सोलर सब्सिडी के लिए कितना होना चाहिए सेंशन लोड, देखें पूरी डिटेल

सोलर पैनल इंस्टाल करने पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त किया जा सकता है, इसके लिए जरूरी है कि सेंशन लोड की सही जानकारी हो।

Published By News Desk

Published on

सोलर सब्सिडी के लिए कितना होना चाहिए सेंशन लोड, देखें पूरी डिटेल
सोलर सब्सिडी के लिए कितना होना चाहिए सेंशन लोड

सोलर एनर्जी (Solar Energy) का प्रयोग आज के समय में तेजी से बढ़ रहा है, इस ऊर्जा का प्रयोग कर के कई क्षेत्रों में कार्यों को करने में आसानी होती है। सोलर सिस्टम के द्वारा बिजली की जरूरतों को सोलर एनर्जी से पूरा कर सकते हैं। सेंशन लोड सोलर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए एक प्रमुख घटक होता है। इसकी सही जानकारी होने से आप यह आसानी से जान सकते हैं, कि आपको कितनी सब्सिडी प्राप्त होगी।

सोलर सब्सिडी के लिए कितना होना चाहिए सेंशन लोड

सोलर सब्सिडी का मुख्य लाभ केवल बिजली के घरेलू उपयोगकर्ताओं को प्राप्त होता है। घर में बिजली के प्रयोग से ही सेंशन लोड की जानकारी प्राप्त होती है, नागरिक द्वारा अपने घर में सेंशन लोड के कुल 90% पर ही सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। इसे आसानी से इस उदाहरण से समझ सकते हैं, यदि घर में बिजली का लोड 100 यूनिट है तो 90 यूनिट पर की ही सब्सिडी प्राप्त की जा सकती है, ऐसे में बिजली का सही प्रयोग भी होता है, और संबंधित विभागों को भी मदद मिलती है।

सरकार की सोलर सब्सिडी स्कीम

केंद्र सरकार द्वारा कई सालों से सोलर पैनल लगाने के लिए नागरिकों को अलग-अलग योजना के माध्यम से सब्सिडी प्रदान की जा रही है, इस साल पीएम मोदी द्वारा सूर्य घर योजना को जारी किया गया है। इस योजना के अंतर्गत नागरिकों के घरों में सोलर पैनल लगवाएं जा रहे हैं। इस योजना में 1kW से 10kW तक की क्षमता के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगवाने पर सब्सिडी प्राप्त की जा सकती है। साथ ही इस योजना में 300 यूनिट फ्री बिजली भी प्रदान की जाती है, सब्सिडी में दी जाने वाली राशि इस प्रकार है:-

  • 1kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम: 30 हजार रुपये
  • 2kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम: 60 हजार रुपये
  • 3kW से 10kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम: 78 हजार रुपये
SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

सोलर सब्सिडी योजना का आवेदन करने के लिए आप पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की आधिकारिक वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जबकि ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने के आप अपने पोस्ट ऑफिस में आवेदन कर सकते हैं।

यह भी देखें:Luminous 8kW सोलर सिस्टम इंस्टाल करने में होगा इतना खर्चा, बिल को करेगा जीरो

Luminous 8kW सोलर सिस्टम इंस्टाल करने में होगा इतना खर्चा, बिल को करेगा जीरो

सोलर सिस्टम की कीमत जानें

सोलर सिस्टम की कीमत सोलर सिस्टम की क्षमता पर निर्भर करता है, साथ ही उसमें प्रयोग किये जाने वाले उपकरण और सिस्टम का प्रकार भी कीमत का निर्धारण करता है। सब्सिडी का लाभ केवल ऑनग्रिड सोलर सिस्टम पर ही प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे सिस्टम में सोलर बैटरी का प्रयोग नहीं किया जाता है, इस सिस्टम में ग्रिड की बिजली का यूज ही यूजर करता है, और पैनल से बनने वाली बिजली को ग्रिड के साथ शेयर करता है, जिसे कैलकुलेट करने के लिए सिस्टम में नेट-मिटरिंग की जाती है।

1kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को बिना सब्सिडी के लगाने पर औसतन कुल खर्चा 60 से 70 हजार रुपये तक होता है, जबकि यदि इस पर सब्सिडी का लाभ यूजर प्राप्त कर ले तो इस सिस्टम को 30 से 40 हजार में आसानी से लगा सकता है।

यह भी देखें:बिना बैटरी के चलेगा ये 5kW सोलर सिस्टम, बिल को करें जीरो

बिना बैटरी के चलेगा ये 5kW सोलर सिस्टम, बिल को करें जीरो

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें