ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजी – Luminous Power Technologies

Published By SOLAR DUKAN

Published on

भारत की प्रसिद्ध पावर कंपनियों में से एक ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजी विद्युत ऊर्जा सम्बन्धी अनेक उत्पादों का विनिर्माण एवं विक्रय करती है। यह सौर ऊर्जा से सम्बंधित सभी उत्पादों का निर्माण करती है। भारत की ल्यूमिनस कंपनी के उत्पाद विश्व के 36 से अधिक देशों में निर्यात किये जाते हैं। ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजी (Luminous Power Technologies) द्वारा सौर ऊर्जा के प्रयोग के लिए सोलर पैनल, सोलर चार्ज कंट्रोलर, सोलर इन्वर्टर का निर्माण किया जाता है। वर्ष 2010 में Luminous Power Technologies ने सचिन तेंदुलकर को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया एवं वर्ष 2018 में अपने एक नए ब्रांड का एम्बेसडर विराट कोहली को बनाया है।

ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजी
ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजी

भारत में सौर ऊर्जा से बिजली उत्पन्न करने के लिए बहुत सी कंपनियों द्वारा उपकरण लांच किये जाते हैं। देश में शीर्ष सोलर कंपनियों की जानकारी के लिए आप यहां क्लिक करके जान सकते हैं।

ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजी

ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजी की स्थापना वर्ष 1988 में हुई। इसका मुख्यालय गुरुग्राम (हरियाणा) में स्थित है। इसकी वर्तमान चीफ एक्सक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) प्रीति बजाज हैं। वर्ष 2011-12, 2014-15 एवं 2016 में ल्यूमिनस को ग्लोबल सुपर ब्रांड से सम्मानित किया गया। कंपनी की कुल 7 विनिर्माण इकाइयां (Manufacturing Units) हैं। भारत में इसके 28 सेल्स ऑफिस हैं।

ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजी के प्रोडक्ट

यह कंपनी पावर एवं सोलर समाधान से सम्बंधित उत्पादों का निर्माण एवं विक्रय करती है। भारत में ल्यूमिनस के बहुत से उत्पाद उपलब्ध हैं। इनके द्वारा बनाये जाने वाले उत्पादों की जानकारी इस प्रकार हैं:

ल्यूमिनस पावर सोलुशन

Luminous Power Technologies पावर समाधान के लिए नीचे दी गयी सारणी के सभी उत्पादों का निर्माण करती है:

बैटरी/मॉडल का नाम होम इन्वर्टर उच्च क्षमता के इन्वर्टर
invertlastLi-ON SeriesOptimus HKVA
Red ChargeIcon SeriesiCruze
Shakti ChargeZelio SeriesCruze
Neo ChargeOptimus SeriesPower Pro
Power ChargeEco Watt Rapid
Eco ChargeShakti Charge Inverter
Life MaxEco Charge Neo
Ultra chargeEco Volt Neo

ल्यूमिनस सोलर सोलुशन

Luminous Power Technologies सौर समाधान से सम्बंधित सोलर पैनल (Solar Panel), सोलर बैटरी (Solar Battery), सोलर चार्ज कंट्रोलर (Solar Charge Controller), सोलर इन्वर्टर (Solar Inverter) आदि का निर्माण करती है। इनके द्वारा बनाये गए सोलर उत्पादों को बाजार से या ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से खरीदा जा सकता है। इन उत्पादों की सहायता से उपभोक्ता पर्यावरण के अनुकूल बिजली प्राप्त करता है एवं साथ ही वह बिजली के बिल को काम कर सकता है।

ल्यूमिनस सोलर पैनल

Luminous Power Technologies मुख्य रूप से दो प्रकार के सोलर पैनलों का निर्माण करती है। इसके द्वारा पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल (Polycrystalline Solar Panel) एवं मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल (Mono PERC Half Cut Solar Panel) का निर्माण किया जाता है जो इस प्रकार हैं: ल्यूमिनस सोलर पैनल के प्रकार

मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनलपॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल
445w/24v40w/12v
540w/24v80w/12v
550w/24v105w/12v
165w/12v
170w/12v
335w/24v

उपर्युक्त सोलर पैनलों पर उपभोक्ता को 25 वर्ष की वारंटी प्रदान की जाती है। पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की दक्षता 17% होती है एवं मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल की दक्षता 20% तक होती है।

यदि आप ल्यूमिनस सोलर पैनल का प्रयोग अपने घर में सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रयोग करना चाहते हैं तो भारत में ल्यूमिनस सोलर पैनल की कीमत इस लेख में पढ़ें।

ल्यूमिनस सोलर बैटरी

सोलर बैटरी (Solar Batteries) का प्रयोग सौर ऊर्जा से प्राप्त विद्युत धारा DC को जमा करने में किया जाता है। यह ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम एवं हाइब्रिड सोलर सिस्टम में प्रयोग की जाती है। ल्यूमिनस सोलर बैटरी उच्च ताप पर भी अच्छा प्रदर्शन करती है। इन्हें लम्बे समय तक प्रयोग किया जा सकता है। यह ट्यूबलर टेक्नोलॉजी के माध्यम से बनाई जाती हैं। Luminous की सोलर बैटरियां: ल्यूमिनस सोलर बैटरी

L Series Solar Batteries H Series Solar Batteries
40ah-LPT1240L40ah-LPT1240H
150ah-LPTT12150L100ah-LPTT12100H
180ah-LPTT12180L135ah-LPTT12135H
200ah-LPTT12200L200ah-LPTT12200H

ल्यूमिनस सोलर चार्ज कंट्रोलर/रेट्रोफिट्स

सोलर चार्ज कंट्रोलर(Solar Charge Controller) सोलर सिस्टम का एक अभिन्न अंग है। सोलर कंट्रोलरों की सहायता से सोलर पैनलों में होने वाली हीटिंग की समस्या कम हो जाती है। ल्यूमिनस द्वारा बनाये जाने वाले सोलर चार्ज कंट्रोलर/रेट्रोफिट्स मुख्यतः इस प्रकार हैं: ल्यूमिनस सोलर चार्ज कंट्रोलर/रेट्रोफिट्स

  • Shine Retrofits SRS
  • Solar Charge Controller SC

ल्यूमिनस सोलर इन्वर्टर

सोलर इन्वर्टर (Solar Inverter) का मुख्य कार्य सौर ऊर्जा से प्राप्त दिष्ट धारा DC को प्रत्यावर्ती धारा AC में परिवर्तित करना है। यह घरेलू एवं व्यवसायिक दोनों ही क्षेत्रों में काम आते हैं। Luminous Power Technologies द्वारा निर्मित इनवर्टरों की शृंखला इस प्रकार हैं: ल्यूमिनस सोलर इन्वर्टर क्या है

  • NXG Series
  • NXG PRO
  • NXT+ Series
  • NXI Grid Tie Inverter (1kw-5kw)
  • Solarverter Pro (2kva-5kva)
  • Solarverter Series
  • Hybrid TX Series

ल्यूमिनस सोलर सिस्टम पैकेज

घरों या व्यवसायिक क्षेत्रों में सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए Luminous Power Technologies Pvt. Ltd. द्वारा सोलर सिस्टम पैकेज भी प्रदान किया जाता है। इसमें आप सोलर सिस्टम में प्रयोग होने वाले सभी उपकरणों को प्राप्त कर सकते हैं। इनके द्वारा चार प्रकार के पैकेज प्रदान किये जाते हैं:

  • PWM बैटरी के साथ सोलर सिस्टम (ऑफग्रिड सोलर सिस्टम) पैकेज
  • MPPT बैटरी के साथ ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम पैकेज
  • ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम पैकेज (On-Brid Solar System)
  • हाइब्रिड सोलर सिस्टम पैकेज (Hybrid Solar System)

ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजी से सम्बंधित प्रश्न एवं उत्तर

ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजी का मुख्यालय कहाँ है एवं इसके सीईओ कौन हैं?

ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजी का मुख्यालय गुरुग्राम हरियाणा में है एवं इसके सीईओ प्रीति बजाज जी हैं।

Luminous Power Technologies Pvt. Ltd. कौन से सौर उपकरणों का निर्माण करती है?

Luminous Power Technologies Pvt. Ltd. सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर, सोलर चार्ज कंट्रोलर एवं बैटरियों का निर्माण करती है।

Luminous 540w/24v मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल की कीमत कितनी है?

Luminous 540w/24v मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल की कीमत 42 हजार रूपये है।

ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजी के ब्रांड एम्बेसडर कौन हैं?

ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजी के ब्रांड एम्बेसडर सचिन तेंदुलकर हैं।

ल्यूमिनस की L सीरीज में उपलब्ध 200 Ah की बैटरी की कीमत कितनी है?

ल्यूमिनस की L सीरीज में उपलब्ध 200 Ah की बैटरी की कीमत 29,200 रूपये है।

ल्यूमिनस सोलर इन्वर्टर की NXG सीरीज की कीमत कितनी है?

ल्यूमिनस सोलर इन्वर्टर की NXG सीरीज की कीमत 7000 रूपये से शुरू है एवं इस सीरीज के इन्वर्टर की अधिकतम कीमत 25 हजार रूपये है।

हेल्पलाइन

Luminous Power Technologies सम्बंधित सहायता के लिए 1800-103-3039 पर कॉल या [email protected] पर मेल करें। ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजी के प्रोडक्ट्स की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट- www.luminousindia.com को देख सकते हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें