सोलर वॉटर हीटर को सुरक्षित बनाए रखने के 6 तरीके, चलेगा सालों साल, देखें

Published By News Desk

Published on

आजकल सोलर वाटर हीटर घरों के लिए काफी लोकप्रिय बन चुका है, लेकिन इसके रखरखाव के लिए कुछ बातों को जानना जरूरी है, वैसे सोलर वॉटर हीटर को सुरक्षित बनाए रखने के खास तौर पर रखरखाव की इतनी आवश्यकता नहीं पड़ती है। लेकिन अगर आप चाहते है की आपके घर में लगा हुआ सोलर वॉटर हीटर अधिक सालों तक अच्छा चले तो उसके लिए आपको उसके पैनलों की सिस्टम से देखभाल खुद करनी होगी। तो आप सोलर वॉटर हीटर (Solar Water Heater) को सुरक्षित बनाए रखने के लिए उसकी देखभाल कर सकते हैं जिससे सोलर वॉटर हीटर कम से कम सालों साल तक आराम से चला पाएंगे।

सोलर वॉटर हीटर को सुरक्षित बनाए रखने के 6 तरीके, चलेगा सालों साल, देखें
सोलर वॉटर हीटर को सुरक्षित रखने के 6 तरीके

सोलर वॉटर हीटर को सुरक्षित बनाए रखने के 6 तरीके

अगर आपने भी अपने घर में एक सोलर वॉटर हीटर लगाया है। और अब जानना चाहते है। कि आप उसे लम्बे सालों तक चलाने के लिए कैसे सुरक्षित रख सकते हैं। तो इस विषय में जानने के लिए आप नीचे हमारे द्वारा नीचे बताए गए 6 तरीकों को ध्यानपूर्वक पढ़े:

  1. जब अपने घर की छत पर किसी सोलर वॉटर हीटर स्थापित करते है। तो इस बात का आपको विशेष ध्यान रखना होता है। कि जिस जगह पर सोलर वॉटर हीटर लगा रहे है। वहाँ पर किसी भी तरह के पेड़ की टहनियाँ या शाखाएं ना हो। या फिर आप चाहें तो उन्हें समय-समय पर काट भी सकते हैं। क्योंकि एक पेड़ छाया की वजह से पैनलों पर सूर्य की किरणें नहीं पड़ती है। जिस वजह से पैनल का ख़राब होने का डर होता है।
  2. सोलर वॉटर हीटर को सुरक्षित रखने के लिए आपको धूल और गंदगी का भी खास ख्याल रखना होगा। क्योंकि गंदगी और धूल सूर्य की किरणों को सौर कलेक्टर तक पहुंचने में रोक लगा देती है। इसलिए हमेशा आपको कलेक्टर को साफ रखना है उस पर किसी भी तरह की धूल मिट्टी नहीं जमनी देनी है।
  3. अगर आपकी छत पर बरसात के समय में पानी इकट्ठा हो जाता है। तो आप एक बार सोलर वॉटर हीटर के पैनल सिस्टम और टैंक के बीच में लगे हुए नट और बोल्ट की अच्छे से जांच करें। ताकि पानी की वजह से किसी भी तरह की खराबी ना हो।
  4. सोलर वॉटर हीटर के कलेक्टर, पाइप और भंडारण टैंक में दरारों का जाँच कम से कम साल में एक बार जरूर करें।
  5. छत में लगे हुए सोलर वॉटर हीटर स्केलिंग से सोलर वॉटर हीटर की गति धीमी हो जाती है। जिस वजह से आपको लगभग 2 साल में जांच करवानी जरुरी है। इसके अलावा आप पानी सॉफ़्नर या कुछ अन्य हल्के अम्लीय समाधानों का प्रयोग करके स्केलिंग को खुद भी हटा सकते हैं।
  6. सोलर वॉटर हीटर को सुरक्षित एवं संक्षारण को रोकने के लिए, कलेक्टर को दो तीन साल में पेंट करवाना पड़ता हैं।

सोलर वॉटर हीटर को सुरक्षित बनाए रखने से संबंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

क्या सोलर वॉटर हीटर का उपयोग करना सुरक्षित है?

सोलर वॉटर हीटर सूर्य से मिलने ऊर्जा के ताप से पानी को गर्म करता है। जिसका उपयोग करना आपके लिए तरह से सुरक्षित है।

सोलर वॉटर हीटर से पानी कितना गर्म होता है?

एक सोलर वॉटर हीटर पानी को 180 से 200 डिग्री फ़ारेनहाइट तक गर्म कर सकता है।

यह भी देखें:सोलर वाटर हीटर क्या है, इसकी कार्यप्रणाली देखें

सोलर वाटर हीटर क्या है, इसकी कार्यप्रणाली देखें

सोलर हीटर क्या होता है?

सोलर वॉटर हीटर एक ऐसा उपकरण है। जो पानी को गर्म करने के लिए सूर्य के प्रकाश का उपयोग करता है।

सोलर वाटर हीटर कितने प्रकार के होते हैं?

सोलर वाटर हीटर ETC) ई.टी.सी. सोलर वॉटर हीटर और (FPC) एफ.पी.सी. सोलर वॉटर हीटर दो प्रकार के होते हैं।

यह भी देखें:सुप्रीम सोलर वाटर हीटर 200 लीटर - Supreme Solar Water Heater 200 ltr price

सुप्रीम सोलर वाटर हीटर 200 लीटर की कीमत देखें

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें