2 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत सब्सिडी के साथ ये रही

2 किलोवाट सोलर सिस्टम कितने में लगेगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस कंपनी का सोलर सिस्टम खरीद रहे हैं या ऑफ ग्रिड और ऑन ग्रिड का भी इसमें हिसाब रहता हैं, तो चलिए जानते हैं।

Published By SOLAR DUKAN

Published on

2 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत सब्सिडी के साथ ये रही
2 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत सब्सिडी के साथ ये रही

सोलर सिस्टम विद्युत उत्पादन का एक अच्छा स्रोत है। घर की सामान्य विद्युत की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आप अपने घर की छत पर 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवा सकते हो जिसके लिए आपको 200 वर्ग मीटर जगह की आवश्यकता होगी। 2 kW का सोलर सिस्टम एक छोटे परिवार की बिजली की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है।

जिन परिवारों का बिजली का बिल 100 से 250 यूनिट प्रति माह का आता है उन परिवारों के लिए 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाना एक अच्छा निर्णय है। 2kW का सोलर सिस्टम एक दिन में 8-10 यूनिट बिजली का उत्पादन करता है। तो चलिए जानते है 2 किलोवाट सोलर सिस्टम बैटरी और सब्सिडी के साथ कितने का आएगा:

2 किलोवाट सोलर सिस्टम

2 किलोवाट यानि 2000 वाट का सोलर सिस्टम लगवाने के लिए आपने अपने अनुसार मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल या पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लगवा सकते हो। दोनों ही पैनल घर में लगवाने के लिए एक अच्छे विकल्प है। आप 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने के लिए 250 वाट के 8 पैनल भी ले सकते हो या 335 वाट के 6 पैनल लगवा सकते हो।

आप अपने घर के क्षेत्रफल के अनुसार पैनल का चयन कर सकते हो। 2kW सोलर सिस्टम के लिए आपको 150Ah की 2 बैटरी की आवश्यकता होगी। नयी बैटरी खरीदने पर आपको 5 साल की वारंटी भी मिलेगी।

प्राइस बैटरी और सब्सिडी के साथ

2 किलोवाट सोलर सिस्टम का प्राइस मुख्यतः इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस कंपनी का सोलर सिस्टम खरीदते हो। अलग-अलग कंपनी के सोलर पैनल, बैटरी, की कीमत अलग-अलग होती है। पूरा सोलर सिस्टम सोलर पैनल, बैटरी, इन्वर्टर और पैनल ढांचे से मिलकर बनता है। और बाजार में इन सभी की कीमत क्वालिटी पर निर्भर करती है।

यहाँ हम आपको 2kW का ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम प्लांट लगाने में कितने खर्चा आएगी इसकी पूरी जानकारी दे रहे है

सोलर पैनल 250W या 335W
पैनल की संख्या 250W के 8 पैनल या 335W के 6 पैनल
सोलर इन्वर्टर 3KVA
सोलर बैटरी 150AH की 2 बैटरी
DC केबल 20 मीटर
AC केबल 20 मीटर
क्षेत्रफल 200 वर्ग मीटर
सोलर एक्सेसरीज अर्थिंग किट, क्रिम्पिंग टूल, लाइटिंग अरेस्टर
कुल खर्च 1,20,000 से 1,50,000

2kW सोलर सिस्टम का खर्च हमने आपको बता दिया है लेकिन कंपनी के अनुसार खर्च में थोड़ा बदलाव आ सकता है यहाँ हमने आपको केवल आप अनुमान के अनुसार खर्च बताया है। इसमें आपके सोलर पैनल का इंस्टालेशन चार्ज भी शामिल होगा। आपको पूरे सिस्टम की 5 साल की वारंटी दी जाएगी लेकिन सोलर पैनल की 25 साल की वारंटी दी जाएगी।

ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई सब्सिडी नहीं दी जाती है

ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने पर मिलेगी सब्सिडी

ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में इन्वर्टर और सोलर पैनल का इस्तेमाल किया जाता है इनमें बैटरी का इस्तेमाल नहीं किया जाता। इसलिए ये आपको ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की तुलना में थोड़ा सस्ता भी पड़ता है और केवल इसमें ही सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाती है।

सब्सिडी केवल उनको दी जाएगी जो सोलर सिस्टम को अपने घरेलू उपयोग के लिए लगायेगे। केंद्र सरकार द्वारा 1 से 3 वाट के सोलर सिस्टम पर 14588 प्रति किलोवाट के ज्यादा सब्सिडी मिलेगी जबकि 4 से 10 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर 7294 रुपए प्रति किलोवाट के अनुसार सब्सिडी मिलेगी। यह सब्सिडी 3 महीने के भीतर आपके अकाउंट में आ जाएगी। राज्यों के अनुसार सब्सिडी राशि में थोड़ा उतार चढ़ाव हो सकता है।

2 किलोवाट सोलर सिस्टम

2kW का सोलर सिस्टम लगवाने के लिए आपको सोलर पैनल, इन्वर्टर और बैटरी की जरूरत होगी। जिनके प्राइस हम आपको विस्तृत रूप से बताने जा रहे है:

सोलर पैनल 4 प्रकार के होते है

पॉली पैनल

ये सबसे पुरानी तकनीक के पैनल है और ये सबसे सस्ते भी होते है। ये आपको 30 रुपए प्रति वाट के अनुसार मिल जाएंगे यानी 2000W के सोलर पैनल आपको 60000 रुपए तक में मिल जाएंगे। ये एक दिन में 8-9 यूनिट तक जनरेट कर सकते है

मोनो पैनल

मोनो पैनल पॉली से लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के पैनल है। ये आपको 32 से 35 रुपए प्रति वाट मिल जाएगा। यानी 2000W की कीमत हुई 70000 रुपए। यह आपको एक दिन में पॉली पैनल के मुक़ाबले ज्यादा बिजली उत्पाद करके देगा यानी एक दिन में 9 से 10 यूनिट तक जनरेट करके देगा।

हाफ कट पैनल

यदि आप पॉली और मोनो पैनल नहीं खरीदना चाहते तो आपके लिए हाफ कट पैनल एक अच्छा विकल्प है। हाफ कट पैनल की कीमत आपको 35-38 रुपए प्रति वाट पड़ेगी यानी 2000W के लिए 76000 रुपए आपको देने पड़ेंगे। एक दिन में ये 10-12 यूनिट बिजली का उत्पादन करते है।

बाइफिसिअल पैनल

Biphyseal सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी का पैनल माना जाता है। ये एक दिन में 6 यूनिट प्रति किलोवाट के हिसाब से बिजली उत्पादन करता है। यानी 2kW पर 12 यूनिट बिजली उत्पन्न होगी। ये आपको 45 रुपए प्रति वाट के पड़ते है अर्थात 2KW के लिए आपको 90000 रुपए देने होंगे।

इन्वर्टर

MPPT टेक्नोलॉजी वाले इन्वर्टर पर आपको 30% ज्यादा आउटपुट देखने को मिलेगा। 2kW सोलर सिस्टम लगवाने के लिए आप लुमिनियस का 2kv सोलर इन्वर्टर प्रो भी खरीद सके है इसकी कीमत 15000 तक पड़ेगी या फिर आप Epro कंपनी का 3500va का इन्वर्टर खरीद सकते हो इसकी कीमत आपको 20-22 हज़ार रुपए पड़ेगी।

बैटरी

2kW सोलर सिस्टम लगवाने के लिए आपको 24V की बैटरी की आवश्यकता होगी। आप 150AH की 2 बैटरी लगवा सकते हो क्योंकि 150AH की एक बैटरी 12V की होती है। 2 बैटरी की कीमत आपको 30000 रुपए पड़ेगी।

स्ट्रक्चर

स्ट्रक्चर की कीमत आपको 5 रुपए प्रति वाट पड़ जाएगी। यानी 2000kW के लिए आपको 10000 रुपए खर्च करने होंगे। जिसके साथ आपको अन्य भी एक्सेसरीज की जरूरत होगी जिसका खर्चा लगभग आप 2000 रुपए मान सकते है और लेबर चार्ज भी 2000 तक होगा।

कुल मिला कर देखा जाये तो आपको एक अच्छा 2kW का सोलर सिस्टम लगवाने के लिए 1,40,000 से 1,60,000 रुपए तक खर्च करना होगा।

2kW सोलर सिस्टम लगवाने पर मिलेगी सब्सिडी

ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में इन्वर्टर और सोलर पैनल का इस्तेमाल किया जाता है इनमें बैटरी का इस्तेमाल नहीं किया जाता। इसलिए ये आपको ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की तुलना में थोड़ा सस्ता भी पड़ता है और केवल इसमें ही सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाती है।

सब्सिडी केवल उनको दी जाएगी जो सोलर सिस्टम को अपने घरेलू उपयोग के लिए लगायेंगे। केंद्र सरकार द्वारा 1 से 3 वाट के सोलर सिस्टम पर 14588 प्रति किलोवाट की सब्सिडी मिलेगी जबकि 4 से 10 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर 7294 रुपए प्रति किलोवाट के अनुसार सब्सिडी मिलेगी। यह सब्सिडी 3 महीने के भीतर आपके अकाउंट में आ जाएगी। राज्यों के अनुसार सब्सिडी राशि में थोड़ा उतार चढ़ाव हो सकता है।

2 किलोवाट सोलर सिस्टम से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

2kW के सोलर सिस्टम पर क्या-क्या चल सकता है ?

2kW के सोलर सिस्टम में घरेलू सबमसर्बिल पम्प, पंखे, टीवी, लैपटाॅप, फ्रिज, चार्जर जैसे उपकरणों को आसानी से चलाया जा सकता है। 

एक अच्छा 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने में लगभग कितना खर्च आएगा ?

एक अच्छा 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने में लगभग 1,60,000 तक का खर्चा आएगा।

एक दिन में 2000W का सोलर सिस्टम कितने यूनिट बिजली बनाता है ?

एक दिन में 2000W का सोलर सिस्टम लगभग 8 से 12 यूनिट तक बिजली बनाता है और यह उत्पाद आपके पैनल की क्वालिटी पर निर्भर करती है।

2 किलोवाट का सोलर सिस्टम प्लांट लगाने के लिए कितनी बैटरी की आवश्यकता होगी ?

2 किलोवाट का सोलर सिस्टम प्लांट लगाने के लिए 150AH की 2 बैटरियो की आवश्यकता होगी।

सरकार की तरफ से किन सोलर सिस्टम पर सब्सिडी मिलेगी ?

सरकार की तरफ से केवल ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम पर ही सब्सिडी मिलेगी।

3kW तक का सोलर सिस्टम लगवाने पर कितने परसेंट सब्सिडी मिलेगी ?

3kW तक का सोलर सिस्टम लगवाने पर 40% तक सब्सिडी मिलेगी।

अन्य लेख भी देखें:

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें