2kW सोलर सिस्टम बिना बैटरी के लगाने में होगा इतना खर्चा, अभी देखें

कम खर्चे में बिजली प्राप्त करने के लिए सोलर पैनल को ऑनग्रिड इंस्टाल कर सकते हैं, ऐसे सिस्टम में बैटरी का प्रयोग नहीं किया जाता है।

Published By News Desk

Published on

2kW सोलर सिस्टम बिना बैटरी के लगाने में होगा इतना खर्चा, अभी देखें
2kW सोलर सिस्टम बिना बैटरी

बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिल को कम करने के लिए 2kW सोलर सिस्टम बिना बैटरी के लगाया जा सकता है, इस प्रकार के सिस्टम को ऑनग्रिड सोलर सिस्टम कहा जाता है। ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में पैनल से जनरेट होने वाली बिजली को ग्रिड के साथ शेयर किया जाता है। शेयर होने वाली बिजली की गणना करने के लिए सिस्टम में नेट-मिटरिंग की जाती है।

2kW सोलर सिस्टम बिना बैटरी लगाएं

सोलर सिस्टम को लगाने से पहले घर में बिजली के लोड की जानकारी का होना जरूरी होता है, ऐसे में ही सही सोलर सिस्टम लगाया जा सकता है। अगर आपके घर में बिजली का लोड 10 यूनिट तक रहता है तो आप अपने घर में 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम इंस्टाल कर सकते हैं। इस सिस्टम में लगे 2kW पैनल से 10 यूनिट बिजली बनाई जा सकती है।

2kW सोलर सिस्टम बिना बैटरी लगाने का खर्चा

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लगाने पर:

  • 2kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल- 60 हजार रुपये
  • सोलर इंवर्टर- 15 हजार रुपये
  • अन्य खर्चा- 15 हजार रुपये
  • कुल खर्चा- 90 हजार रुपये
SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लगाने पर:

यह भी देखें:अब यूज करें सोलर फैन, एक चार्ज में चलाएं 18 घंटे, पूरी डिटेल देखें

अब यूज करें सोलर फैन, एक चार्ज में चलाएं 18 घंटे, पूरी डिटेल देखें

  • 2kW मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल- 70 हजार रुपये
  • सोलर इंवर्टर- 20 हजार रुपये
  • अन्य खर्चा- 15 हजार रुपये
  • कुल खर्चा- 1.05 लाख रुपये

2kW सोलर सिस्टम बिना बैटरी लगाने पर सब्सिडी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस साल पीएम सूर्य घर योजना को लांच किया गया है, इस योजना में 1kW से 10kW तक के सोलर पैनल को ऑनग्रिड लगाने पर सब्सिडी प्रदान की जाती है। 2KW के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने पर 60 हजार रुपये की सब्सिडी आप प्राप्त कर सकते हैं। और सोलर सिस्टम को कम खर्चे में लगा सकते हैं। इसके लिए आपको DISCOM में रजिस्टर्ड वेंडर से सोलर उपकरण खरीदने होते हैं।

सोलर सिस्टम में सोलर पैनल सोलर एनर्जी से बिजली को DC करंट के रूप में बनाते हैं, इस DC को AC में बदलने के लिए ही सिस्टम में सोलर इंवर्टर लगाया जाता है। सोलर इंवर्टर में PWM या MPPT तकनीक के सोलर चार्ज कंट्रोलर लगे रहते हैं, जो बिजली को कंट्रोल कर सिस्टम को सुरक्षित बना सकते हैं।

यह भी देखें:हैवल्स 3kW सोलर सिस्टम लगाने में होगा इतना खर्चा, पूरी जानकारी देखें

हैवल्स 3kW सोलर सिस्टम लगाने में होगा इतना खर्चा, पूरी जानकारी देखें

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें