Waaree 5Kw सोलर सिस्टम की कीमत देखें

वारी इनर्जीज लिमिटेड के सोलर सिस्टम को स्थापित कर एक अच्छे सोलर सिस्टम की स्थापना की जा सकती है। जिसका लाभ लंबे समय तक प्राप्त किया जा सकता है।

Published By News Desk

Published on

जैसे-जैसे समय बढ़ रहा है, वैसे ही बिजली की आवश्यकताएं भी प्रतिदिन बहुत तेजी से बढ़ रही हैं, बिजली के बढ़ते लोड के साथ ही उपभोक्ताओं को भारी बिजली का बिल प्राप्त हो रहा है। बिजली के बिल को कम करने का सबसे अच्छा समाधान नवीकरणीय ऊर्जाओं का प्रयोग करना है, जिसके लिए सोलर सिस्टम को स्थापित किया जा सकता है। सोलर सिस्टम के द्वारा जहां उपभोक्ताओं को अनेक लाभ प्राप्त होते हैं, वहीं दूसरी ओर इसका सबसे बड़ा लाभ पर्यावरण को होता है। क्योंकि सोलर सिस्टम में प्रयोग होने वाले उपकरण पर्यावरण के अनुकूल ही बिजली का उत्पादन करते हैं। तो चलिए देखते है Waaree 5Kw सोलर सिस्टम (Waaree 5Kw Solar System) लगाने में कुल कितना खर्च होगा।

Waaree 5Kw सोलर सिस्टम लगाने में होने वाले पूरे खर्चे को कैलकुलेट करें
Waaree 5Kw सोलर सिस्टम

यह भी देखें: वारी इनर्जीज लिमिटेड के 3 किलोवाट सोलर सिस्टम को लगाने का खर्चा जानें

Waaree Energies Ltd. भारत की अग्रणी सोलर उपकरण उत्पादन कंपनियों में से एक है। जिसके उपकरणों का प्रयोग कर आप एक कुशल सोलर सिस्टम स्थापित कर सकते हैं। 5 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम को आप ऐसे स्थान में स्थापित कर सकते हैं जहां प्रतिदिन बिजली का लोड लगभग 25 यूनिट तक रहता है। 5 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल के द्वारा 25 यूनिट तक बिजली का उत्पादन प्रतिदिन किया जा सकता है। सोलर सिस्टम को स्थापित करने में होने वाला कुल खर्चा उपभोक्ता द्वारा लगाए गए सोलर उपकरण के प्रकार एवं बजट पर निर्भर करता है।

Waaree 5Kw सोलर सिस्टम लगाने का कुल खर्चा

किसी भी क्षमता के सोलर सिस्टम में होने वाला कुल खर्च ऑनग्रिड एवं ऑफग्रिड के आधार पर अलग-अलग हो सकता है। इन दोनों ही प्रकार के सोलर सिस्टम की जानकारी एवं इनमें होने वाले खर्चे की जानकारी इस प्रकार है:-

Waaree 5 Kw ऑनग्रिड सोलर सिस्टम

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को इलेक्ट्रिक ग्रिड के साथ शेयर किया जाता है। उपभोक्ता के सोलर सिस्टम से शेयर होने वाली बिजली की गणना करने के लिए सिस्टम में नेट मीटर का प्रयोग किया जाता है। इस प्रकार के सोलर सिस्टम में पावर बैकअप नहीं किया जा सकता है। ऐसे सोलर सिस्टम को कम बिजली कटौती वाले स्थानों के लिए कुशल माना जाता है, इस से आप बिजली के बिल को कम करने के साथ ही आर्थिक लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। इस सोलर सिस्टम में प्रयोग होने वाले उपकरण एवं उनकी औसतन कीमत इस प्रकार है:-

  • Waaree 5 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल की कीमत (335 वाट के 15 पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल)- 1,30,000 रुपये
  • WAAREE 5kW Single Phase Solar On Grid Inverter की कीमत- 45,000 रुपये
  • अन्य खर्च (नेट-मीटर, वायर, पैनल स्टैन्ड आदि)- 30,000 रुपये
  • कुल खर्चा- 2,05,000 रुपये

Waaree 5 Kw ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम

ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम को ऐसे स्थानों के लिए उपयुक्त कहा जाता है जहां बिजली की बहुत अधिक कटौती होती है। इस सोलर सिस्टम में सोलर पैनल से बनने वाली बिजली (दिष्ट धारा DC) को संग्रहीत कर के रखा जाता है। जिस बिजली को उपयोगकर्ता अपनी आवश्यकता के अनुसार प्रयोग कर सकता है। यह सोलर सिस्टम पावर बैकअप रखने के लिए ही जाना जाता है। इसमें सोलर पैनल, इंवर्टर के साथ सोलर बैटरियों का प्रयोग भी किया जाता है। इस सोलर सिस्टम के लिए वारी के कॉम्बो पैकेज की कीमत लगभग 5,63,000 रुपये है। कॉम्बो ऑफग्रिड सोलर सिस्टम में प्रयोग होने वाले उपकरण इस प्रकार हैं:- Waaree 5 Kw ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम

  • Waaree 5 किलोवाट क्षमता के मोनो पर्क सोलर पैनल (540 वाट के 9 पैनल)
  • Waaree 48 V / 5 KVA Inverter
  • 48V / 200 AH WAAREE ESS Lithium Ion Battery

इस प्रकार उपर्युक्त सोलर सिस्टम में होने वाले कुल औसतन खर्चे की जानकारी आप देख सकते हैं, इस खर्चे में स्थापना शुल्क को नहीं जोड़ा गया है। सोलर सिस्टम में प्रयोग होने वाले वारी के उपकरणों की जानकारी आगे विस्तार से दी गई है।

यह भी देखें:क्या घर पर लगे सोलर पैनल से बिजली का खर्चा बिल्कुल खत्म हो जाता है? यहाँ जानें

क्या घर पर लगे सोलर पैनल से बिजली का खर्चा बिल्कुल खत्म हो जाता है? यहाँ जानें

Waaree के 5 Kw क्षमता के सोलर पैनल

सोलर पैनल को सोलर सिस्टम का सबसे महत्वपूर्ण उपकरण कहा जाता है। क्योंकि इनके द्वारा ही सूर्य से प्राप्त होने वाली ऊर्जा को अवशोषित कर के बिजली में परिवर्तित किया जाता है। Waaree द्वारा पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनो PERC (passivation emitter rear contact cell), BIPV (Building-integrated photovoltaics), बाइफेशियल एवं फ्लेक्सिबल प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण एवं विक्रय किया जाता है। एक सामान्य सोलर सिस्टम को स्थापित करने पर आप पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग कर सकते हैं। एडवांस सोलर सिस्टम में आप मोनो PERC या बाइफेशियल सोलर पैनल का प्रयोग कर सकते हैं। 5 किलोवाट के सोलर पैनल से जुड़ी सामान्य जानकारी इस प्रकार है:- Waaree के 5 Kw क्षमता के सोलर पैनल

  • 5 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम में यदि आप 335 वाट के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग करते हैं, तो इसमें कुल 15 सोलर पैनल को स्थापित कर सकते हैं। इनमें से प्रत्येक सोलर पैनल की कीमत वारी की आधिकारिक वेबसाइट पर 8,543 रुपये है। इस प्रकार के सोलर पैनल पर निर्माता कंपनी द्वारा 10 साल की प्रोडक्ट वारंटी एवं 25 साल की कार्य प्रदर्शन वारंटी प्रदान की गई है।
  • 5 किलोवाट सोलर सिस्टम में यदि आप मोनो पर्क सोलर सिस्टम का प्रयोग करते हैं तो आप इसमें 540 वाट के 9 सोलर पैनल का प्रयोग कर सकते हैं। इनमें से प्रत्येक सोलर पैनल की कीमत लगभग 12,849 रुपये है। वारी द्वारा इस प्रकार के सोलर पैनल पर 12 वर्ष की प्रोडक्ट वारंटी एवं 27 वर्ष की कार्य प्रदर्शन वारंटी दी जाती है।
  • यदि आप बाइफेशियल सोलर पैनल का प्रयोग कर एडवांस सोलर सिस्टम स्थापित करना चाहते हैं तो आप वारी के 550 वाट के 9 सोलर पैनल का प्रयोग कर सकते हैं। इनमें प्रत्येक की कीमत लगभग 13,099 रुपये है। इन सोलर पैनल पर Waaree द्वारा 12 वर्ष को प्रोडक्ट वारंटी एवं 30 वर्ष की कार्य प्रदर्शन वारंटी प्रदान की जाती है।

Waaree 5kw सोलर सिस्टम में इंवर्टर

किसी भी क्षमता के सोलर सिस्टम में इंवर्टर द्वारा सोलर पैनल से प्राप्त होने वाली बिजली को DC से AC में बदला जाता है। क्योंकि अधिकांश विद्युत उपकरण AC के द्वारा ही संचालित होते हैं। सामान्यतः सोलर इंवर्टर PWM (Pulse Width Modulation) एवं MPPT (Maximum Power Point Tracking) तकनीक में उपलब्ध होते हैं। ऑनग्रिड सोलर सिस्टम एवं ऑनग्रिड सोलर सिस्टम के अनुसार अलग-अलग प्रकार के सोलर पैनल का प्रयोग किया जाता है। जो इस प्रकार होते हैं:-

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp
  • WAAREE 5kW Single Phase Solar On Grid Inverter– इस सोलर इंवर्टर की कीमत लगभग 44,800 रुपये है। इस पर वारी द्वारा 5 वर्ष की वारंटी उपभोक्ता को प्रदान की जाती है। यह सोलर इंवर्टर बहुत सी आधुनिक सुविधाओं के साथ उपलब्ध रहता है। WAAREE 5kW Single Phase Solar On Grid Inverter
  • Waaree 48 V/ 5 KVA Off Grid Inverter– इस सोलर इंवर्टर पर निर्माता ब्रांड द्वारा 12 महीने की वारंटी दी जाती है। इस सोलर इंवर्टर जमा की गई ऊर्जा को घर के लिए उपयोग करने योग्य बिजली में बदलने का कार्य करता है।

Waaree 5kw सोलर सिस्टम में बैटरी

Waaree द्वारा एडवांस तकनीक की लिथियम आयन बैटरी का निर्माण किया जाता है। यह बैटरी अन्य सोलर बैटरियों से अधिक शक्तिशाली होती है। सोलर बैटरी का प्रयोग सोलर सिस्टम में ऊर्जा के भंडारण के लिए किया जाता है। नागरिक अपनी बिजली की आवश्यकताओं के अनुसार इनका प्रयोग कर सकता है। Waaree द्वारा निर्मित की जाने वाली अलग-अलग क्षमता की सोलर बैटरियों की कीमत इस प्रकार हैं, इनमें से अधिकांश सोलर बैटरियों का प्रयोग सोलर स्ट्रीट लाइट में किया जाता है:-

  • 12.8V/100Ah (1280Wh) की कीमत 35,236 रुपये है। इस पर 5 वर्ष की वारंटी प्रदान की गई है।
  • 12.8V/120Ah की कीमत लगभग 40,468 रुपये है। इस पर 5 वर्ष की वारंटी प्रदान की जाती है।
  • 48V / 200 AH WAAREE ESS Lithium Ion Battery की कीमत लगभग 2 लाख रुपये है।

सोलर सिस्टम में होने वाला अन्य खर्च

किसी भी प्रकार के सोलर सिस्टम में मुख्य उपकरणों के अलावा भी अन्य छोटे उपकरणों का प्रयोग किया जाता है। इन उपकरणों के द्वारा सोलर सिस्टम में लगे मुख्य उपकरणों को सुरक्षा प्रदान की जाती है, साथ ही सोलर सिस्टम में कनेक्शन को स्थापित किया जाता है। सोलर सिस्टम में पैनल स्टैन्ड, वायर, ACDB/DCDB बॉक्स, नेट-मीटर (ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में) आदि का प्रयोग किया जाता है। इन सभी उपकरणों की कीमत लगभग 30,000 रुपये तक हो सकती है। सोलर सिस्टम को स्थापित करने वाले एक्सपर्ट कर्मियों का भुगतान शुल्क उपभोक्ता के स्थान के अनुसार अलग-अलग हो सकता है। इसलिए इसे हमारे द्वारा बताए गए खर्च में इसे नहीं जोड़ा गया है।

निष्कर्ष

Waaree Energies Ltd. भारत में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में एक प्रसिद्ध एवं विश्वसनीय ब्रांड है, जिसके सोलर उपकरण अपनी कार्य क्षमता के लिए जाने जाते हैं। एवं लंबे समय तक आप उनके द्वारा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सोलर सिस्टम के उपयोगकर्ता बिजली बिल में छूट प्राप्त करते हैं, और फ्री बिजली का प्रयोग करते हैं। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक जीवाश्म ईंधन की निर्भरता को खत्म कर नवीकरणीय ऊर्जा का प्रयोग किया जाए, जिस से हरित भविष्य की ओर बढ़ा जा सकता है। Waaree 5Kw सोलर सिस्टम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप यहाँ क्लिक कर आधिकारिक वेबसाइट में जा सकते हैं।

यह भी देखें:क्यों सोलर सिस्टम आपके घर और बिज़नेस के लिए है फ़ायदेमंद? जान लें अभी

क्यों सोलर सिस्टम आपके घर और बिज़नेस के लिए है फ़ायदेमंद? जान लें अभी

2 thoughts on “Waaree 5Kw सोलर सिस्टम की कीमत देखें”

  1. Thanks for describing in detail
    What I understand 5KW will cost 20,5000 Rs
    But I want to know about Subsidy, installation (free?),office paperwork.service and maintenance?
    Thanks

    Reply

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें