टाटा सोलर सिस्टम को लगाएं 60% सब्सिडी के साथ, बिजली होगी सस्ती

सोलर एनर्जी का लाभ प्राप्त कर सोलर पैनल से अपनी बिजली की सभी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं, एवं बिल को कम कर सकते हैं।

Published By News Desk

Published on

टाटा सोलर सिस्टम को लगाएं 60% सब्सिडी के साथ, बिजली होगी सस्ती
टाटा सोलर सिस्टम

सोलर पैनल का प्रयोग आज के समय में तेजी से बढ़ रहा है, सरकार द्वारा भी नागरिकों को सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है, ऐसे में कम कीमत में बढ़िया सोलर पैनल लगा सकते हैं। टाटा सोलर सिस्टम (TATA Solar System) को कम खर्चे में लगाकर आप अपने घर में बिजली की सभी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। ये उपकरण बिजली बिल को कम करने में भी यूजर की मदद करते हैं।

टाटा सोलर सिस्टम करें इंस्टाल

भारत में सोलर एनर्जी के माध्यम से बिजली उत्पादन करने की प्रचुर संभावनाएं हैं, ऐसे में आम नागरिकों को भी सोलर पैनल लगाने के लिए प्रेरित करने का काम सरकार की सब्सिडी योजना करती है। देश में सोलर उपकरणों का निर्माण करने वाले कई ब्रांड हैं, इनमें से टाटा पावर सोलर प्रसिद्ध एवं विश्वसनीय ब्रांड है। टाटा सोलर सिस्टम में आधुनिक तकनीक के सोलर पैनल को स्थापी कर सकते हैं, ऐसे सोलर पैनल कुशल प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं।

घर में सोलर पैनल लगाने से पहले बिजली के लोड की सही जानकारी को प्राप्त करना चाहिए, बिजली के खपत की जानकारी को बिजली के बिल एवं इलेक्ट्रिक मीटर से आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। बिजली के लोड को दैनिक आधार पर कैलकुलेट किया जाता है, इस प्रकार सही क्षमता के सोलर पैनल को लगा सकते हैं, यदि आपके घर में बिजली का लोड 15 यूनिट तक रहता है तो ऐसे में 3kW सोलर सिस्टम को लगा सकते हैं।

3kW ऑनग्रिड टाटा सोलर सिस्टम

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल एवं सोलर इंवर्टर मुख्य उपकरण होते हैं, ऐसे सिस्टम को कम बिजली कटौती वाले स्थानों के लिए बेस्ट माना जाता है। इस सिस्टम में सोलर पैनल से जनरेट होने वाली बिजली को ग्रिड के साथ शेयर किया जाता है। एवं ग्रिड से प्राप्त होने वाली बिजली का प्रयोग ही यूजर द्वारा किया जाता है। सिस्टम और ग्रिड के बीच शेयर होने वाली बिजली की गणना के लिए नेट मिटरिंग की जाती है।

यह भी देखें:WAAREE 6kW सोलर सिस्टम लगाएं कम दाम में, डिटेल जानें

WAAREE 6kW सोलर सिस्टम लगाएं कम दाम में, डिटेल जानें

3kW ऑनग्रिड टाटा सोलर सिस्टम पर सब्सिडी

ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी का आवेदन कर सकते हैं। इस प्रकार के सोलर सिस्टम को लगाने के लिए इस साल पीएम सूर्यघर योजना द्वारा सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इस योजना के माध्यम से 300 यूनिट फ्री बिजली भी यूजर को प्रदान की जाती है। घरों में सोलर सिस्टम लगाने पर सब्सिडी प्रदान की जाती है। 3kW ऑनग्रिड टाटा सोलर सिस्टम पर सब्सिडी पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त की जा सकती है।

टाटा सोलर सिस्टम का कुल खर्चा

टाटा के सोलर उपकरण अन्य कंपनी के उपकरणों की तुलना में महंगे होते हैं, लेकिन ये अन्य कंपनी की तुलना में ज्यादा पावरफुल आउटपुट प्रदान करते हैं। 3kW क्षमता के सोलर सिस्टम को लगाने में कुल खर्चा लगभग 1.60 लाख रुपये तक हो सकता है। इस पर लगभग 60% सब्सिडी प्राप्त कर इसे 90 हजार रुपये तक में लगा सकते हैं।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp
यह भी देखें:Flexible Solar Panels: दीवार पर फ़ोटो लगेंगे यह सोलर पैनल, क्या है खासियत, जानें

Flexible Solar Panels: दीवार पर फ़ोटो लगेंगे यह सोलर पैनल, क्या है खासियत, जानें

0 thoughts on “टाटा सोलर सिस्टम को लगाएं 60% सब्सिडी के साथ, बिजली होगी सस्ती”

  1. Hello! I know this is kinda off topic however I’d figured I’d ask. Would you be interested in trading links or maybe guest authoring a blog post or vice-versa? My blog addresses a lot of the same topics as yours and I feel we could greatly benefit from each other. If you might be interested feel free to shoot me an e-mail. I look forward to hearing from you! Great blog by the way!

    Reply

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें