Best 12 Kva Solar Inverter Price 2024

Published By News Desk

Published on

सोलर सिस्टम के द्वारा सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में पर्यावरण के अनुकूल परिवर्तित किया जाता है। जिस से किसी प्रकार का कोई प्रदूषण उत्पन्न नहीं होता है एवं वातावरण में बढ़ रहे कार्बन फुटप्रिन्ट को कम करने में यह सहायक है। इस आर्टिकल के द्वारा आप वर्ष 2024 में 12 Kva के शीर्ष इंवर्टर की कीमत (Best 12 Kva Solar Inverter Price 2024) की जानकारी प्राप्त करेंगे।

यदि आपके घर में प्रयोग होने वाले सभी उपकरणों को संचालित करने में कुल 12 Kva का लोड होता है। तो आप इन इंवर्टर की सहायता से उन्हें आसानी से संचालित कर सकते हैं। सामान्यतः घरों में इतना लोड नहीं होता है, फिर भी यदि उपभोक्ता के घर में 2-3 AC, फ्रिज, वाशिंग मशीन, वाटर पंप आदि अधिक क्षमता के उपकरण हों तो वह अधिक लोड को चलाने वाले इंवर्टर का प्रयोग करते हैं।

Best 12 Kva Solar Inverter Price 2024
Best 12 Kva Solar Inverter Price 2024

Best 12 Kva Solar Inverter Price 2024

इस आर्टिकल में बताए जाने वाले अधिकांश इंवर्टर की क्षमता 15 Kva है। जिन पर आप 12 Kva लोड को आसानी से चला सकते हैं। 15 Kva का सोलर इंवर्टर 12 किलोवाट के लोड को चलाने पर आदर्श प्रदर्शन करता है। इसकी विश्वसनीयता एवं दक्षता यह सुनिश्चित करती है। उपभोक्ता अपनी आवश्यकता के अनुसार सिंगल फेज एवं थ्री-फेज इंवर्टर का प्रयोग कर सकते हैं। वर्तमान में शीर्ष इंवर्टर इस प्रकार हैं:

Bluebird BBS 15KM MPPT Solar Inverter

Bluebird का BBS 15 KM सोलर इंवर्टर MPPT (Maximum Power Point Tracking) के सोलर चार्ज कन्ट्रोलर के साथ बाजार में उपलब्ध है। इस इंवर्टर की लोडिंग क्षमता 15 Kva है। यह 12 किलोवाट के लोड को अच्छे से संचालित कर सकता है। यह इंवर्टर 1 किलोवाट से 5 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल से जोड़ा जा सकता है। इस सोलर इंवर्टर पर लगे MPPT सोलर चार्ज कन्ट्रोलर की करंट रेटिंग 40 Amp है। इस इंवर्टर की बैटरी वोल्टेज रेटिंग 240 वोल्ट है। अर्थात इस इंवर्टर पर 12 वोल्ट की 20 बैटरियाँ लगानी होती है। इस इंवर्टर की कीमत लगभग 1,80,000 रुपये है।

Eapro 15000VA MPPT Solar Inverter

Eapro 15 Kva सोलर इंवर्टर पर 14 किलोवाट की क्षमता वाले सोलर पैनल को जोड़ा जा सकता है। यह आसानी से 12 किलोवाट के लोड को चला सकता है। क्योंकि यह अधिकतम 15 किलोवाट के लोड को चलाने में सक्षम है। इस सोलर इंवर्टर की Voc 510 वोल्ट है।

इस पर लगा हुआ सोलर चार्ज कन्ट्रोलर MPPT प्रकार का है जिस की करंट रेटिंग 80 Amp है। 3-फेज का यह इंवर्टर है। यह सोलर इंवर्टर 240 वोल्ट बैटरी वोल्टेज पर कार्य करता है। इस प्रकार के सोलर हाइब्रिड इंवर्टर 99.5% ट्रैकिंग दक्षता के साथ इनबिल्ट रियल टाइम क्लॉक के साथ MPPT का प्रयोग कर के Pure Sine wave आउटपुट प्रदान करते हैं। वर्तमान में इसकी कीमत लगभग 1,50,000 रुपये तक है।

UTL Alfa+ 15kVA Solar Inverter

UTL Alfa+ 15kVA Solar Inverter का प्रयोग सामान्यतः घरों, अस्पतालों, स्कूलों एवं औद्योगिक क्षेत्रों में किया जाता है। मुख्यतः यह एक PCU (Power Control Unit) है। यह सोलर इंवर्टर 15 किलोवाट के सोलर पैनल को सपोर्ट करता है। इस पर लगा हुआ सोलर चार्ज कन्ट्रोलर MPPT तकनीक से बना है। जिसकी करंट रेटिंग 60 Amp है। यह तीन मोड PCU मोड, स्मार्ट मोड एवं हाइब्रिड मोड में कार्य करता है। इस सोलर इंवर्टर का आउटपुट Pure Sine wave है। इस इंवर्टर की बैटरी वोल्टेज 240 वोल्ट है। UTL की आधिकारिक वेबसाइट upsinverter.com पर इसकी कीमत लगभग 1,54,000 रुपये है। निर्माता ब्रांड द्वारा इस पर 2 साल की वारंटी प्रदान की जाती है।

Electrower Viraj 15KVA 240V MPPT Solar Inverter

Electrower ब्रांड की Viraj सीरीज में 15 Kva का सोलर इंवर्टर है। यह सोलर इंवर्टर 15 किलोवाट तक के लोड को संचालित करने में सक्षम है। इसके द्वारा 12 किलोवाट के लोड को चलाया जा सकता है। इस सोलर इंवर्टर को 15 किलोवाट के सोलर पैनल से जोड़ा जाता है। यह सोलर इंवर्टर 240 वोल्ट पर कार्य करता है। इस इंवर्टर को Voc 360 वोल्ट से 600 वोल्ट तक है। इस पर MPPT प्रकार का सोलर चार्ज कन्ट्रोलर लगा होता है, जिसकी करंट रेटिंग 40 Amp है। Electrower Viraj 15KVA 240V MPPT Solar Inverter की कीमत लगभग 1,60,000 रुपये है।

FlinInfini 15KW-48V Solar Inverter

FlinInfini का 15KW-48V Solar Inverter 3 फेज इन-3 फेज आउट वाला सोलर इंवर्टर है। यह इंवर्टर 15 किलोवाट तक के लोड को चला सकता है। इस सोलर इंवर्टर पर MPPT तकनीक का सोलर चार्ज कन्ट्रोलर लगा होता है। यह सोलर इंवर्टर अधिकतम PV इनपुट DC में 22500 वाट को सपोर्ट करता है। यह ऑफ ग्रिड, ग्रिड टाई आदि मोड में कार्य करता है। इस इंवर्टर बैटरी से DC को AC में परिवर्तित करने की दक्षता 91% है। यह एक हाइब्रिड सोलर इंवर्टर है। इसकी कीमत लगभग 4,96,000 रुपये है।

निष्कर्ष

वर्तमान में बाजार में प्रतिदिन ही आधुनिक से आधुनिक तकनीक के सोलर इंवर्टर लांच हो रहे हैं। ऐसे सोलर इंवर्टर ऊर्जा के क्षेत्र में पूरी तरह से परिवर्तन लाने में सक्षम है। उपभोक्ता अपनी आवश्यकता के अनुसार उपयुक्त क्षमता का सोलर इंवर्टर प्रयोग स्थापित कर सकते हैं। 12 किलोवाट के सोलर इंवर्टर का प्रयोग उपभोक्ता आवासों में, व्यवसायिक क्षेत्र में, खेतों में सिंचाई उपकरणों आदि को संचालित करने में कर सकते हैं।

यदि उपभोक्ता को आओनी आवश्यकता के लोड की जानकारी हो तो वह आसानी से अपने लिए इंवर्टर का चयन कर सकते हैं। सोलर सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए सभी उपकरणों का सही क्षमता का होना आवश्यक होता है। इस आर्टिकल से आप Best 12 Kva Solar Inverter Price 2024 की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एवं इंवर्टर का चयन कर सकते हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें