Loom 10W सोलर पैनल, आसानी से करें अब मोबाइल चार्ज

बाजार में अब ऐसे में सोलर पैनल उपलब्ध हो गए हैं जिनका प्रयोग कर के मोबाइल चार्ज कर सकते हैं, ऐसे सोलर पैनल कम कीमत में उपलब्ध रहते हैं।

Published By News Desk

Published on

Loom 10W सोलर पैनल, आसानी से करें अब मोबाइल चार्ज
Loom 10W सोलर पैनल

आज के समय में सोलर पैनल का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है, छोटे से प्रयोग से लेकर बड़े-बड़े प्लांट तक में सोलर पैनल का उपयोग देखा जा सकता है। सोलर पैनल की इस बढ़ती लोकप्रियता का कारण इससे होने वाले अनेक लाभ हैं। घरों में बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए अधिक क्षमता के सोलर सिस्टम को लगाया जाता है। मोबाइल चार्ज करने के लिए Loom 10W सोलर पैनल (Loom 10W Solar Panel) का प्रयोग कर सकते हैं।

Loom 10W सोलर पैनल

Loom Solar भारत में सोलर उपकरणों का निर्माण करने वाला एक प्रसिद्ध ब्रांड है, इनके द्वारा कई प्रकार के सोलर उत्पादों का निर्माण किया जाता है। इस ब्रांड के सोलर पैनल कुशल कार्य प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। अब इस कंपनी द्वारा मोबाइल चार्जिंग करने के उद्देश्य से Loom 10W सोलर पैनल को लांच किया है। इस पैनल से 7Ah (7000mAh) की छोटी बैटरी को आसानी से चार्ज किया जा सकता है।

Loom 10W सोलर पैनल पालीक्रिस्टलाइन तकनीक में उपलब्ध रहता है, इस तकनीक के सोलर पैनल उचित धूप प्राप्त होने पर बिजली का उत्पादन तेजी से करते हैं। इस पैनल को आसानी से ऑनलाइन माध्यम से खरीदा जा सकता है, ऐसे में यह कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

Loom 10W सोलर पैनल का प्रयोग कहाँ-कहाँ कर सकते हैं?

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

यह एक मल्टीपर्पज सोलर पैनल है, इसका वजन भी कम रहता है, ऐसे में इन्हें उपभोक्ता आसानी से अपने साथ ले जा सकते हैं। इस प्रकार के पैनल से जनरेट होने वाली बिजली से बैटरी को चार्ज किया जा सकता है। पैनल का प्रयोग घर में, यात्राओं में, नाव, कारवां आदि में किया जा सकता है। छोटे उपकरणों को इस पैनल से बनने वाली बिजली के माध्यम से चलाया जा सकता है।

यह भी देखें:WAAREE 4kW Solar System को घर में इंस्टाल करें, यहाँ जानें कीमत

WAAREE 4kW Solar System को घर में इंस्टाल करें, यहाँ जानें कीमत

Loom 10W सोलर पैनल का तकनीकी विवरण

कारक विवरण
प्रकार पॉलीक्रिस्टलाइन
आउटपुट पावर 10W
ऑपरेटिंग वोल्टेज 12V
VmP 16.85V
VOC 20.9V
शॉर्ट सर्किट करंट 0.65Amp
सेल की संख्या 36

ऐसे खरीदें Loom 10W Solar Panel

इस सोलर पैनल को लूम सोलर के शॉपिंग पोर्टल के माध्यम से आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं, ऐसे में कंपनी के शॉपिंग पोर्टल से इस पैनल को मात्र 1 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। यदि आप इसे EMI पर खरीदना चाहते हैं तो आप 91 रुपये प्रति माह भुगतान कर सकते हैं। ऑर्डर करने के बाद यह एक अच्छी पैकिंग के साथ में आपको प्रदान किया जाता है। इस पैनल का वजन 1 किलोग्राम रहता है।

सोलर पैनल पर वारंटी

लूम सोलर द्वारा बनाए गए इस सोलर पैनल पर कंपनी द्वारा 5 साल की प्रोडक्ट वारंटी प्रदान की जाती है, इस वारंटी में यदि सोलर पैनल में किसी प्रकार का मैन्युफैक्चरिंग डिफ़ेक्ट आता है, तो उसे ठीक किया जाता है। इसी पैनल पर 25 साल की प्रोडक्ट वारंटी भी प्रदान की जाती है। ऐसे में इस सोलर पैनल को खरीदकर लंबे समय तक लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

यह भी देखें:UTL 1kVA Solar System Combo | Price, Backup, Warranty, Charging Time

UTL 1kVA Solar System Combo | Price, Backup, Warranty, Charging Time

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें