp है। इस सोलर इंवर्टर को 12600 वाट के सोलर पैनल से जोड़ा जाता है। इस इंवर्टर की Voc 216 वोल्ट है। यह आसानी से 8 किलोवाट के लोड को संचालित कर सकता है। इस सोलर इंवर्टर की DC बैटरी वोल्टेज 120 वोल्ट है। इस पर 10 बैटरियों को जोड़ा जाता है। इस सोलर इंवर्टर की कीमत लगभग 75,000 रुपये है। Waaree Energy द्वारा इस पर 2 वर्ष की वारंटी भी प्रदान की जाती है।

निष्कर्ष

उपरोक्त सोलर इंवर्टर अपनी क्षमता के अनुसार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बिजली के लोड को आसानी से संचालित करते हैं। यदि उपभोक्ता को लंबे समय तक बैकअप प्राप्त करना होता है तो वह उच्च दक्षता की लिथियम बैटरी को अपने सिस्टम से जोड़ सकते हैं। इन्हें स्थापित करने के लिए आपको जिन्हें सोलर इंवर्टर की जानकारी हो ऐसे व्यक्ति की सहायता प्राप्त करनी चाहिए। ये सभी इंवर्टर 8 किलोवाट से अधिक लोड पर संचालित होने वाले हैं। पर 8 किलोवाट पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इनका प्रयोग घरों एवं औद्योगिक दोनों की क्षेत्रों के उपकरणों को संचालित करने में किया जाता है। आप अपने बजट एवं अपनी आवश्यकता के अनुसार इनका चयन कर सकते हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें