यूपी-एमपी इस सोलर प्रोजेक्ट पर दोनों कर रहे हैं काम, 2.75 रुपये में मिलेगी अब बिजली

सोलर एनर्जी के प्रयोग से आम नागरिकों को लाभ प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा सोलर प्रोजेक्ट किए जा रहे हैं। ऐसे में नागरिकों को सस्ते में बिजली का लाभ प्राप्त होगा।

Published By News Desk

Published on

यूपी-एमपी इस सोलर प्रोजेक्ट पर दोनों कर रहे हैं काम, 2.75 रुपये में मिलेगी अब बिजली
यूपी-एमपी सोलर प्रोजेक्ट

उत्तर प्रदेश एवं माध्यम प्रदेश सरकार द्वारा संयुक्त रूप से एमपी के 5 जिलों में सोलर प्रोजेक्ट (Solar Project) को स्थापित किया जाएगा। ऐसे में राज्य के आम नागरिकों और किसानों को कम कीमत में बिजली प्राप्त हो सकती है। दोनों राज्यों द्वारा मिलकर 8000 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट को निर्मित किया जाता है। सोलर एनर्जी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के पावर प्लांट को स्थापित किया जा रहा है, जिसका लाभ नागरिकों को आसानी से प्राप्त होगा।

यूपी-एमपी में अब मिलेगी सोलर पैनल से बिजली

मध्य प्रदेश के धार, आगर, शिवपुरी, सागर और मुरैना में यू[ई-एमपी सरकार द्वारा संयुक्त रूप से सोलर पावर प्लांट को स्थापित किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए दोनों ही राज्य सरकारों ने स्वीकृति दे दी है। यह सोलर पावर प्रोजेक्ट PPP (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर कार्य करेगा। इस पावर प्रोजेक्ट को बनाने के लिए प्राइवेट कंपनी द्वारा 40 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

8 हजार मेगावाट का बड़ा सोलर प्रोजेक्ट

एमपी के 5 जिलों में लगाए जाने वाले इस पावर प्रोजेक्ट की क्षमता 8 हजार मेगावाट है, इसे स्थापित करने के लिए 160 वर्ग किलोमीटर जमीन की जरूरत पड़ेगी। इस प्रोजेक्ट के लग जाने के बाद दोनों ही राज्यों के नागरिकों को बिजली का लाभ प्रदान किया जाएगा। वर्ष 2026 तक यह सोलर प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो सकता है। इस प्रोजेक्ट के बन जाने से कोयले से निर्मित होने वाली बिजली के प्रयोग को कम किया जाएगा।

यूपी-एमपी में कैसे मिलेगी बिजली

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

दोनों सरकारों द्वारा बनाए जाने वाले इस सोलर प्रोजेक्ट से बनने वाली बिजली का लाभ अप्रैल से सितंबर तक उत्तर प्रदेश को प्राप्त होगा, जबकि अक्टूबर से मार्च तक इस बिजली का लाभ मध्य प्रदेश के नागरिकों को प्राप्त होगा। इस प्रोजेक्ट से हर साल 10 हजार करोड़ रुपये की बिजली की बचत की जा सकती है। प्रोजेक्ट से आम नागरिकों को 2.75 रुपये प्रति यूनिट की कीमत से बिजली प्राप्त होगी।

यह भी देखें:माइक्रोटेक 8kW सोलर सिस्टम से करें बिजली की जरूरतों को पूरा, देखें खर्चा

माइक्रोटेक 8kW सोलर सिस्टम से करें बिजली की जरूरतों को पूरा, देखें खर्चा

सोलर प्रोजेक्ट का लाभ

दोनों ही राज्यों में मुख्य रूप से किसानों को इस प्रोजेक्ट का लाभ प्राप्त होगा, वे इस प्रोजेक्ट से प्राप्त होने वाली बिजली का प्रयोग सिंचाई एवं अन्य कृषि कार्यों के लिए कर सकते हैं, इसमें उन्हें बिजली 6 रुपये की जगह 2.75 रुपये पर यूनिट में प्राप्त होगी। इस प्रकार के पावर प्रोजेक्ट बनने से देश में भी नवीकरणीय ऊर्जा की क्षमता को बढ़ाया जाएगा।

सौर ऊर्जा के प्रयोग से लंबे समय तक बिजली का लाभ प्राप्त किया जा सकता है, राज्य सरकारों द्वारा इस प्रकार के सोलर प्रोजेक्ट को स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों और किसानों को कम कीमत में बिजली प्रदान करना और पर्यावरण को स्वच्छ और संरक्षित रखना है। सोलर प्रोजेक्ट के बन जाने से जीवाश्म ईंधन के प्रयोग की कम किया जा सकता है, जिससे प्रदूषण की मात्रा में भी कमी लाई जा सकती है।

यह भी देखें:अब बिना बैटरी के चलाएं सोलर सिस्टम, लंबे समय तक मिलेगी फ्री बिजली

अब बिना बैटरी के चलाएं सोलर सिस्टम, लंबे समय तक मिलेगी फ्री बिजली

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें