सोलर कंपनी के IPO पर निवेशकों की नजर, 1280 रुपये का फायदा दिखा रहा है GMP

सोलर कंपनी Waaree Renewable Energies का आईपीओ 21 अक्टूबर को खुल रहा है, ऐसे में अब निवेशकों का ध्यान इस शेयर पर रह सकता है।

Published By News Desk

Published on

सोलर कंपनी के IPO पर निवेशकों की नजर, 1280 रुपये का फायदा दिखा रहा है GMP
सोलर कंपनी के IPO पर निवेशकों की नजर

वारी एनर्जीज (WAAREE Energies) देश में सोलर उपकरणों के लिए जाने जाना वाला एक प्रसिद्ध सोलर कंपनी है। इनके द्वारा बनाए गए सोलर उपकरण कुशल कार्य प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। वारी एनर्जीज का आईपीओ इस महीने 21 अक्टूबर को खिल रहा है, ऐसे में निवेशकों का ध्यान सोलर कंपनी के IPO पर रहेगा। कंपनी में निवेश करने वाले निवेशक अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

सोलर कंपनी के IPO पर निवेशकों की नजर

देश में सोलर उपकरणों की प्रसिद्ध कंपनी वारी एनर्जीज का IPO 21 अक्टूबर को खुलेगा, यह आईपीओ 23 अक्टूबर तक खुला रहेगा, इस IPO में कंपनी के शेयर की कीमत 1503 रुपये है। वारी एनर्जीज का शेयर 28 अक्टूबर को BSE एवं NSE पर लिस्ट हो जाएगा। इस सोलर कंपनी के IPO के लांच होने से पहले ही इसने ग्रे मार्केट में धमाल मचा दिया है, कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 85% से अधिक के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

DRHP (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रास्पेक्टस) के अनुसार सोलर कंपनी के IPO में 36,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जा सकते हैं, इस IPO में जमा होने वाली राशि से कंपनी द्वारा ऑडिशा में 6GW के इंगोट वेफ़र, सोलर पैनल एवं सोलर सेल के निर्माण का प्लांट स्थापित किया जाएगा। साथ ही कंपनी के कारपोरेट उद्देश्यों के लिए भी आईपीओ के अन्य भाग का प्रयोग किया जाएगा।

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर 1280 पर पहुंचा शेयर

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

वारी के शेयर GMP पर 1280 रुपये में ट्रेड कर रहे हैं, एवं सोलर कंपनी के IPO में यह प्राइस 1503 रुपये है। ग्रे मार्केट प्रीमियम के अनुसार यह शेयर बाजार में 2783 रुपये में लिस्ट हो सकते हैं। जिससे आप सीधा यह समझ सकते हैं कि इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को लिस्टिंग के दिन ही 85% का तगड़ा फायदा हो सकता है।

यह भी देखें:आखिर सोलर पैनल लगाने पर कितनी सब्सिडी सच में मिलती है? यहाँ जानें

आखिर सोलर पैनल लगाने पर कितनी सब्सिडी सच में मिलती है? यहाँ जानें

वारी एनर्जीज द्वारा जारी किए गए पब्लिक इश्यू का कुल साइज़ 4321.44 करोड़ रुपये बताया गया है, इस इश्यू के लिए लीड मैनेजर्स के लिए एक्सिस कैपिटल, जेफ़रीज इंडिया, IIFL सिक्योरिटीज, नोमुरा फाइनेंशियल एडवायजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया), ITI कैपिटल, इंटेन्सिव फिक्सल सर्विसेज एवं SBI कैपिटल मार्केट हैं।

126 शेयरों पर लगाएगी बोली रिटेल इन्वेस्टर्स

सोलर कंपनी के IPO में रिटेल इन्वेस्टर्स कम से कम 1 लॉट एवं अधिकतम 14 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। वारी कंपनी के आईपीओ के एक लॉट में 9 शेयर है, जबकि 14 लॉट में कुल 126 शेयर हैं। ऐसे में यदि कोई निवेशक 14 लॉट में इन्वेस्ट करना चाहता है तो उसे 1,89,378 रुपये का निवेश करना होगा।

वारी एनर्जीज की सामान्य जानकारी

वारी एनर्जीज लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1990 में हुई थी, इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है। यह सोलर कंपनी देश की टॉप सोलर कंपनियों में से एक है। इनके द्वारा देश के कई राज्यों में सोलर प्रोजेक्ट स्थापित किए गए हैं। इस कंपनी की सोलर इंस्टाल्ड क्षमता 12GW है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp
यह भी देखें:अब यूज करें सोलर फैन, एक चार्ज में चलाएं 18 घंटे, पूरी डिटेल देखें

अब यूज करें सोलर फैन, एक चार्ज में चलाएं 18 घंटे, पूरी डिटेल देखें

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें