भारत में बेस्ट सोलर पैनल की पूरी जानकारी देखें, कौन सा है पावरफुल?

बाजार में कई आधुनिक तकनीक के सोलर पैनल उपलब्ध रहते हैं, इन सोलर पैनल का प्रयोग कर के लंबे समय तक बिजली का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

Published By News Desk

Published on

भारत में बेस्ट सोलर पैनल की पूरी जानकारी देखें, कौन सा है पावरफुल?
भारत में बेस्ट सोलर पैनल

भारत में बेस्ट सोलर पैनल (Best Solar Panel in India) बाजारों में उपलब्ध हैं, जो आधुनिक तकनीक से बने हुए हैं। इन पैनल से अधिक बिजली का उत्पादन उच्च दक्षता के साथ में किया जा सकता है। बिजली की जरूरतें हर दिन ही बढ़ रही हैं, साथ ही यूजर को भारी बिजली का बिल प्राप्त होता है। ऐसे में बिजली की जरूरतों को पूरा करने और बिल को भी कम करने के लिए सोलर पैनल का प्रयोग किया जाता है।

भारत में बेस्ट सोलर पैनल

भारत सोलर एनर्जी का एक बहुत बड़ा बाजार है, यहाँ कई प्रकार के बेस्ट सोलर पैनल उपलब्ध रहते हैं, इन पैनल का प्रयोग कर के घर में बढ़िया सोलर सिस्टम लगाया जा सकता है।

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल

इस प्रकार के पैनल नीले रंग से पहचाने जाते हैं, इनकी बिजली उत्पादन की दक्षता लगभग 13-17% तक होती है। इन पैनल की कीमत भी कम होती है, इसलिए इनका प्रयोग अधिक सिस्टम में होता है।

मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

ये सोलर पैनल डार्क ब्ल्यू और काले रंग के होते हैं, इन पैनल की दक्षता 18-20% तक होती है, इन सोलर पैनल की कीमत अधिक रहती है। लेकिन ये सोलर पैनल ज्यादा दक्षता के साथ बिजली का उत्पादन भी करते हैं।

हाफ कट सोलर पैनल

इन सोलर पैनल में लगे सोलर सेल को मशीन में आधा काटा जाता है, ऐसे में कम पावर लॉस होता है। ये पैनल कम रोशनी में भी बढ़िया से काम करते हैं। इन पैनल की दक्षता 21-22% तक रहती है। ये पैनल 650 से 700 वाट की क्षमता में भी उपलब्ध रहते हैं।

बायफेशियल सोलर पैनल

ये सोलर पैनल दोनों ओर से बिजली का उत्पादन करते हैं, ऐसे में अन्य सोलर पैनल से ये 30% तक अधिक बिजली बनाते हैं। इन सोलर पैनल की दक्षता 22-23% तक रहती है। ऐसे सोलर पैनल से घर में कुशल सोलर सिस्टम को लगाया जा सकता है।

यह भी देखें:पतंजलि 1kW ऑफग्रिड सोलर सिस्टम से करें बिजली की जरूरतों को पूरा, यहाँ जाने पूरी डिटेल्स

पतंजलि 1kW ऑफग्रिड सोलर सिस्टम से करें बिजली की जरूरतों को पूरा, यहाँ जाने पूरी डिटेल्स

टॉपकॉन सोलर पैनल

यह सोलर पैनल की एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी हैं, इनकी दक्षता 23% तक रहती है। ऐसे सोलर पैनल का डिग्रेडेशन भी कम होता है। इन सोलर पैनल पर 30 साल तक की वारंटी ग्राहकों को दी जाती है।

फ्लेक्सिबल सोलर पैनल

ये पैनल कहीं भी लगाए जा सकते हैं, इन पैनल पर कम वारंटी दी जाती है, ऐसे पैनल का कमजोर होते हैं, फिर भी इन पैनल की कीमत अधिक रहती है, क्योंकि इनका प्रयोग सभी क्षेत्रों में किया जा सकता है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

BIPVऔर ऑल ब्लैक सोलर पैनल

BIPV (Building Integrated Photovoltaic) पैनल का प्रयोग बिल्डिंग में लगने वाले ग्लास में किया जाता है, ये ही बिजली जनरेट करते हैं। इस प्रकार के पैनल बढ़िया डिजाइन के साथ में रहते हैं। ऑल ब्लैक पैनल में सब कुछ ब्लैक होता है। इन पैनल की दक्षता थोड़ी कम रहती है।

सोलर पैनल खरीदें समय ध्यान दें

  • BIS और LMS सर्टिफिकेट
  • पैनल की दक्षता और सुरक्षा मानक
  • N-Type सोलर पैनल P-Type की तुलना में बेहतर होते हैं।

बाजार में विश्वसनीय ब्रांड के बेस्ट सोलर पैनल को खरीदना चाहिए, जो लंबे समय तक वारंटी देते हैं।

यह भी देखें:Flexible Solar Panels: दीवार पर फ़ोटो लगेंगे यह सोलर पैनल, क्या है खासियत, जानें

Flexible Solar Panels: दीवार पर फ़ोटो लगेंगे यह सोलर पैनल, क्या है खासियत, जानें

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें