कौन है सबसे बेस्ट सोलर पैनल, Topcon या बाइफेशियल, यहाँ जानें

आज के समय में टॉप क्वालिटी और टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल बाजार में आ गए हैं, जिन्हें लगाकर आप आसानी से बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

Published By News Desk

Published on

कौन है सबसे बेस्ट सोलर पैनल, Topcon या बाइफेशियल, यहाँ जानें
Topcon या बाइफेशियल

आज के समय में बाजार में अनेक आधुनिक तकनीक के सोलर पैनल देखे जा सकते हैं, इनमें बाइफेशियल और Topcon प्रमुख सोलर पैनल हैं। ये सोलर पैनल उच्च जनरेशन क्षमता और किफायती कीमत के कारण ही ज्यादा फेमस हैं। बाइफेशियल सोलर पैनल अपनी दक्षता एवं बेहतरीन कार्य प्रदर्शन के लिए बाजार में अग्रणी हैं। Topcon सोलर पैनल एक आधुनिक तकनीक हैं, इनमें कई फीचर्स प्रदान किए गए हैं। ऐसे में Topcon या बाइफेशियल में से बेस्ट सोलर पैनल को आप खरीद सकते हैं।

Topcon या बाइफेशियल कौन है बेस्ट?

सोलर पैनल को इंस्टाल कर के आप बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं, सोलर पैनल सौर ऊर्जा से बिजली को जनरेट करने का काम करते हैं। इनके लगाने के बाद यूजर को अनेक प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं, साथ ही सोलर पैनल के द्वारा प्रदूषण मुक्त बिजली बनाई जाती है। बाइफेशियल और Topcon दोनों ही सोलर पैनल की एडवांस टेक्नोलॉजी हैं। इन सोलर पैनल को लगाने के बाद यूजर को अनेक फायदे होते हैं।

बायफेशियल टेक्नोलॉजी

बायफेशियल पैनल ने सौर ऊर्जा क्षेत्र में प्रमुखता हासिल की है। इनमें 550 वाट के सोलर पैनल का प्रयोग आप कर सकते हैं। इन पैनल की लंबाई 2 मीटर और चौड़ाई 1 मीटर होती है। इन पैनल की एफिशिएंसी 21% के आसपास है, आज के समय में अधिक दक्षता के बाइफेशियल सोलर पैनल बाजार में उपलब्ध हो गए हैं। बायफेशियल पैनल के P-टाइप सेल के कारण निर्माता ब्रांड द्वारा इन पर 25 से 27 साल की वारंटी दी जाती है।

Topcon टेक्नोलॉजी

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

Topcon सोलर पैनल की एफिशिएंसी और प्रदर्शन में और भी सुधार हो रहा है। इस नई तकनीक की दक्षता 22.3% तक है, जो बाइफेशियल टेक्नोलॉजी के पैनल से 1.2% अधिक है। इसके अलावा टॉप कॉन पैनल्स N-टाइप सेल का उपयोग किया गया है, जिससे इनकी वारंटी 30 साल तक बढ़ जाती है। Topcon पैनल कम डिग्रेडेशन दर (वार्षिक 1%) के कारण अधिक समय तक बेहतर प्रदर्शन करते हैं।

यह भी देखें:मात्र 3500 रुपये में खरीदें सोलर पैनल, इंवर्टर और बैटरी, लगाएं घर पर बढ़िया सोलर सिस्टम

मात्र 3500 रुपये में खरीदें सोलर पैनल, इंवर्टर और बैटरी, लगाएं घर पर बढ़िया सोलर सिस्टम

Topcon या बाइफेशियल के बीच तुलना

  • एफिशिएंसी: Topcon पैनल्स की दक्षता 22.3% है, जबकि बाइफेशियल पैनल की दक्षता 21% है। दक्षता के मामले में Topcon अधिक बिजली जनरेट करते हैं।
  • लंबी वारंटी: Topcon पैनल पर निर्माता ब्रांड द्वारा 30 साल की वारंटी दी जाती है, जो बायफेशियल पैनल से 3 से 5 साल अधिक है। इसका मतलब है कि आपको लंबे समय तक अधिक सुरक्षा और कम निवेश की आवश्यकता होती है।
  • डिग्रेडेशन: बायफेशियल पैनल की वार्षिक डिग्रेडेशन दर 2% है, जबकि Topcon पैनल की 1% दर है। इससे लंबे समय तक बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित होता है।
  • वाट शक्ति: समान आकार में Topcon पैनल अधिक वॉट प्रदान करते हैं, जिससे अधिक ऊर्जा उत्पादन होता है।
  • DCR पैनल्स: Topcon टेक्नोलॉजी में भी DCR पैनल उपलब्ध हो गए हैं, जिससे सब्सिडी के लाभ मिल सकते हैं।
  • कीमत: बाइफेशियल सोलर पैनल की कीमत Topcon सोलर पैनल से कम रहती है।

आने वाले समय में बाजारों में और अधिक आधुनिक तकनीक के सोलर पैनल आएंगे, और इन सोलर पैनल की तकनीक को भी विकसित किया जाएगा। Topcon तकनीक के सोलर पैनल के फीचर्स उन्हें बाइफेशियल सोलर पैनल से बेस्ट बनाते हैं। कीमत के आधार पर आप बाइफेशियल सोलर पैनल का चयन कर सकते हैं। सोलर पैनल लगाने के बाद आपको कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं।

सोलर पैनल द्वारा बिजली जनरेट कर के आप अपनी बिजली की जरूरतों को सौर ऊर्जा से पूरा कर सकते हैं, ऐसे में ग्रिड बिजली की निर्भरता कम होती है, जिससे बिजली बिल को कम किया जा सकता है। उपभोक्ता अपनी बिजली की जरूरत एवं बजट के अनुसार सोलर पैनल का चयन कर सकते हैं।

यह भी देखें:बड़े सोलर सिस्टम में करें यूटीएल Zeta Hybrid Solar PCU यूज, पूरी डिटेल देखें

बड़े सोलर सिस्टम में करें यूटीएल Zeta Hybrid Solar PCU यूज, पूरी डिटेल देखें

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें